12 वीं पंचवर्षीय योजना से न सिर्फ़ चीन के भावी विकास की दिशा तय होगी, बल्कि विकासशील देशों व दुनिया के विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। पाकिस्तान में मैनेजमैंट साइंसेस लाहौर विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान के निदेशक, अंतरराष्ट्रीय मामलों पर विशेषज्ञ प्राध्यापक रसूल बख्श ने सीआरआई के उर्दू विभाग के संवाददाता को दिए साक्षात्कार में यह कहा।
रसूल ने कहा कि 12 वीं पंचवर्षीय योजना में चीन में मौजूदा समस्याओं को सुधारने की योजना बनायी गयी है और अगले पांच वर्षों में औसत वार्षिक आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य निश्चित किया गया है। अब चीन विश्व अर्थव्यवस्था के इंजन के रूप में जाना जाता है। चीन की अर्थव्यवस्था के स्थिर विकास से वैश्विक विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापक शक्ति के साथ बहुत चीनी उद्यमों ने विदेश जाकर विश्व के विभिन्न देशों में खासकर विकासशील देशों में निवेश किया है और स्थानीय निर्माण व विकास परियोजनाओं में हिस्सा लिया है। इन वर्षों में कई चीनी उद्यमों ने पाकिस्तान में निवेश करके उन्नत प्रौद्योगिकी, वैज्ञानिक प्रबंधन व उच्च गुणवत्ता शैली के जरिए पाकिस्तान में संबंधित उद्यमों के विकास को बढ़ावा दिया है और स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्रदान किया है। यह पाकिस्तान के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए एक सकारात्मक योगदान है।
(नीलम)