Web  hindi.cri.cn
सिन्चांग में ग्रामीण बिजली ग्रिड का स्तर ऊंचा किया जाएगा
2011-02-25 16:00:03

12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन के सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश में ग्रामीण बिजली ग्रिड के विस्तार में ज्यादा निवेश लगेगा और हर साल इस में 2 अरब 50 करोड़ य्वान की राशि डाली जाएगी, मुख्य तौर पर अहम बिजली ग्रिडों, ग्रामीण बिजली ग्रिडों का स्तर ऊंचा करने, शहरी बिजली ग्रिड सुधार तथा प्रमुख परियोजनाओं व सहायक परियोजनाओं के निर्माण पर बल दिया जाएगा। अब सिन्चांग में 13 प्रिफेक्चर स्तरीय शहरों और 84 काउंटी स्तरीय शहरों के तहत 395 ग्रामीण बिजली ग्रिड सुधार का काम शुरू हो चुका है। सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद सिन्चांग में 40 लाख ग्रामीण लोगों को फायदा हासिल होगा।

सिन्चांग स्वात्त प्रदेश के ईली प्रिफेक्चर में नए दौर में ग्रामीण बिजली ग्रिड सुधार व उन्नति परियोजना हाल ही में आरंभ हो गयी है, मौजूदा परियोजना की सफलता के बाद ईली क्षेत्र के 8 जिलों के 33 कस्बों और टाउनशिपों में 4 लाख और 30 हजार निवासियों को लाभ मिलेगा।

ईली शहर के ताशगरेक टाउनशिप के तहत यंमेली गांव के निवासी कुरबानजान ने अपने घर में एक ऊनी वस्त्र बुनाई वर्कशाप खोला है, अच्छे काम, अच्छी क्वालिटी और औचित मूल्य के चलते उन के ऊनी वस्त्रों की बिक्री बहुत उम्दा होती है। वह अपने उद्योग का विस्तार करना चाहते हैं, लेकिन बिजली की कमी के कारण उन का यह मंसूबा अब तक पूरा नहीं हो पाया। इस साल सिन्चांग में ग्रामीण बिजली ग्रिड के सुधार व विस्तार की परियोजना लागू होने से उन्हें फिर आशा की किरणें दिखी है। उन्हों ने संवाददाता को बताया कि बिजली ग्रिड सुधार कार्य संपन्न होने के बाद वह जरूर अपने वर्कशाप का विस्तार करेंगे और तीन नई बुनाई मशीनें लगाएंगे।

हमें मालूम हुआ है कि हमारे इलाके में बिजली ग्रिड का विस्तार किया जाएगा, यह एक खुशखबरी है, मैं एक छोटा मिल खोलना चाहता हूं, बिजली ग्रिड सुधरने से मैं बिजली सप्लाई से एकदम निश्चिंत हो जाऊंगा।

चीन में ग्रामीण बिजली ग्रिड देहातों में अहम बुनियादी सुविधा है, 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान सिन्चांग ने ग्रामीण बिजली ग्रिड का स्तर ऊंचा करने में 9 अरब 40 करोड़ य्वान की राशि डाली थी और 110 किलोवाल्ट तथा जिला स्तर व इस से नीचे स्तर वाले बिजली ग्रिडों के सुधार, नए ग्रामों में बिजलीकरण व आंतरिक मांगों के विस्तार की अनेक परियोजनाएं पूरी की गयी हैं और पूर्व निश्चित समय से पहले बिजली से वंचित क्षेत्रों, चरवाह निवास बस्तियों तथा भूकंप के बाद पुनर्वासों तथा विस्थापित लोगों को बिजली की सप्लाई के लक्ष्य पूरे हो गए हैं और सारे प्रदेश में 4 लाख 70 हजार किसानों व चरवाहों को बिजली की सुविधा प्रदान की गयी है।

सिन्चांग के पश्चिम भाग में स्थित ईली प्रिफेक्चर में ग्रामीण जन संख्या वहां की कुल जनसंख्या का 74 प्रतिशत बनती है, ग्रामीण इलाकों में अधिकांश बिजली साजसामानों के दर्जनों साल से चलने के कारण पुराना पड़ गए हैं और उन की सुरक्षा भी क्षीण हुई है और ग्रामीण बिजली ग्रिड की बुनियाद कमजोर हो गयी है, इसलिए बिजली की सप्लाई में विश्वसनीयता निम्न पड़ी है और बिजली की सप्लाई ग्रामीण अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती है।

इस साल, ईली बिजली कंपनी ने सर्वप्रथम ईली प्रिफेक्चर में बिजली ग्रिड और मुख्य ग्रिड के जोड़ में उभरी समस्या, बिजली सप्लाई में ऑवरलॉड जैसी प्रमुख समस्याओं को हल करने की योजना बनायी, इस साल के भीतर 110 किलोवाल्ट और 35 किलोवाल्ट वाले हाई वाल्टेज बिजली ग्रिडों का जाल बिछाया जाएगा, 10 किलोवाल्ट और इस से कम वाल्टेज वाले बिजली ग्रिडों का विकास किया जाएगा, ताकि ईली में बिजली सप्लाई की क्षमता बढ़ायी जाए। इन के अलावा 54 दस किलोवाल्ट और इस से कम वाल्टेज वाली ग्रामीण बिजली ग्रिडों के सुधार व उन्नति की परियोजना की जाएगी ताकि गांवों में घरेलू बिजली उपकरणों के इस्तेमाल में सुविधा मिले और ईली में नव ग्रामीण निर्माण को सहायता मिलेगी।

ईली बिजली कंपनी के जनरल इंजीनियर फङ चुंग ने कहा कि वर्तमान में ईली के बिजली ग्रिड सुधार व उन्नति के विभिन्न काम शुरू हो गए है। उन्हों ने बतायाः

इस साल, सिन्चांग की ईली बिजली कंपनी ने बिजली ग्रिड सुधार में 5 करोड़ य्वान डालने का निश्चय किया है। पिछले साल के अक्तूबर से कंपनी ने परियोजना पर निविदन लगवाया और परियोजना की डिजाइन, निर्माण मसौदे की जांच पुष्टि के लिए पूरी तैयारी की है। फिलहाल, विभिन्न कार्य पूरी तरह चल रहे हैं। ईली बिजली कंपनी परियोजना के सभी कामों पर प्रबंधन व निगरानी करेगी और क्वालिटी की देखभाल करेगी और समय पर सफलता पाने की कोशिश करेगी और ग्रामीण उत्पादन को अच्छी सेवा प्रदान करेगी।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040