चीनी राष्ट्रीय सांख्यकि ब्यूरो के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि जनवरी में नागरिक उपभोक्ता दाम यानी सी पी आई वसंत त्यौहार की लम्बी छुट्टियों और सर्दी व बर्फीले मौसम के प्रभाव से गत वर्ष की समान अवधि से 1.0 प्रतिशत बढ़ गया है , इसी संदर्भ में पिछले एक साल में यह तीसरी बार वृद्धि देखने को मिली है , जबकि फरवरी 2010 में 1.2 प्रतिशत और नवम्बर 2010 में 1.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ था ।
पर सी पी आई की 4.9 प्रतिशत की वृद्धि दर बाजार के 5.3 प्रतिशत के अनुमान से कम है । इसी खबर की प्रेरणा से आज चीनी शयर बाजार में कल आयी उछाल बरकरार है , आज के शयर बाजार के शुरु में आई उछाल से जाहिर है कि बाजार में समग्र आर्थिक परिस्थिति और मुद्रा के सिकुड़न पर उत्पन्न चिन्ता कम हो गयी है ।
चीनी जन विश्वविद्यालय के वित्त व मुद्रा कालेज के उप प्रधान चाओ शी च्युन ने कहा कि इस से पहले सी पी आई पर मौसमी तत्वों का प्रभाव हद से ज्यादा अनुमानित किया गया है , लेकिन संक्षेप्त में देखा जाये , तो दाम वृद्धि का दबाव फिर भी काफी भारी है ।
सूखे से उत्तरी चीन के अनाज उत्पादक क्षेत्रों पर काफी बड़ा प्रभाव पड़ गया है , वर्तमान में वसंत जोताई बोवाई का कुंजीभूत काल है , यदि यह स्थिति जारी रहेगी , तो सूखा ग्रीष्मकालीन फसलों पर काफी बड़ा असर डाल देगा । अतर्राष्ट्रीय मंडी में अनाजों के दामों में भी काफी बड़ा इजाफा हुआ है । मेरे ख्याल से चालू वर्ष में सारी दुनिया में खाद्यान की सप्लाई मांग को पूरा करना मुश्किल है , खासकर कुछ देशों द्वारा निर्यात को सीमित किये जाने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खाद्यान का दाम बढ़ता रहेगा , जिस से देश के अंदरूनी खाद्यान दाम पर असर भी पड़ेगा ।
उसी दिन जारी पी पी आई में वृद्धि की प्रवृति बरकरार है , जिस से जाहिर है कि चीनी अर्थतंत्र फिर भी विस्तार के दौर में है , पर कच्चे मालों के दामों में आयी वृद्धि से संबंधित कारोबारों पर और भारी दबाव पड़ गया है । चाओ शी च्युन का विचार है कि अंतर्राष्ट्रीय तत्वों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता ।
अंतर्राष्ट्रीय सट्टेबाजी का प्रभाव अमरीकी और यूरोपीय आर्थिक नीतियों में आये हेरफेर से संबंधित है । अमरीका में कार्यांवित दूसरे दौर की ढीली मैद्रिक नीति आगामी जून तक जारी रहेगी , इस का अर्थ यह है कि हर माह में बाजार में डालने वाले अमरीकी डालर में भारी वृद्धि होगी , जिस से प्रमुख भारी मालों के दाम हद से अधिक बढेंगे और आयात की लागत भी बढ़ेगी । साथ ही सी पी आई पर भी प्रभाव होगा , यह हमारे सामने मौजूद चुनौतिपूर्ण स्थिति ही है ।
चाओ शी च्युन का मानना है कि चीन चालू वर्ष में मुद्रास्फीति को काबू में लाने को संकल्पबद्ध है , इसी बीच स्थिर मैद्रिक नीति लागू भी हो गयी है । चालू वर्ष में चीजों के दामों को स्थिर बनाने का आधार मौजूद है ।
इसी संदर्भ में विविधतापूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं , मसलन नकद आरक्षित अनुपात व ब्याज दर में वृद्धि करने और ट्रीजर बाण्ड जारी करने की मैद्रिक नीति अपनायी जाती है , ताकि दामों में आयी वृद्धि और मुद्रास्फीति को कम किया जा सके । दूसरी तरफ सरकार कृषि उत्पादन , भूमि व जायदाद बाजार , भूमि प्रबंधन , तकनीकी आविष्कार और जन जीबन आदि अनेक क्षेत्रों में दामों को स्थिर बनाने के लिये कदम उठाने की कोशिश में है । हालांकि सरकार काफी भारी दबाव का सामना कर रही है , पर समुचित कदम उठाये जाने से ही इसी प्रकार के दबाव का मुकाबला करने में फिर भी सक्षम होगी ।