10 जनवरी की सुबह, चीन के पेइचिंग, थ्येनचिन, शानशी, च्यांग सू, क्वांग तुंग एवं स छ्वान आदि छह प्रांतों व केन्द्र शासित शहरों में अवैध प्रकाशन सामग्रियों को नष्ट करने की गतिविधि आयोजित की गयी। इस में कुल मिलाकर 52 लाख 10 हजार अवैध प्रकाशित पुस्तकों और अन्य सामग्रियों को नष्ट किया गया। इस दौरान पेइचिंग में कुल 3 लाख 30 हजार अवैध कापियों का विनाश किया गया।
प्रकाशन सामग्रीयों की चोरी जैसी कार्यवाहियों पर प्रहार करने के लिए वर्ष 2010 के अंत तक पेइचिंग बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो, सार्वजनिक सुरक्षा विभाग, उद्योग व वाणिज्य तथा कस्टम आदि अनेक विभागों ने कुल मिलाकर 2 लाख से ज़्यादा कर्मचारियों को भेजकर 40 हज़ार से ज़्यादा बुक स्टोरों व इलेक्ट्रोनिक उत्पाद बाज़ारों तथा दवा दुकानों पर छापा मार क जांच पड़ताल की। पेइचिंग के उप मेयर पेइचिंग बौद्धिक संपदा अधिकार का अतिक्रमण करने वाली कार्यवाइयों और नकली मालों पर प्रहार करने के कार्य नेतृत्व दल के प्रधान भी हैं। उन्होंने परिचय देते हुए बतायाः
पेइचिंग के विभिन्न विभागों व विभिन्न डिस्ट्रिक्टों ने व्यापक सहोग किया, सूचना नेटवर्क को परिपक्व किया और अच्छे संपर्क व सहयोग की व्यवस्था की स्थापना की है। हम ने शिकायत व रिपोर्ट देने वालों की सुविधा के लिए फ़ोन नम्बर 110, 12315, 12365 एवं 12318 आदि प्लेटफ़ार्मों की भूमिका बढ़ायी। हम ने विभिन्न सामाजिक शक्तियों को निगरानी व जांच काम में भाग लेने को प्रोत्साहित किया, न्यायिक काम, खासकर अहम मामलों का निपटारा करने की सहयोग व्यवस्था की स्थापना की। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, पेइचिंग ने नकली मालों की बिक्री व उत्पादन के 300 अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया और 8 करोड़ चीनी व्यान की अवैध धनराशि जब्त किये। पेइचिंग सरकार की उपरोक्त कार्यवाई ने कारगर रूप से इस क्षेत्र में अपराधियों को धक्का पहुंचाया और राजधानी के बाज़ार वातावरण को और स्वच्छ बनाया।
अक्तूबर 2010 से चीन सरकार के संबंधित विभागों ने बौद्धिक संपदा अधिकार का उल्लंघन करने एवं नकली मालों की बिक्री व उत्पादन की कार्यवाइयों पर प्रहार करने में जोर पकड़ा। 2010 के अंत तक, कुल मिलाकर 28 अहम मामलों की न्यायिक जांच की गयी और 60 लाख से ज़्यादा अवैध प्रकाशन सामग्रियों को जब्त किया गया। चीनी प्रेस प्रकाशन जनरल ब्यूरो के उप प्रधान वू शूलिन ने कहाः
बौद्धिक संपदा अधिकार का अतिक्रमण करने वाली कार्यवाइयों तथा नकली मालों की बिक्री व उत्पादन पर प्रहार करने के लिए चीनी प्रेस प्रकाशन जनरल ब्यूरो तथा राष्ट्रीय कॉपी राइट ब्यूरो ने चीनी राज्य परिषद के प्रबंध के अनुसार, अच्छी तरह इस काम को अंजाम दिया और महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की। चीन ने कॉपी राइट का उल्लंघन करने वाली अहम मामलों की कड़ी जांच की और जोरदार न्यायिक प्रहार किया। इस के साथ साथ, चीन ने प्रकाशन मालों के उत्पादन स्रोतों के प्रबंधन को मज़बूत किया और बाज़ारों के प्रशासन को सुदृढ कर दिया।
वर्तमान अवैध प्रकाशन सामग्री विनाश गतिविधि 2011 में चीन के अनेक प्रांतों व शहरों में आयोजित पहली एकीकृत गतिविधि है। इस से पहले, चीन के क्वांग तुंग प्रांत के शन जन शहर ने अक्तूबर 2010 में इसी प्रकार की गतिविधि की थी। पूर्वी चीन के शान तुंग प्रांत के छिंगताओ शहर ने भी दिसम्बर 2010 में नकली मालों को नष्ट करने का अभियान किया था। श्री वू शुलिन ने पेइचिंग में नकली प्रकाशन मालों को नष्ट करने वाले स्थल पर कहा कि वर्तमान गतिविधि का बड़ा महत्व है। उन का कहना हैः
वर्तमान गतिविधि का महत्व है कि व्यवहारिक कार्यवाइयों के जरिए बौद्धिक संपदा अधिकार का उल्लंघन करने तथा नकली मालों को बनाने या बेचने की कार्यवाइयों पर प्रहार करने के काम को अच्छी तरह अमल में लाया गया है। इस गतिविधि से बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण के लिए चीन सरकार का दृढ़ रूख व संकल्प व्यक्त हुआ है और इस क्षेत्र में अपराधियों के हौसले को करारा प्रहार किया गया है और विभिन्न तबकों के जन समुदाय को बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण की कार्यवाही में शामिल किया गया है ।
परिचय के अनुसार, इस वर्ष 26 अप्रैल को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के अवसर पर, चीन फिर एक बार विभिन्न प्रांतों व शहरों में अवैध व नकली प्रकाशन सामग्रियों का विनाश करने का संयुक्त अभियान करेगा।