Web  hindi.cri.cn
सीआरआई के अधीन CIBN की औपचारिक स्थापना
2011-01-18 21:30:54

चाइना रेडियो इंटरनेशनल(सीआरआई) के अधीन चाइना इंटरनेशनल ब्रोडकस्टिंग नेटवर्ग(सीआईबीएन) और क्वो क्वांग ग्लोबो मीडिया शेयर वाली कंपनी लिमिटेड मंगलवार 18 तारीख को पेइचिंग में विधिवत् तौर पर स्थापना हुई।यह इस बात का प्रतीक है कि करीब 70 वर्षों के विकास के बाद सीआरआई मीडिया के नए क्षेत्र में दाखिल हुआ है।

उत्साहवर्धक संगीत की प्रष्ठभूमि में चाइना इंटरनेशनल ब्रोडकस्डिंग नेटवर्ग CIBN अस्तित्व में आ गया है।इस से जाहिर है कि 61 भाषाओं में सेवा प्रदान करने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण के एक नए आधुनिक मंच का निर्माण पूर्ण रूप से शुरू हुआ है।चीनी राज्य परिषद के प्रेस-कार्यालय के उपप्रमुख वांग क्वो-छिंग,राष्ट्रीय रेडियो,फिल्म व टी.वी महाब्यूरो के उपप्रधान थैन चिन,मीडिया व आईटी जगत के जाने माने व्यक्तियों औऱ चीन स्थित विदेशी दूतावासों के राजनयिकों समेत सैंकड़ों मेहमान संबंधित उद्धाटन-समारोह में उपस्थित थे।

सीआरआई के महानिदेशक वांग कंग-न्यैन ने समारोह में बधाई-संदेश देते हुए कहा,

`चाइना इंटरनेशनल ब्रोडकस्डिंग नेटवर्ग यानी CIBN नई मीडिया के रूप में रेडियो व टी.वी कार्यक्रमों को प्रसारित करने वाली एक राष्ट्रीय संस्था है।वह इंटरनेट व मोबाइल दूर-संचार जैसे आधुनिक उच्च तकनीक के सहारे बहुत सी भाषाओं में बहुत से ढंग के कार्यक्रम दुनिया भर में प्रसारित करती है।`

वांग कंग-न्यैन ने यह भी कहा कि CIBN की स्थापना सीआरआई के नई तरह की आधुनिक व बहिर्मुखी अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की ओर बढने और सीआरआई के अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण की शक्ति को मजबूत करने में हुई एक बड़ी व खुशगवार उपल्ब्धी है।आने वाले 5 वर्षों में CIBN बहुत से भाषाओं व इन से जुड़े सुयोग्य व्यक्तियों और अन्य समृद्ध प्रसारण-संसाधनों का लाभ लेते हुए वैश्विक प्रभाव वाली अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की पंक्ति में शामिल होने की कोशिश करेगा।

चाइना रेडियो इंटरनेशनल के उप महासंपादक मा वे-कुंग ने विचार व्यक्त किया कि CIBN की स्थापना मीडिया के नियमित विकास की जरूरत के अनुरूप है।उन का कहना है,

`वैश्विक दृष्टि से देखा जाए,तो मीडिया का विकास डिजिडल तकनीक और आईटी क्रांति से काफी प्रभावित हुआ है,सो मीडिया जगत को सुधर कर पुनर्गठन का काम करना पड़ रहा है।मीडिया की इस क्रांति में लोगों को अपना-अपना स्थान पाने और अपने जीने की गुजाइश ढूंढने की जररूर है।`

सूत्रों के अनुसार CIBN चीन के रुख,विश्व की नजर और मानव के विचार को प्रसारण की अवधारणा बनाकर सीआरआई के 61 भाषी विभागों के सुयोग्य व्यक्तियों की विशेषताओं का विकास करते हुए इंटरनेट टी.वी,मोबाइल फोन रेडियो व टी.वी और मल्टीमीडिया मोबाइल रेडियो से जुड़े व्यवसाय का जोरदार विकास करेगा।

क्वो क्वांग ग्लोबो मीडिया शेयर वाली कंपनी लिमिटेड CIBN में पूंजी निवेश करने और उसे वाणिज्यिक तौर पर संचालित करने वाली संस्था है।इस के उप महाप्रबंधक लू ज़ी-छंग का कहना था कि यह कंपनी मुख्त रूप से CIBN के लिए कारोबार की देखभाल करेगी।चाइना रेडियो इंटरनेशनल के महानिदेशक वांग कंग न्यैन ने कहा,

`क्वो क्वांग ग्लोबो मीडिया शेयर वाली कंपनी लिमिटेड CIBN के कार्य के विकास में रीढ़ वाली भूमिका अदा करेगा।वह प्रसारण-कार्य को व्यवसाय से जोड़ने का अनूठा काम करेगा, मीडिया के विशेष संसाधन और पेशेवर बाजारी संचालन का साझा उपयोग कर चाइना रेडियो इंटरनेशनल के इतिहास में नई मील-पत्थर रखेगा।`

सर्वविदित है कि अपनी समग्र राष्ट्रीय शक्ति और अंतर्राष्ट्रीय स्थान बढने के चलते चीन और दुनिया के बाकी देशों के बीच आवाजाही व आदान-प्रदान बढते चले गए हैं।ऐसे में यह और अधिक जरूरी हो गया है कि दूसरे देशों को चीन की सही जानकारी देने वाले अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ब्रांड प्रदान किया जाए।चाइना इंटरनेशनल ब्रोडकस्डिंग नेटवर्ग की स्थापना इस क्षेत्र में उठाया गया एक सही कदम है।ऐसा इसलिए क्योंकि यह न केवल लोगों की बढते प्रयोग की जरूरतों को पूरा कर सकता है,बल्कि विदेशोम्मुख प्रचार-प्रसार मजबूत करने की वास्तिवक आवश्यकता से भी मेल खाता है।यह नेटवर्ग अवश्य ही मीडिया के मंच पर करिश्मा कर दिखाएगा.

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040