चाइना रेडियो इंटरनेशनल(सी.आर.आई) द्वारा स्थापित चाइना इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क(सी.आई.बी.एन) 18 जनवरी को औपचारिक रूप से शुरू होगा। इससे सी.आर.आई नई मीडिया क्षेत्र के विकास में आएगा।
हाल के वर्षों में सी.आर.आई सक्रिय रूप से अपने आप को पारंपरिक मीडिया से आधुनिक मीडिया में, एकल मीडिया से जनरल मीडिया में परिवर्तन कर रहा है। सी.आर.आई एक नई मीडिया की तरफ में जा रहा है जहां ऑडियो, वीडियो, वेबसाइट, समाचार पत्र, पत्रिका आदि सेवाएं मिल सकती हैं।
सी.आर.आई नई मीडिया क्षेत्र में चतुर्मुखी विकास के लिए प्रयास कर रहा है। दुनिया की मुख्य मीडियों में सी.आर.आई ऑनलाइन की भाषाएं सबसे अधिक हैं। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क टीवी, मोबाइल सीआरआई ऑनलाइन, मोबाइल टीवी आदि क्षेत्रों में भी तेज़ी से विकास हो रहा है। इसी पृष्ठभूमि में 18 जनवरी को चाइना इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क शुरू होगा।
(दिनेश)