Web  hindi.cri.cn

• सीआरआई के अधीन CIBN की औपचारिक स्थापना
खबरें
• सीआरआई के अधीन CIBN की औपचारिक स्थापना
• पाकिस्तान में सी आर आई का एफएम चैनल शुरू
• चाइना इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क शुरू होगा
विस्तृत>>
• ग्लोबोल ब्रोडकास्टिंग मीडिया ग्रुप लिमिटिड कंपनी का संक्षिप्त परिचय
ग्रोबोल ब्रोडकास्टिंग मीडिया ग्रुप चाइना रेडियो इंटरनेशनल(सी आर आइ) द्वारा आधुनिक मीडिया संचालन व प्रबंधन के विचारों के मुताबिक मीडिया व सांस्कृतिक व्यवसाय के पैमाने का विस्तार करने और अपनी शक्ति ,ब्रैंड व प्रभाव बढाने के लिए स्थापित हुए संचालन व विकास का एकमात्र मंच है ।
नई मीडिया क्षेत्र में सीआपआई के विकास का इतिहास

26 दिसंबर 1998 को सी.आर.आई. ऑनलाइन खुला और चीन की प्रमुख राष्ट्रीय न्यूज वेब की नामसूचि में शामिल हुई। अब तक नई मीडिया क्षेत्र में चाइना रेडियो इन्टरनेशनल विकास के दसेक वर्षों से गुजरा है। अब सी.आर.आई. ऑनलाइन विश्व में सबसे ज्यादा भाषाओं वाली वेबसाइट बन गई है।

मल्टीमीडिया का विकास

2006 की जुलाई में सी.आर.आई. में चीनी, अंग्रेजी, कोरियाई भाषा और जापानी की वेबसाइट पर प्रसारण शुरू हुआ। मूल प्रसारण कार्यक्रमों के अलावा, चीनी सीखें और टोक शो आदि भी प्रसारित होते हैं।

2007 के अप्रैल व अगस्त में चाइना युनिकॉम और चाइना मोबाइल के साथ सी.आर.आई. मोबाइल फोन सेवा पर प्रसारण व टी.वी.कार्यक्रम शुरू हुआ। यह इस का प्रतीक है कि चाइना रेडियो इन्टरनेशनल ने परंपरागत मीडिया से नई मीडिया के क्षेत्र में एक कदम और बढ़ाया है।

2007 के सितंबर में सी.आर.आई. वेब कास्ट का प्रसारण शुरू हुआ।  

विस्तृत>>
बहुभाषी वेबसाइट विकास

पहले सी.आर.आई में 43 भाषाओं का प्रसारण होता था। वर्ष 1998 में सी.आर.आई ऑनलाइन शुरू होने के बाद सब से पहले चीनी भाषा, चीनी बोली कंटनिस, अंग्रेजी, जर्मन और स्पेनिश पांच भाषाओं में आनलाइन सेवा शुरू हुई।

2003 में सीआरआई की 26 भाषाओं में अपनी अपनी वेबसाइट खोली गयी. अब तक सीआरआई की सभी 43 भाषाओं में वेबसाइट खुल चुकी है।

2004 में सीआरआई आनलाइन ने शिन्च्यांग जन ब्राडकास्टिंग स्टेशन के साथ मिलकर चीन की वेवुर, कजाक, किर्गिज जातियों की भाषाओं में वेबसाइट खोली।

विस्तृत>>
चीन और विदेशों के बीच वेब गतिविधियां
• चीनियों में भारतीय नृत्य प्रतियोगिता
• 2010 चीनी-वियतनामी संगीत प्रतियोगिता
• चीनियों में रूसी गीतों की प्रतियोगिता
• मल्टीमीडिया सांस्कृतिक गतिविधि "नमस्ते, चीन"
• चीनी और विदेशी मित्र शहरों के बीच वेब बातचीत
• 2010 चीनी पर्यटन शहरों का चुनाव - विश्व नेटिजनों द्वारा चयनित चीनी पर्यटन शहर
• चीन से रिश्ता. दस सर्वश्रेष्ठ अन्तरराष्ट्रीय मित्र
विस्तृत>>
फ़ोटो

• फरवरी 2006 में सीआरआई एफएम चैनल नेरोबी में आरंभ हुआ

• नवम्बर 2006 में चीनी व लाओसी शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में सीआरआई वियनटियाने रेडियो चैनल शुरू

• सितम्बर 2007 में सीआरआई की रेडियो चैनल वानुअटो में खुली

• सितम्बर 2007 में सीआरआई चैनल ओस्ट्रेलिया के पेर्स में खुली

• नवम्बर 2008 में सीआरआई की एफएम चैनल लीबिरिया में आरंभ हुई

• 2008 में लोस एजेंल्स रेडियो के साथ सीआरआई का सहयोग कार्यक्रम तथा कनाडा प्रवासी चीनी रेडियो के साथ साझा कार्यक्रम आरंभ

• 2008 में नोम्पेम्ह में चीन कंबोडिया मैत्री चैनल शुरू

• मई 2009 में कैम्बरा में सीआरआई अंग्रेजी एफएम 88 चैनल का आरंभ हुआ

• नवम्बर 2009 में लोस एजेंल्स में सीआरआई की उत्तरी अमेरिका कार्यक्रम निर्माण दफ्तर स्थापित हुई

• अप्रैल 2010 में चीनी तुर्की सांस्कृतिक पर्यटन नेट की उद्घाटन रस्म तुर्की में आयोजित
विस्तृत>>
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040