दोस्तो , चीनी राजकीय संपत्ति निगरानी व प्रबंधन संस्था के अधिकारी – राजकीय संपत्ति आयोग के प्रधान वांग युंग ने 7 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित राष्ट्रीय राजकीय संपत्ति निगरानी व प्रबंधन कार्य सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि आगामी पांच वर्षों में यह जरुरी है कि राजकीय संपत्ति निगरानी व प्रबंधन व्यवस्था को संपूर्ण बनाया जाये , राजकीय स्वामित्व वाले उपक्रमों में गहन रुप से सुधार लाया जाये , ताकि आर्थिक विकास के फारमूलें को बदलने में राजकीय अर्थतंत्र की नेतृत्वकारी भूमिका निभायी जा सके और राजकीय संपत्तियों की निगरानी व राजकीय पूंजी की बंटवारे को बढावा दिया जा सके ।
राजकीय अर्थतंत्र चीनी राष्ट्रीय विकास का महत्वपूर्ण खंभा है और वह फौजी उद्योग , दूर संचार और विजली पावर आदि अनेक प्रमुख उद्योगों से जुड़ा हुआ है । हाल के वर्षों में चीनी राजकीय संपत्ति निगरानी व प्रबंधन और राजकीय स्वामित्व वाले उपक्रमों के सुधार में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं , राजकीय मिल्किमय वाले उपक्रमों की समग्र शक्तियां और बहुदेशीय गुणवत्ता व आर्थिक लाभ बड़ी हद तक बढ़ गया है , संपत्तियों की कुल रकम , शुद्ध लाभ और क्रय विक्रय आय जैसे केंद्रीय लक्ष्य भी स्पष्टतः उन्नत हुए हैं । लेकिन अधिकतर राजकीय मिल्कियत वाले उपक्रमों के सामने ऐसे कुछ अनसुलझे सवाल मौजूद है , जिन में विकास के अनुचित तौर तरीके , कमजोर व्यवसायिक व आविष्कृत क्षमता आदि मामले शामिल हैं , कुछ उद्योग अभी भी अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिक कड़ी के नीचले स्थान पर हैं ।
वांग युंग ने कहा कि आगामी पांच वर्षों में राजकीय अर्थव्यवस्था आर्थिक विकास के फारमूले के सुधार में नेतृत्वकारी भूमिका निभाय़ेगी ।
वर्तमान केंद्रीय व स्थानीय उपक्रमों में तेल व रसायन , बिजली पावर व धातु शोधन आदि भारी औद्योगिक कारोबार सब से ज्यादा खपत करते हैं , उन का ऊर्जा किफायत व उत्सर्जना का कार्य बहुत कठिन है , आर्थिक ढांचे के रणनीतिक समायोजन को मूर्त रुप देने और संसाधनों की किफायत वाले समाज व मैत्रीपूर्ण वातावरण वाले समाज का निर्माण करने में राजकीय मिल्कियत वाले उपक्रमों का जिम्मा और दायित्व भी अत्यंत भारी है ।
राजकीय संपत्ति आयोग की कार्य योजना है कि भावी पांच वर्षों में राजकीय आर्थिक ढांचागत रणनीति को सुनियोजित किया जायेगा , परम्परागत उद्योगों में सुधार लाया जायेगा , सक्रिय रुप से रणनीतिक नवोदित उद्योगों को तैयार किया जाय़ेगा , ताकि आधुनिक औद्योगिक प्रणाली के विकास में नयी प्रगति प्राप्त की जा सके । चालू वर्ष में राजकीय अर्थतंत्र को सार्वजनिक सेवा , परम्परागत श्रेष्ठ उद्योगों , स्थानीय स्तंभ वाले उद्योगों , विशेषता वाले उद्योगों और रणनीतिक नवोदित उद्योगों में बढावा दिया जायेगा ।
वांग युंग ने कहा कि इस साल चीन के विभिन्न स्तर वाले राजकीय संपत्ति निगरानी व प्रबंधन विभाग अपनी निगरानी व प्रबंधन क्षमता उन्नत कर राजकीय स्वामित्व व स्वामित्व के सौदे के प्रबंधन पर जोर देंगे और उद्योगों के पुनर्गठन में श्रेष्ठ उपक्रमों की प्रमुख भूमिका का समर्थन करेंगे और स्थानीय आर्थिक विकास को वढावा देने के लिये शक्तिशाली कारोबारों व ग्रुपों को तैयार कर देंगे । उन का कहना है इसी संदर्भ में हमारे लिये यह जरूरी है कि निवेशकों के वित्तीय मामलों की निगरानी व प्रबंधन को मजबूत किया जाये , राजकीय स्वामित्व के प्रबंधन पर जोर दिया जाये और महत्वपूर्ण उपक्रमों व बाहरी संपदा की निगरानी को सृदृढ़ किया जाये , शयर बाजार में सरकरी शयर धारकों की कार्यवाही को और अधिक सीमित किया जाये और अंदरूनी सौदे की रोकथाम के लिये शयर बाजार के भीतरी सूचनाओं का बंदोबस्त कड़ा किया जाये । इस के साथ ही कम्पनियों की शयर व्यवस्था में सुधार को तेज किया जाये और गैर सरकारी पूंजी को बाजार में राजकीय उपक्रमों के पुनर्गठन व सुधार में भाग लेने दिया जाये और व्यवस्थित बड़े आकार वाले उपक्रमों की शयर बाजार में हिस्सादारी को प्रोत्साहन दिया जाये ।