इधर के सालों में चीन में अपस्पतालों में इलाज के लिए खून की मांग लगातार बढ़ती जा रही है और चिकित्सा के लिए खून की सप्लाई अपर्याप्त होने की हालात समय समय सामने आती है। चीनी स्वास्थ्य मंत्री छन जु ने हाल ही में कहा कि चीन में सवेच्छापूर्वक मुफ्त रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या 1998 की 5 प्रतिशत से बढ़कर अब 99 प्रतिशत पहुंची है, फिर भी रक्तदान की अपर्याप्त सप्लाई की चुनौति मौजूद है। आइंदे चीन इस क्षेत्र में ज्यादा निवेश करेगा और सेवा नेटवर्क व गारंटी व्यवस्था बनाएगा ताकि कदम ब कदम दीर्घकालीन मुफ्त रक्तदान व्यवस्था कायम हो।
चीन में मुफ्त रक्तदान की सेवा देर से हुई है। वर्ष 1998 में चीन ने रक्तदान कानून जारी कर कानूनी तौर पर मुफ्त रक्तदान व्यवस्था निश्चित की है, इस के चलते चीन में मुफ्त रक्तदान सेवा में भारी प्रगति हुई और धीरे धीरे स्वेच्छापूर्वक मुफ्त रूप से रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ती गयी। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहाः
पिछले 12 सालों में चीन में रक्तदान से प्राप्त कुल रक्त मात्रा 1998 के एक हजार टन से बढ़कर 2010 में 3 हजार 9 सौ 35 टन तक पहुंची है। मुफ्त रक्त प्रदान करने वालों की वार्षिक संख्या 3 लाख से बढ़कर एक करोड़ 18 लाख हो गयी तथा अस्पतालों में जरूरी रक्त मात्रा में मुफ्त रक्तदान से प्राप्त मात्रा 5.47 प्रतिशत से 99 प्रतिशत तक बढ़ी है। परिणामस्वरूप चीन में पहले की योजनाबद्ध मुफ्त रक्तदान पद्धति अब स्वेच्छापूर्ण मुफ्त रक्त दान की पद्धति में बदल गयी है।
स्वेच्छापूर्वक रक्त दान करने वाले लोग आम तौर पर स्वस्थ और कल्याण से प्रेमी व्यक्ति हैं और वे अपनी बीमारी को नहीं छुपाते हैं जिस के चलते एडज व खून से संक्रामक रोग के फैलने की रोकथाम में मददगार होता है। इसलिए यह सेवा रक्त सुरक्षा के हित में है। लोगों को मुफ्त रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य में चीन के विभिन्न स्थानों में तरह तरह के कदम उठाए गए हैं और व्यापक तौर पर प्रचार किया गया है और सड़कों पर मुफ्त रक्तदान सेवा खोली गई है। मुफ्त रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए चीन में यह व्यवस्था भी कायम हुई है जिस के तहत मुफ्त रक्त दाताओं के रिश्तेदारों को भी मुफ्त रूप से चिकित्सा के लिए खून पाने की सुविधा हो।
आंकड़ों के मुताबिक चीन में वर्तमान में अस्पतालों में रक्त की आवश्यकता में औसत 10-15 वार्षिक दर से वृद्धि हुई है, लेकिन नियमित रक्त दाताओं का अनुपात ऊंचा नहीं है और रक्त सप्लाई की तंगी स्थिति अकसर उभरती है। स्वास्थ्य मंत्री छन जु ने कहा कि इस समस्या को हल करने के लिए चीन कारगर कदम उठाएगा और रक्तदान की दीर्घकालीन व्यवस्था कायम करेगा।
वर्तमान में मुफ्त रक्तदान कार्य के सामने बड़ी चुनौति मौजूद है, हम मुफ्त रक्त दान सेवा में और अधिक निवेश करेंगे तथा मुफ्त रक्तदान सेवा नेटवर्क को सुधारेंगे, आपात गारंटी व्यवस्था आरंभ करेंगे तथा नियमित रक्त दाताओं की संख्या बढ़ाने की कोशिश करेंगे और धीरे धीरे नियमित रक्त दाताओं के आधार पर संगठित रक्त दाताओं द्वारा गारंटी देने वाली रक्तदान पद्धति कायम की जाएगी।
वर्तमान चीन में अधिकाधिक लोग मुफ्त रक्तदान में भाग लेने जा रहे हैं। पूर्वी चीन के चांग सू प्रांत के ल्यानयुनकांग शहर में 3000 से अधिक रक्तदान स्वयंसेवकों का एक संगठन सक्रिय है, वे स्वेच्छापूर्वक अपना रक्त प्रदान करने के अलावा मुफ्त रक्तदान में भाग लेने वालों को सेवा भी देते हैं। संगठन के नेता श्री छन चुन ने 1998 से मुफ्त रक्तदान में भाग लेना शुरू किया है और अब तक उन्होंने कुल 8600 मिलीमीटर रक्त का दान किया है। उन्हों ने अपने खून से एक रक्त कैंसर पीड़ित बच्चे की जान भी बचवायी है। श्री छनचुन ने कहाः
वर्तमान में हमारे शहर में नियमित रक्त दाताओं की संख्या काफी बढ़ी है. हम नियमित रूप से रक्त का दान करते हैं और आपात जरूरत पड़ने पर भी खून की सप्लाई करते हैं। हम जीवन में अपने को शुद्ध व नियंत्रित करते हैं और इस के लिए प्रतिबद्ध हैं कि जिस समय पर चिकित्सा के लिए रक्त की जरूरत हो, उसी वक्त हम हाजिर रहते हैं और अपना खून दे सकते है।
अब चीन में मुफ्त रक्त दान बहुसंख्य लोगों में परोपकारी भावना प्रकट करने का एक तरीका बना है। अभी अभी गुजरे वेलेंटाइन दिवस के समय बहुत से प्रेमी जोडियों ने रक्त दान के जरिए अपना प्यार जाहिर किया था। और हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय मुफ्त रक्त दान पुरस्कार समारोह में एक लाख 10 हजार लोगों को पुरस्कार से नवाजे गए हैं। लोगों को विश्वास है कि जब अधिकाधिक लोग रक्तदान के लिए अपना बांह आगे बढ़ाते हैं तो चीन में सुरक्षित रक्त सप्लाई की और गारंटी होगी।