Web  hindi.cri.cn
दक्षिण भारत के छोटे शहर कलिकट में चीनी सांस्कृतिक लहर
2011-02-18 17:30:18

दोस्तो , दक्षिण भारत स्थित केरल का समुद्रतटीय शहर कालिकट शायद नक्शे पर ढूंढना आसान नहीं है , पर प्राचीन चीन के विश्वविख्यात नाविक चंग हो सात बार इसी 6 लाख आबादी वाले छोटे शहर में आये थे और उन का निधन भी यहीं पर हुआ था , इसलिये इस छोटे शहर का चीन के साथ अटूट रिश्ता बना हुआ है । हाल ही में इस शहर के चीनी संस्कृति प्रेमियों ने साथ मिलकर एक चीनी सांस्कृतिक उत्सव मनाया , जिस से समूचे शहर के एक तिहाई भाग के निवासी आकर्षित हुए । 

नौ जमा एक दस , आठ जमा दो दस , सात जमा तीन दस , छह जमा चार दस , पांच जमा पांच दस , चार जमा छह------
एरिय शारोन नामक बच्ची इस वर्ष नौ वर्ष की है , बड़ों और छोटे मित्रों की नजरों में वह एक असाधारण होशियार लड़की है । चाहे आप कितना भी कठिन गणित प्रश्न पूछें , वह तुरंत ही सही उत्तर दे सकती है । एरिय की यह असाधारण बुद्धिमान जन्मजात से नहीं है , एक वर्ष पहले उस ने एक गिनतारा बौद्धिक विकास ट्रेनिंग में भाग लिया और चीनी गिनतारे से गिनती करने का तरीका सीखकर गणना को और अधिक मूर्त रुप से समझा है , जिस से वह गणित में  एकदम तेज हो गयी है ।
होशियार एरिय की वजह से चीनी गिनतारा बौद्धिक विकास केंद्र भी बहुत नामी हो गया है , इस चीनी सांस्कृतिक उत्सव के दौरान इस चीनी गिनतारा बौद्धिक विकास केंद्र ने बहुत ज्यादा दर्शकों को अपनी ओर खींचा है। इस विकास केंद्र के जिम्मेदार व्यक्ति टोमी ने परिचय देते हुए कहा कि उन का चीनी गिनतारा पाठ बहुत चर्चित है , जिस से केरल में लगभग दस हजार छात्र आकर्षित हुए हैं । यह एक बहुत बढ़िया मस्तिष्क के विकास का तरीका है , आम तौर पर छोटे बच्चों को गणित कठिन लगता है , इस का प्रमुख कारण है कि उन के मस्तिष्क का उचित अभ्यास नहीं होता है , जबकि चीनी गिनतारा मस्तिष्क का विकास करने का एक बहुत अच्छा साधन है । चीनियों ने जिस गिनतारे का आविष्कार किया है , वह आज तक भी सारी दुनिया के लिये फायदेमंद है ।
चीनी सांस्कृतिक  उत्सव में चीनी ऊशू , पारंपरिक चीनी चिकित्सा , चीनी प्राचीन संग्रह , आधुनिक चीनी चित्र और पुस्तकें प्रदर्शित हुई हैं , दिन ढहने के बाद चीनी एक्यूपंक्चर व चीनी मालिश जैसी गतिविधियां भी भारतीय दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बन गयी हैं । जिम्मेदार व्यक्ति अब्दुल ने चीन के नानचिंग शहर में पारम्परिक चीनी चिकित्सा सीखी , उन्हों ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि वर्तमान में न सिर्फ अधिकाधिक भारतीय लोग पारंपरिक चीनी चिकित्सा में रुचि ले रहे हैं , बल्कि यह विषय भारत की चिकित्सा पाठ्य शिक्षण व्यवस्था में भी शामिल हो गया है ।
बेशक , चीनी सांस्कृतिक उत्सव में चीनी ऊशू मंडप सब से आकर्षित करने वाला है , स्थानीय ऊशू स्कूल के छात्रों ने जो ऊशू प्रदर्शन किया है , उस से दर्शक बहुत प्रभावित हुए हैं । 21 वर्षीय मोफास को ऊशू सीखे हुए पांच साल हो गए हैं । उस ने प्रदर्शन करने के बाद संवाददाता से कहा कालिकट शहर में अब करीब एक हजार छात्र ऊशू सीखते हैं , कहा जा सकता है कि ऊशू हमारे यहां बहुत चर्चित है , बहुत ज्यादा बच्चे 8 साल से ही ऊशू सीखने लगते हैं । हम हर वर्ष प्रतिनिधि चुनकर भारत की राष्ट्रीय ऊशू प्रतियोगिता में भेजते हैं । मेरे ख्याल से ऊशू शारीरिक व मानसिक विकास के लिये एक बहुत बढ़िया खेल है ।
वास्तव में इस चीनी सांस्कृतिक उत्सव में प्रदर्शित विषयों को छोड़कर कालिकट शहर , यहां तक कि सारे केरल में अभी तक चीनी जाल जैसी चीनी वस्तुएं देख सकते हैं । आज तक स्थानीय समुद्री तटों पर लटके मछली मारने वाले जाल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं और, केरल का कार्ड भी हैं ।
ठीक ऐतिहासिक कारणों से ही इस शहर के वासी  चीन के प्रति स्वाभाविक मैत्रीपूर्ण भाव लिये हुए हैं , छोटे बच्चों को अपने बचपन से ही चीनी संस्कृति को जानने समझने का मौका मिल जाता है । आस्वाथी नामक लड़का एयरपोर्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल की दसवीं कक्षा का छात्र है , वह इस स्कूल के चीनी सांस्कृतिक रुचिकर दल का सदस्य है । आस्वाथी और इस दल के दूसरे सदस्यों ने मौजूदा चीनी सांस्कृतिक उत्सव में दर्शकों को चीन की लम्बी दीवार , पेइचिंग औपेरा आदि चीनी संस्कृतियों से अवगत करा दिया है ।

आस्वाथी ने कहा कि चीन भारत संबंध बहुत पुराना है , प्राचीन काल से ही हमारे दोनों देशों का संबंध भी अत्यंत मधुर रहा है । भारत की युवा पीढ़ी होने के नाते हम आशा करते हैं कि भारत चीन संबंध और घनिष्ठ होगा ।
 

 
 
 

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040