Web  hindi.cri.cn
सी आई बी एन विश्वव्यापी प्रभावशाली अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की स्थापना
2011-01-17 16:44:30

दोस्तो , 18 जनवरी को चाइना रेडियो इंटरनेशनल द्वारा स्थापित चाइना अंतर्राष्ट्रीय ब्रोडकास्टिंग नेटवर्क यानी सी आई बी एन का उद्घाटन पेइचिंग में होगा । चाइना रेडियो इंटरनेशनल के उप प्रधान संपादक मा वी कुंग ने हाल ही में संवाददाता के साथ बातचीत में जताया कि सी आई बी एन की स्थापना इस बात का द्योतक है कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने बहुदेशीय अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ग्रुप के लक्ष्य की ओर कदम रखना शुरु कर दिया है , हम सी आई बी एन को चीन की भूमि पर विश्वव्यापी प्रभावशाली अंतर्राष्ट्रीय मीडिया का रुप देने को संकल्पबद्ध हैं ।

मा वी कुंग ने कहा कि सी आई बी एन चीन में बहुभाषी श्रेष्ठता व संपूर्ण मीडिया व्यवसाय की हैसियत रखने वाली प्रथम अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्था का रुपधारण कर लेगा , वह किसी भी एकाकी मीडिया की प्रसारण संस्था से अलग होकर एक ऐसी व्यवसायिक संस्था होगी , जिस में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के तमाम कामकाज शामिल हैं । वह विशाल ग्राहकों को असाधारण अनुभव उपलब्ध करा देगा ।

इस संस्था में चीनी व अंतर्राष्ट्रीय विषयवस्तुएं ही नहीं , ब्रोडकास्टिंग व टीवी भी शामिल हैं , वह चीन की भूमि पर स्थापित अंतर्राष्ट्रीकरण व भूमंडलीकरण वाली ब्रोडकास्टिंग व टीवी मीडिया संस्था ही है ।

1941 में स्थापित चाइना रेडियो इंटरनेशनल का इतिहास करीब 70 वर्ष पुराना है , वह राष्ट्रीय दर्जा वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण संस्था भी है । इधर सालों में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की तीव्र प्रतिस्पर्द्धा और चीन के अंतर्राष्ट्रीय स्थान की उन्नति के चलते चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने आधुनिक बहुदेशीय नये आकार वाले अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की स्थापना के लक्ष्य को निश्चित किया , ताकि चीन व विश्व की जनता के बीच आपसी समझ व मैत्री बढाने में और बड़ी भूमिका निभायी जा सके । चाइना रेडियो इंटरनेशनल में रेडियो , कागज प्रसार , इंटरनेट, मोबाइल टर्मिनल और टी वी समेत पांच व्यवसायित संरचनाएं शामिल हैं । चाइना रेडियो इंटरनेशनल 61 भाषाओं के प्रसारण से आज की दुनिया में सब से ज्यादा भाषी प्रसार संस्था का रुप ले चुका है । सी आई बी एन ऐसी पृष्ठभूमि में स्थापित हुआ है । 

मा वी कुंग ने कहा कि सी आई बी एन में नये मीडिया क्षेत्र में ब्रोडकास्टिंग व टीनी संस्था की हैसियत से सी आर आई ब्रोडकास्टिंग , सी आर आई आँलाइन और पारम्परिक नेटवर्क ये तीनों मंच स्थापित हुए हैं ।

मा वी कुंग ने आगे कहा कि सी आई बी एन का उद्घाटन मीडिया के विकास के तकाजे पर आधारित है ।   

सारी पृथ्वी की दृष्टि से देखा जाये , प्रसार व्यवसाय समेत मीडिया के विकास ने नयी मीडिया के डिजिटल युग के आगमन और सूचना प्रौद्योगिकी क्रांति के माध्यम से प्रसार पर भारी प्रभाव डाल दिया है । इसे ध्यान में रखकर लोग इसी प्रकार वाली मीडिया क्रांति में अपने स्थान और अस्तित्व के गुंजाइन की खोज करने में संलग्न हुए हैं ।

मा वी कुंग ने कहा कि चीन की समग्र राष्ट्रीय शक्तियों व अंतर्राष्ट्रीय स्थान की उन्नति के साथ साथ चीन व विश्व के बीच आवाजाही भी दिन ब दिन बढती गयी है , चीन के लिये विश्व को अपने बारे में और अधिक सही सूचनाएं उपलब्ध कराने वाला अंतर्राष्ट्रीय प्रसार ब्राँड बनाना अत्यावश्यक है । सी आई बी एन ऐसे मौके पर स्थापित हुआ है , वह अंतर्राष्ट्रीय प्रसार पर जोर लगाने की वास्तविक आवश्यकता के अनुरुप भी है ।

आज के मीडिया क्षेत्र में चीन का कोई जबरदस्त अंतर्राष्ट्रीय रणनीतिक ब्राँड नहीं है , पर यह होना चाहिये । पिछले 70 सालों में चाइना रेडियो इंटरनेशनल का अपने अस्तिथव व विकास के साथ साथ रणनीतिक समायोजन का वक्त आ गया है । विश्व की निगाहें चीन पर टिकी हुई है , आज की दुनिया के लिये चीन को पहचानना जरूरी है । इसीलिये हमें विश्व को चीन से अवगत कराने का एक प्रभावपूर्ण माध्यम तैयार करना चाहिये । हम सी आई बी एन को विश्व के साथ सम्पर्क बनाने के एक सार्थक पुल का रुप देंगे ।

सी आई बी एन की स्थापना इस बात का द्योतक है कि चाइना रेडियो इंटरनेशनल नये मीडियाकरण की दिशा में पारम्परिक मीडिया व नवोदित मीडिया के विकास के आधार पर नये युग का विधिवत आरम्भ हो गया है । उन्होंने य़ह भी कहा कि विश्वव्यापी प्रभावशाली अंतर्राष्ट्रीय प्रसार ब्राँड का निर्माण एक काफी लम्बा रास्ता ही है । सी आई बी एन की स्थापना एक शुरुआत मात्र ही है । इसे मूर्त रुप देने की पूरी कोशिश करनी है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040