Web  hindi.cri.cn
चीन वृद्ध पेंशन व्यवस्था को बेहतर बनाने की कोशिश में
2011-03-09 15:33:42

इन दिनों पेइचिंग में हो रहे राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन के दौरान 8 मार्च को चीनी नागरिक मामला मंत्रालय ने संवाददाता सम्मेलन बुलाया, जिस में चीन में सामाजिक वृद्ध पेंशन व्यवस्था के तेज निर्माण और वृद्धावस्था में आवास व परवरिश जैसे सवालों पर प्रश्नों के उत्तर दिए गए। नागरिक मामला मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन संपूर्ण व बहुमुखी सामाजिक वृद्ध पेंशन व्यवस्था की स्थापना पूरा करेगा।

सूत्रों के अनुसार वर्तमान में चीन में विभिन्न प्रकार की पेंशन व वृद्ध सेवा संस्थाओं की संख्या 40 हजार है, जिन में कुल 31 लाख 20 हजार पलंग उपलब्ध हैं। इन संस्थाओं में कुल 23 लाख 65 हजार से ज्यादा वृद्धों, विकलांगों तथा अनाथों को सेवा प्रदान की जाती है। चीनी नागरिक मामला मंत्रालय के मंत्री श्री ली लिक्वो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन में वृद्ध पेंशन सेवा व्यवस्था अपना प्रायोगी दौर समाप्त कर देश भर में औपचारित रूप से स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहाः

सामाजिक पेंशन सेवा व्यवस्था की प्रायोगी स्थापना पहले के पांच प्रांतों से बढ़ा कर अब 12 प्रांतों में की जा रही है, वर्तमान की महंगाई की स्थिति में गरीब लोगों के बुनियादी जीविका की गारंटी के लिए देश के 7 प्रांतों में वयोवृद्ध लोगों को महंगाई भत्ता प्रदान करने की नीति लागू हो गयी है।

चीन में चिकित्सा व उपचार स्तर उन्नत होने के साथ साथ 1999 से चीन ने एक ऐसे समाज में कदम रखा है जहां जन संख्या का वृद्धीकरण होने लगा है। 2009 के अंत तक चीन में वृद्धों की जन संख्या 16 करोड़ 70 लाख तक पहुंची थी, जो विश्व के सभी देशों में सब से अधिक है। इन वृद्ध जन संख्या में अस्सी साल और इस से अधिक आयु वालों की संख्या एक करोड़ 89 लाख 90 हजार है और कर्म-शक्ति से वंचित वृद्धों की संख्या एक करोड़ 3 लाख 60 हजार है। संबंधित विभागों का अनुमान है कि 2015 तक चीन में वृद्धों की संख्या 21 करोड़ 50 लाख होगी, जो देश की कुल जन संख्या का 15 प्रतिशत भाग बनेगी।

वृद्धों की इतनी बड़ी संख्या होने के मुद्देनजर चीनी नागरिक मामला मंत्रालय के उप मंत्री श्री त्वो यु फे ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन एक अपेक्षाकृत संपूर्णा व बहुमुखी सामाजिक वृद्ध पेंशन व्यवस्था बनाएगा। उन्होंने कहाः

हम ने एक ऐसी सामाजिक वृद्ध सेवा व्यवस्था की पेशकल की है, जिस के तहत वृद्ध लोग बहुधा अपने परिवार में रहते हों, सामाजिक कम्युनिटी सहायता देती हो, वृद्ध सेवा संस्थाएं समर्थन देती हों, पूंजी व सेवा की गारंटी दी जाती हो, बुनियादी सेवा और विशेष सेवा साथ साथ प्रदान की जाती हो और सरकार के नेतृत्व में पूरा समाज उस में भाग लेता हो और समूची जनता इस की तवज्जी करती हो।

श्री त्वो यु फे ने इस पर बल देते हुए कहा कि परिवार में वृद्धावस्था बिताना चीन की परंपरागत प्रथा है, जिस से संतान वृद्धों की देखरेख का फर्ज निभा सकती है और वृद्धों को पारिवारिक मिलन का सुख भी प्राप्त हो सकता है। लेकिन वर्तमान काल में परिवार छोटे आकार में बदलने के कारण कम संतानों वाला परिवार इस काम में अपना असमर्थ महसूस करता है, इस समस्या के समाधान के लिए वृद्धों को सेवा देने का कुछ काम सामाजिक संस्थाओं को मुहैया किया जाना चाहिए। 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन सामाजिक कम्युनिटी में वृद्ध सेवा बढ़ाने में अधिक निवेश करेगा और बड़ी संख्या में ऐसी वृद्ध सेवा सदन कायम करेगा, जहां वृद्धों की ठीक देखरेख हो, उन का परवरिश हो और वृद्धों के अंतिम जीवन काल का काम संभाला जाए। श्री त्वो यु फे ने कहाः

हम सक्रिय रूप से सामाजिक संगठनों और कारोबारों को वृद्ध पेंशन सेवा में भाग लेने को प्रोत्साहित करते हैं, इस के अलावा हम इंटरनेट के माध्यम से वृद्ध सेवा की हॉट लाइन, वृद्ध सहायता हॉट लाइन और बचाव हॉट लाइन खुलवाएंगे, ताकि देश भर में खुला वृद्ध सेवा सदन जैसा एक सामाजिक सेवा तंत्र स्थापित किया जाए।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040