Web  hindi.cri.cn
चीन के विभिन्न स्थानों में गारंटी स्वरूपी आवासों का जोरदार निर्माण
2011-02-23 16:24:35

21 फरवरी से चीनी आवास व शहरी-ग्रामीण निर्माण मंत्रालय ने देश के विभिन्न स्थानों के साथ गारंटी स्वरूपी आवास विकास के बारे में जिम्मेदारी पत्र पर हस्ताक्षर करना शुरू किया, जिस का मकसद इस साल की 31 अक्तूबर तक आवास गारंटी के लिए कुल एक करोड़ फ्लैट बनाने की योजना पूरा करवाना है। मंत्रालय के इस आध्यादेश के चलते चीन के विभिन्न प्रांतों, स्वायत्त प्रदेशों, केन्द्र शासित शहरों तथा अन्य प्रमुख शहरों में निवासियों को आवास की गारंटी देने के लिए रिहाइशी मकानों का निर्माण जोरों पर किया जाने लगा।

चीन में वसंतोत्सव समाप्त होने के बाद चीनी राज्य परिषद ने आवासी मकानों पर नियंत्रण की नीति जारी की, इस का पालन करते हुए देश के विभिन्न स्थानों में भी संबंधित नियमावली घोषित की गयी है, जिस के जरिए शहरी निवासियों के आवास की गारंटी के लिए रिहाइशी मकानों के निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है। राष्ट्रीय आर्थिक सूचना केन्द्र के शौधकर्ता वांग युनह्वोंग ने कहा कि गारंटी स्वरूप वाला आवास मध्य व निम्न आय वाले जन समुदाय को बेहतरीन आवासी सुविधा देने के साथ साथ बाजार में मकानों के दामों को भी नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहाः

अर्थशास्त्र के मुताबिक मांग और सप्लाई से दाम तय किया जाता है। यदि अल्प समय में निम्न दामों पर मकान पर्याप्त सप्लाई किया जाएगा, तो इस से मकानों के दामों को संतुलित व नियंत्रित किया जा सकता है।

इधर के महीनों में चीन के विभिन्न स्थानों में गारंटी स्वरूप के रिहाईशी मकानों के निर्माण में जोर पकड़ा जाने लगा है। पेइचिंग में इस साल नव निर्माण, पुनर्निमार्ण और खरीदारी व किराये पर लेने के तरीकों से 2 लाख फ्लैट जुटाए जाने की योजना है। शांगहाई में इस साल 2 लाख 20 हजार गारंटी वाले नए फ्लैट बढ़ाये जाएंगे। निनश्या ह्वी जातीय स्वात्त प्रदेश के मकान व शहरी आवास विभाग के उप प्रधान ल्यू तेचुन ने एक बातचीत में निनश्या की गारंटी स्वरूपी आवासों के विकास के बारे में परिचय दिया और कहाः

स्वात्त प्रदेश की सरकार ने आवासी गारंटी देने वाले मकानों के निर्माण के लिए 90 करोड़ य्वान की राशि निकाली है, अब तक निम्न आय वाले 57 हजार शहरी परिवारों की आवास समस्या हल की गयी है, जिन की जन संख्या 2 लाख से अधिक है।

उत्तरी चीन के थ्येनचिन शहर ने इस साल गारंटी स्वरूप वाले मकान बढ़ाने की योजना बनायी है। शहर के भूसंसाधन और मकान प्रबंध ब्यूरो के उप प्रधान श्यु नान ने कहा कि 2011 में थ्येनचिन शहर निम्न आय वाले शहरी परिवारों के लिए विभिन्न प्रकार के कम दामों वाले मकानों के 2 लाख 30 हजार फ्लैटों का निर्माण करेगा। उन्हों ने कहाः

इस साल आवास गारंटी योजना के तहत जो नए मकान बनाये जाएंगे, उन का कुल फर्शी क्षेत्रफल एक करोड़ 20 लाख वर्गमीटर होगा, जो पिछले साल से 85 प्रतिशत अधिक होगा। इन मकानों का निर्माण पूरा होने का समय भी निश्चित किया गया है ताकि निम्न आय वाले निवासियों को जल्द ही लाभ मिलेगा।

पूर्वी चीन के आनह्वी प्रांत के ह फे शहर में इस साल आवास गारंटी योजना के तहत विभिन्न प्रकार के रिहाइशी मकानों के 23 हजार 5 सौ 80 फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा। ह फे कालेज के आवास संपत्ति अनुसंधान विभाग के प्रधान लिंग पिन ने कहा कि ह फे में मध्य व निम्न आय वाले परिवारों की आवास समस्या हल करने के लिए आवास गारंटी योजना बनायी है। उन्होंने कहा कि हफे शहर ने इस योजना के अन्तर्गत सार्वजनिक किराये पर मकान दिलाने का काम भी शुरू किया है, इस सेवा में हर साल कम से कम दस लाख वर्ग मीटर फर्शीक्षेत्र वाले किराये वाले मकानों का निर्माण किया जाएगा। शहर में झोपड़ी इलाके का पुनर्निर्माण व सुधार किया जाएगा और इस के जरिए शहर के मध्य व कम आय वाले परिवारों की आवास समस्या हल किया जा सकेगा।

चीन में सक्रिय रूप से आवास गारंटी व्यवस्था लागू की जाने से आम निवासियों को काफी लाभ मिला है। आम तौर पर विभिन्न स्थानों में आवास गारंटी योजना लागू की जाने के परिणामस्वरूप आवास बाजार पर लोगों का विश्वास बढ़ गया है और आवास की स्थिति बेहतर होने जा रही है, साथ ही कुछ हद तक चीन में आवास बाजार व उद्योग के स्थिर विकास की गारंटी भी की जाएगी।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040