Web  hindi.cri.cn
सुंदर च्यांगशी
2011-03-04 15:28:57

 

क्या आप जानते हैं कि छांगच्यांग नदी यानी यांगत्सी नदी के नीचले घाटी क्षेत्र में स्थित च्यांगसी प्रांत की पोयांग झील चीन में प्रथम बड़े मीठे पानी वाली झील मानी जाती है । रिपोर्ट के अनुसार हर वर्ष में 2 लाख 50 हजार मौसमी पक्षियां सर्दी से बचने के लिये उत्तर से यहां आ पहुंचते हैं , जिन में सफेद बगुआ सब से अधिक है । आज से कोई एक हजार तीन सौ वर्ष पहले के थांग राज्यवंश काल के मशहूर कवि वांग पो ने दर्शनीय पोयांग झील की सुंदरता का जो वर्णन किया था , वह आज तक भी लोगों के जुबान पर है । आज यदि हम पोयांग झील के तट पर खडे होकर नजर दौड़ाए , तो हम एक हजार वर्ष से पहले थांग राज्यवंश के कवि द्वारा वर्णित खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य पर मोहित हो जाते हैं । च्यांगशी प्रांतीय पर्यटन ब्यूरो वांग श्याओ फूंग ने इस का परिचय देते हए कहा

च्यांगशी प्रांत के पर्यटन संसाधन के वर्णन में केवल बहुत खूब कहा जा सकता है । हमारे च्यांगशी प्रांत की पोयांग झील एक बेहद खूबसूरत झील ही नहीं , बल्कि वह चीन में प्रथम बड़े मीठे पानी वाली झील भी है , इतना ही नहीं , वह विश्व में प्राण झील जाल के सदस्यों में से एक भी घोषित हुई है । हर वर्ष लाखों करोड़ों मौसमी पक्षियां सर्दी से बचने के लिये यहां आ बसते हैं ।

वांग श्याओ फूंग ने च्यांगशी प्रांत की पर्यटन विशेषता का उल्लेख करते हुए कहा कि चीन की प्रथम बड़े मीठे पानी वाली झील पोयांग झील च्यांगशी प्रांत की प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक है , जबकि च्यांशी प्रांत का पुराना इतिहास च्यांगशी प्रांत की मानवीय सुंदरता का द्योतक भी है ।

उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से चीन को पहचानने के लिये सब से पहले च्यांगशी प्रांत को समझना आवश्यक है । क्योंकि आज से एक हजार सात सौ वर्ष पहले च्यांगशी प्रांत के चिंग त्ह चन में चीनी मिट्टी संस्कृति का जन्म हुआ , चिंग त्ह चन में उत्पादित चीनी मिट्टी बर्तन अंग्रेजी शब्द चाइना के नाम से भी विश्वविख्यात हैं , यह चीनी मिट्टी संस्कृति वर्तमान तक भी सारी दुनिया और समूचे चीन को प्रभावित करती आयी है ।

वांग श्याओ फूंग ने कहा कि अब बहुत ज्यादा विदेशी मित्र चीनी इतिहास जानने के लिये चीन आते हैं । जबकि चीनी आधुनिक इतिहास ने च्यांगशी प्रांत में अत्यंत महत्वपूर्ण आसार छोड़ दिये हैं ।

यह सर्वविदित है कि चीन लोक गणराज्य का प्रारम्भिक आधार च्यांगशी प्रांत में तैयार हो गया है । प्रथम चीनी क्रांतिकारी आधार सब से पहले च्यांगशी प्रांत के चिंग कांग शान पर्वत में स्थापित हुआ था , चीनी जन मुक्ति सेना भी च्यांगशी प्रांत के नानछांग शहर में पैदा हुई है । इसलिये चीनी इतिहास , चीनी संस्कृति और चीनी आधुनिक विकास च्यांगशी प्रांत से संबंधित है ।

च्यांगशी प्रांत दक्षिण पू्र्वी चीन और यांगत्सी नदी के मध्य नीचले घाटी क्षेत्र के दक्षिण तट पर अवस्थित है ।

नानछांग शहर के पर्यटन ब्यूरो के प्रधान ली युन ने कहा

यहां पर एक थंन वांग को नामक भवन बहुत चर्चित है , वह चीन में प्रथम भवन कहलाया जाता है । एक हजार तीन सौ साल पहले थांग राजवंश काल के प्रसिद्ध कवि वांग पो ने इसी भवन में थंग वांग को प्रस्तावना नामी कविता लिखी , इसी कविता में च्यांगशी के वर्णन में लिखित कुछ अंश आज तक भी लोगों को काफी पसंद आये हैं ।

च्यांगशी प्रांत के उप गवर्नर चू हुंग ने इस की चर्चा में कहा

च्यांगशी प्रांत में पर्यटन सन्साधनों की खूब भरमार होती है । मिसाल के लिये लू शान पर्वत , चिंग कांग शान पर्वत , सान छिंग शान पर्वत और लुंगहू शान पर्वत ये चार पर्वत चीन में बहुत प्रसिद्ध हैं । पोयांग झीन चीन में सब से बड़े मीठे पानी वाली झील जानी जाती है , हजार वर्ष पुराना थंग वांग भवन और चीनी बर्तन राजधानी चिंग त्ह चन भी च्यांगशी प्रांत को बड़ी शोभा देते हैं।

जैसा कि उप गवर्नर चू हुंग ने कहा है कि च्यांगशी प्रांत का इतिहास बहुत पुराना है , प्राकृतिक सौंदर्य भी अत्यंत दर्शनीय है । समूचे प्रांत में चार पुराने सांस्कृतिक अवशेष विश्व सांस्कृतिक विरासत सूची में घोषित किये गये हैं , 11 प्रमुख राष्ट्रीय स्तरीय पर्यटन स्थल , 36 राष्ट्रीय स्तरीय जंगल पार्क , तीन राष्ट्रीय स्तरीय ऐतिहासिक शहर और 52 प्रमुख राष्ट्रीय स्तरीय संरक्षित सांस्कृतिक इकाइयां पायी जाती हैं । पूरे चांगशी प्रांत में दो हजार चार सौ रमणीय पर्यटन स्थल भी उपलब्ध हैं । च्यूचांग पर्यटन स्थल विश्वविख्यात लू शान पर्वत , यांगत्सी नदी यानी छांगच्यांग नदी और पोयांग झील का संगम भी है । च्यूचांग शहर के पर्यटन ब्यूरो के प्रधान तू श्याओ ह्वा ने

लू शान पर्वत , यांगत्सी यानी छांग च्यांग नदी और चीन की सब से बड़े मीठे पानी वाली पोयांग झील ये तीनों विश्वविख्यात प्राकृतिक भू दृश्य एक ही क्षेत्र में पाये जाते हैं , यह सचमुच ही एक कमाल की बात है । यह चमत्कृत प्राकृतिक भू दृश्य चीन में ही नहीं , सारी दुनिया में भी बहुत कम देखने को मिलता है।

यांगत्सी नदी के तट पर स्थित च्युचांग शहर चांगशी प्रांत के दूसरे पर्यटन शहरों की ही तरह बहुत विख्यात है , यहां पर दुर्लभ शानदार प्राकृतिक भू दृश्य उपलब्ध ही नहीं , उस का गहरा ऐतिहासिक महत्व भी है । चीनी प्राईमरी स्कूली पाठयक्रम पुस्तकों में संपादित बड़ी तादाद में प्राचीन सुंदर कविताएं इसी च्यूचांग के मनोहर प्राकृतिक सौंदर्य से प्रभावित होकर लिखी गयी हैं , जिन में एक हजार वर्ष पहले थांग राजवंश काल के मशहूर कवि पाए चु ई द्वारा लिखिल फीपा यात्रा और ली पाए द्वारा लिखित लू शान पर्वत के झरने की नजर भी शामिल हैं , ये अत्यंत सुंदर कविताएं आज तक भी चीनी लोग कंठस्थ करते हैं ।

च्यांगशी प्रांतीय पर्यटन ब्यूरो के प्रधान वांग श्याओ फूंग ने च्यांगशी के दौरे की चर्चा में कहा कि असल में च्यांशी का दौरा करने में आम तौर पर सात आठ दिन लगते हैं , यदि समय कम है , तो पांच छै दिन भी ठीक है । यहां का दौरा राजधानी शहर नानछांग से शुरु होना काफी बेहतर है , नानछांग शहर में आधुनिक चीनी क्रांति के बारे में मूल्यवान जानकारी प्राप्त की जात है , फिर दूसरा पड़ाव है लू शान पवर्त । लू शान पर्वत पर्यटन स्थल में कई हजार विदेशी वास्तु शैलियों से युक्त बंगले पाये जाते हैं , ये सुंदर आरामदेह बंगले पिछली सदी के बीस तीस वाले दशकों में विदेशियों ने यहां पर निर्मित किये हैं । इस दौरे का तीसरा पड़ाव है चीनी बर्तन राजधानी चिंग त्ह चन जरूर ही है । यहां पर पर्यटक अपनी आंखों से चीनी मिटटी बर्तन बनाने की पूरी परम्परागत कला देख पाते हैं , साथ ही चीन के आसाधारण चीनी मिट्टी बर्तन उस्तादों से नजदीगी से बातचीत कर सकते हैं । दौरे का अंतिम पड़ाव है चीन के सब से मनोहर गांव ची य्वान । इस पुराने दर्शनीय ची य्वान गांव में बहुत बढिया पुराना निर्माण आज तक भी हू ब हू सुरक्षित हुए हैं , यहां पर पर्यटकों को अवश्य ही अलग नया अनुभव होगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040