Web  hindi.cri.cn
हू चिनथाओ की अमेरिका यात्रा को तवज्जो दी विदेशी मीडिया ने
2011-01-20 10:26:49

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 18 जनवरी को वाशिंगटन पहुंचकर अमेरिका की राजकीय यात्रा शुरू की। विदेशी मीडिया ने हू चिनथाओ की वर्तमान यात्रा को काफी तवज्जो देते हुए और प्रशंसा की है।

अमेरिकी मुख्य मीडिया ने हू चिनथाओ की यात्रा को लेकर व्यापक रिपोर्ट की। सीएनएन ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के हवाले से कहा कि अमेरिका व चीन की अर्थव्यवस्था एक दूसरे से जुड़ी हैं। और दोनों देशों का भविष्य भी ऐसा ही है।

फ्रांसीसी एएफपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि हू चिनथाओ की वर्तमान यात्रा चीन-अमेरिका संबंधों के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

रॉयटर का कहना है कि चीन विश्व में अमेरिका के बाद दूसरा बड़ा आर्थिक समुदाय बन चुका है। हू चिनथाओ की वर्तमान अमेरिका यात्रा को 30 सालों में अमेरिका के प्रति चीनी नेताओं की सबसे महत्वपूर्ण राजनयिक गतिविधि मानी जा सकती है।

फ्रांसीसी अखबार नोविलीस डेउरोप ने 18 जनवरी को रिपोर्ट की कि 21वीं सदी का पहला दशक गुजर गया है।

वर्ष 2011 की शुरुआत में चीन ने सबसे पहले चीन-अमेरिका संबंधों, यहां तक की चीन-यूरोप के संबंधों को नया रूप दिया है, जिससे चीन के राजनयिक संबंधों में प्राथमिकता स्पष्ट है। और साथ ही इसका मतलब यह भी है कि अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक व आर्थिक ढांचे के पुर्नगठन में चीन और सक्रिय रूप से हिस्सा लेगा।

(मीनू)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040