Web  hindi.cri.cn
चीन पश्चिमी देशों की बहुदलीय व्यवस्था लोगू नहीं करेगा
2011-03-13 18:20:26

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा यानी अन पी सी की स्थाई समिति के अध्यक्ष वु पान क्वो ने हाल ही में अन पी सी के वार्षिक सम्मेलन को कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करते समय बल देकर कहा कि चीनी विशेषता वाली समाजवादी कानूनी व्यवस्था ने संविधान व कानूनों के तरीके से देश की बुनियादी व्यवस्था व कार्य निर्धारित किये ।चीन में पश्चिमी देशों की बहुदलीय व्यवस्था लागू नहीं होगी ।वु पान क्वो के भाषण से यह जाहिर है कि चीन चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाले बहुदलीय सहयोग व राजनीतिक सलाह मशविरा व्यवस्था और जन प्रतिनिधि सभा व्यवस्था पर कायम रहेगा ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पार्टी स्कूल के प्रोफेसर ल्यू चेन हुइ ने इस मुद्दे की चर्चा करते हुए कहा कि एक देश की राजनीतिक व्यवस्था व पार्टी व्यवस्था उस की वास्तविक राष्ट्रीय स्थिति से निर्धारित है ।उन्होंने कहा ,एक देश की राजनीतिक व्यवस्था उस के इतिहास व वास्तविक स्थिति और उस की जनता के चुनाव से निर्धारित की जानी चाहिए ।

वर्ष 1840 अफीम युद्ध के बाद चीनी पूंजीवादी ने पश्चिमी देशों की बहुदलीय राजनीति व संसद व्यवस्था लागू करने की कोशिश की ।लेकिन अंत में सब असफल रहे ।वर्ष 1921 में स्थापित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने माक्सवाद के बुनियादी सिद्धांतों और चीनी वास्तविक स्थितियों को जोडकर देश में लोकतांत्रिक अधिकार पूरा करने की व्यवस्था पायी ।चीन की राजनीतिक व्यवस्था चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली बहुदलीय सहयोग व राजनीतिक सलाहकार व्यवस्था है ।चीनी कम्युनिस्ट पार्टी सत्ताधारी पार्टी है और विभिन्न जनतांत्रिक दल राजनीति में हिस्सा लेते है ।चीन की जन प्रतिनिधि सभा व्यवस्था व्यापक चीनी जनता के समान हितों से मेल खाती है और चीनी जनता द्वारा लोकतांत्रिक अधिकार पूरा करने का महत्वपूर्ण माध्यम है ।

ल्यू चेन हुई ने कहा कि चीन की राजनीतिक व्यवस्था इतिहास का चुनाव है ।उन्होंने कहा ,चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली बहुदलीय सहयोग व्यवस्था चीनी इतिहास पर थोपा नहीं गया ।चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का सत्ताधारी स्थान इतिहास व जनता का चुनाव है ।

पिछले 30 सालों में चीन की औसत वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर 9 प्रतिशत से ऊपर रही , जिससे देश में 30 करोड़ से भी अधिक नागरिकों को गरीबी से छुटकारा मिला और 30 करोड से अधिक लोग शहरों व कस्बों में बसे हए ।

श्री ल्यू चिए हुइ ने टिप्पणी करते हुए कहा कि चाहे कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य या जनवादी पार्टियों के सदस्य या निर्दलीय लोग हैं, वे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में कानून के अनुसार कर्तव्य निभाते हैं और उन का मूल हित बराबर है।

श्री ल्यू चिए ह्वी ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी चीनी जनता के लिए सत्ता संभालती है। उस के द्वारा जारी की गईं अहम नीतियां व प्रस्ताव न सिर्फ चीन के वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक व सांस्कृतिक विकास की मांग बल्कि चीनी जनता के हित के अनुरूप है, जिससे मूलरूप में समाज की स्थिरता की रक्षा की जा सकती है। चीनी विशेषता वाली समाजवादी राजनीतिक व्यवस्था की श्रेष्ठता है कि आर्थिक विकास की भलाई व्यापक आम आदमियों तक फैलती है।

चीन को मानव जाति की राजनीतिक सभ्यता की उपलब्धियां सीखनी चाहिए, लेकिन पूरी तरह नहीं कॉपी करनी चाहिए । कुछेक विकासशील देशों ने अपनी स्थिति व विकास के स्तर की उपेक्षा अपने देश में पश्चिमी बहुदलीय प्रणाली और पार्टी प्रणाली का कार्यान्वयन किया , जिससे राजनीतिक अस्थिरता उत्पन्न हुई ।

इतिहास व वर्तमान स्थिति को देखा जाए ,तो चीन को राजनीति की ठीक दिशा पर कायम रखकर चीनी विशेषता वाले समाजवादी राजनीतिक रास्ते पर आगे बढाना चाहिए और मानव जाति की राजनीतिक सभ्यता, व्यवस्था की सभ्यता के विकास के लिए अपना योगदान देना चाहिए।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040