Web  hindi.cri.cn
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन 12वीं पंचवर्षिय योजना को मूर्त रुप देने को संकल्पबद्ध
2011-03-03 18:21:38

दोस्तो , तीन मार्च को दोपहर के बाद चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11वीं राष्ट्रीय कमेटी का चौथा अधिवेशन पेइचिंग के जन बृहत सभा भवन में उद्घाटित हुआ । चीनी नेतागण हू चिन थाओ , ऊ पांग क्वो, वन च्चा पाओ और च्या छिन लिन और 2182 सदस्य आज के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए ।

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष च्या छिन लिन ने इस राष्ट्रीय कमेटी की स्थायी कमेटी की ओर से कार्य रिपोर्ट पेश की । उन्होंने कहा कि जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन राष्ट्रीय अर्थतंत्र व सामाजिक विकास की 12वीं पंचवर्षिय योजना को बखूबी बनाने के लिये शक्तियां अर्पित कर देगा ।

इस रिपोर्ट में 12वीं पंचवर्षिय योजना का निर्माण करना और सुझाव देना राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का गत वर्ष और भावी एक वर्ष का केंद्रीय कार्य रहा है । पिछले साल में राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी ने 12वीं पंचवर्षिय योजना का निर्धारण करने और स्थिर आर्थिक विकास को बरकरार रखने तथा राजकीय मामलों का गहन रूप से निपटारा करने में सकारात्मक उपलब्धियां हासिल की हैं । च्चा छिन लिन ने अपनी रिपोर्ट में कहा जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी ने 12वीं पंचवर्षिय योजना के निर्धारण के दौरान लोकतंत्र प्रदर्शित करने , वैज्ञानिक फैसलों को मूर्त रूप देने और शक्तियों को जुटाने में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासित की हैं । राष्ट्रीय कमेटी के सदस्यों ने 12वीं पंचवर्षिय योजना के बारे में जो सुझाव पेश किये हैं , वे इस योजना के विर्धारण के लिये बेहद मददगार सिद्ध हुए हैं ।

गत वर्ष के नियमित अधिवेशन के दौरान जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी को इस 12वीं पंचवर्षिय योजना के बारे में 650 से अधिक प्रस्ताव व भाषण मिले हैं । मौजूदा सम्मेलन के प्रवक्ता चाओ छी चंघ ने यह संकेत दिया है कि ये प्रस्ताव व भाषण आर्थिक ढांचे के समायोजन , खुलेपन व सुधार , सामाजिक विकास , जन जीवन की गारंटी से जुड़े हुए हैं । इस के अलावा जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी ने घरेलू मांग के विस्तार , जलवायु परिवर्तन के मुकाबले और बंटवार प्रणाली के सुधार आदि मामलों के बारे जो सुझाव भी पेश किये हैं , उन पर सरकार का ध्यान केंद्रित हुआ है , साथ ही बहुत ज्यादा सुझाव भी अमल में भी लाये गये हैं ।

राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी ने 12वीं पंचवर्षिय योजना के बारे में जो बहुत ज्यादा राये व सुझाव पेश किये हैं , संबंधित नीतियों में उन की अभिव्यक्ति हुई है , मसलन औद्योगिक ढांचे व पुनरुत्थान योजना को लागू करने में जो प्रस्ताव पेश किया गया है , उद्योग व सूचनाकरण मंत्रालय ने संबंधित विभागों के साथ संजीदगी के साथ विचार विमर्श करने के बाद उपक्रमों के विलयन व पुनर्गठन के बारे में राज्य परिषद की राय नामक दस्तावेज जारी किया ।

चालू वर्ष 12वीं पंचवर्षिय योजना लागू करने का प्रथम वर्ष है । वर्तमान में इस योजना का कार्यक्रम मसौदा भी पूरा हो गया है , साथ ही चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के अधिवेशन में उस की समीक्षा कर पारित किया जायेगा ।

दो मार्च तक चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी ने कुल सात सौ से अधिक प्रस्ताव और चार सौ से ज्यादा भाषण प्राप्त किये हैं ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040