चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने 18 जनवरी को वाशिंगटन पहुंचकर अमेरिका की राजकीय यात्रा शुरू की। विदेशी मीडिया ने हू चिनथाओ की वर्तमान यात्रा को काफी तवज्जो देते हुए और प्रशंसा की है।
अमेरिकी मुख्य मीडिया ने हू चिनथाओ की यात्रा को लेकर व्यापक रिपोर्ट की। सीएनएन ने अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के हवाले से कहा कि अमेरिका व चीन की अर्थव्यवस्था एक दूसरे से जुड़ी हैं। और दोनों देशों का भविष्य भी ऐसा ही है।
फ्रांसीसी एएफपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि हू चिनथाओ की वर्तमान यात्रा चीन-अमेरिका संबंधों के लिहाज से महत्वपूर्ण है।
रॉयटर का कहना है कि चीन विश्व में अमेरिका के बाद दूसरा बड़ा आर्थिक समुदाय बन चुका है। हू चिनथाओ की वर्तमान अमेरिका यात्रा को 30 सालों में अमेरिका के प्रति चीनी नेताओं की सबसे महत्वपूर्ण राजनयिक गतिविधि मानी जा सकती है।
फ्रांसीसी अखबार नोविलीस डेउरोप ने 18 जनवरी को रिपोर्ट की कि 21वीं सदी का पहला दशक गुजर गया है।
वर्ष 2011 की शुरुआत में चीन ने सबसे पहले चीन-अमेरिका संबंधों, यहां तक की चीन-यूरोप के संबंधों को नया रूप दिया है, जिससे चीन के राजनयिक संबंधों में प्राथमिकता स्पष्ट है। और साथ ही इसका मतलब यह भी है कि अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक व आर्थिक ढांचे के पुर्नगठन में चीन और सक्रिय रूप से हिस्सा लेगा।
(मीनू)