17 जनवरी को दोपहर बाद पाकिस्तान ब्रॉडकास्टिंग कॉपरेशन यानी पी बी सी ने इस्लामाबाद में एक समारोह आयोजित कर चाइना रेडियो इंटरनेशनल के उर्दू व अंग्रेजी एफएम चैनल के आरंभ की खुशियां मनायीं।
दोपहर बाद 5 बजकर 5 मिनट पर पाकिस्तान स्थित चीनी राजदूत ल्यू च्यान ने प्रोग्राम आरंभ के लिए बटन दबाया, जिस से सी आर आई की आवाज समारोह होल में साफ साफ सुनाई देने लगी। इस के स्वागत में पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।
राजदूत ल्यू च्यान ने बधाई देते हुए कहा कि सी आर आई के एफएम चैनल का आरंभ चीन-पाकिस्तान मैत्रीपूर्ण वर्ष में एक अहम गतिविधि है। चीन के एक मुख्य मीडिया के रूप में सी आर आई के एफएम चैनल के आरंभ से स्थानीय लोगों के लिए चीन के बारे में समझ बढ़ाने की एक खिड़की खुली है।
पाक ब्रॉडकास्टिंग कॉपरेशन के महानिदेशक मुर्ताज सुलांगी ने बधाई देते हुए विश्वास जताया है कि हर दिन सी आर आई के दो घंटे के कार्यक्रम से चीन व पाकिस्तान और घनिष्ठ से जुड़े होंगे।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति के मीडिया सलाहकार सुश्री फराहनाज इस्पहानी और विदेशमंत्रालय के सहायक सचिव आदि मेहमानों ने समारोह में भाग लिया।
17 दिसंबर 2010 को चीनी प्रधानमंत्री वन च्यापाओ और पाक प्रधानमंत्री गिलानी की मौजूदगी में सी आर आई और पी बी सी ने इस्लामाबाद में औपचारिक रूप से सी आर आई एफएम चैनल खोलने के बारे में सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। (मीनू)