Web  hindi.cri.cn
जापान में जल व खाद्य पदार्थ रेडियोधर्मी संदूषण से प्रभावित हुए
2011-03-24 11:15:38

जापान में जल,दूध, सब्जियां ,और अन्य कृषि व पशु आधारित खाद्य पदार्थों की रेडियोधर्मी संदूषण से प्रभवित होने की आशंका बनी हुई है। जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान ने नागरियों को फुकुशिमा-केन के द्वारा उत्पादित की गई सब्जियां को खाने से मना करने का आदेश दिया है।

परमाणु बिजली संयंत्र के रेडियोधर्मी संदूषण से पानी व खाद्य सुरक्षा के लिए पैदा हुए खतरे के अलावा लोगों का जीवन भी इस से प्रभावित हुआ है।

जापान के शिक्षा, संस्कृति, खेल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 23 तारीख को यह सूचना प्रकाशित की कि जापान में कुल 13 क्षेत्रों के जलक्षेत्रों में रेडियोधर्मी पदार्थ होने की आशंका है। इसके अलावा,फुकुशिमा-कान द्वारा उत्पादित 11 प्रकार की सब्जियों में रेडियोधर्मी पदार्थ की मात्रा का स्तर अधिक पाया गया है। जापान प्रधानमंत्री नाओतो कान ने वहां के पालक, गोभी और अन्य पत्तेदार सब्जियां को खाने से मना करने का आदेश दिया है।

साथ ही दूसरे देश व क्षेत्र भी जापान से आयातित कृषि पदार्थों की सख्त जांच कर रहे हैं। कुछ ने जापान से खाद्य के आयात पर रोक लगा दी है। अमरीकी अधिकारी ने 22 तारीख को कहा ,वे रेडियोधर्मी संदूषण से प्रभावित जापान के फुकुशिमा-कान से दूध, डेयरी पदार्थ, ताजा फल व सब्जियों को आयात नहीं करेंगे। हालांकि सी-फ़ूड आदि भोजन भी अमेरिका के बाजार में नज़र आता है ,लेकिन इस की कड़ी विकिरण निगरानी की जा रही है।

कोरिया ने भी कहा कि उस ने जापान से दूषित भोजन आयात रोक दिया है। फ्रांस भी जापान से आयातित भोजन का कड़ा निरीक्षण कर रहा है।

अंजली

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040