Web  hindi.cri.cn
चीनी उद्यमों ने फिर सेवानिवृत्त लोगों की पेंशन बढायी
2011-01-03 20:07:18

नये साल में चीनी उद्यमों से सेवानिवृत्त लोगों को सरकार से विशेष उपहार मिला है।उन की पेंशन वर्ष 2005 से सातवीं बार बढायी गयी है ,जिस से कई करोड वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा और उन का जीवन सुधरेगा ।

एक जनवरी की सुबह पश्चिमी पेइचिंग के शि चिंग शान जिले के सेन शान नागरिक कालोनी के कार्यालय में नया साल मनाने का सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा था । दफ्तर में खुशी का माहौल छाया था ।सेवानिवृत्त कर्मचारी वांग चुन ह्वा इस गतिविधि के आयोजकों में से एक हैं ।वे पहले पेइचिंग येन शान कागज कारखाने में एक कर्मचारी थीं ।वर्ष 1998 में वे सेवानिवृत्त हुईं ।उन का जीवन सुखी रहा है।वे रोज खाना बनाती हैं ,छोटे पोते की देखभाल करती हैं और अक्सर अपने पति व बच्चों के साथ खरीदारी करने जाती हैं ।उन्होंने कालोनी की नृत्य टीम में भी भाग लिया है।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि सरकार की अच्छी नीति से ही वे आराम से जीवन बिता रही हैं ।वर्ष 2005 से चीन सरकार हर साल सेवानिवृत्त लोगों की पेंशन बढा रही है।उन्होंने कहा ,सेवानिवृत्त होते समय मुझे हर महीने सिर्फ 600 यवान मिलते थे ।इस के बाद हर साल पेंशन में इजाफा होने लगा ।अब मेरी मासिक पेंशन लगभग 2000 य्वान है ।देश में सेवानिवृत्त लोगों की संख्या बहुत बडी है ।सरकार पेंशन बढाने के लिए बहुत पैसे खर्च करती है ।अब हमें रोटी,कपड़ा,मकान की कोई चिंता नहीं है और इधर-उधर यात्रा करने में भी कोई परेशानी नहीं है । सब कुछ अच्छा है ।

देश में वांग चुन ह्वा जैसे उद्यमों से सेवानिवृत्त हुए लोगों की संख्या 4 करोड से ज्यादा है ।1 जनवरी 2011 से केंद्रीय सरकार ने फिर उद्यमों के कर्मचारियों की पेंशन बढायी ।वर्ष 2005 से यह सातवीं बार है कि केंद्रीय सरकार ने उद्यमों से सेवानिवृत्त हुए लोगों की पेंशन बढायी है। हरेक सेवानिवृत्त कर्मचारी की पेंशन में औसतन 140 य्वान का इजाफा हुआ है।

चीनी जन विश्वविद्यालय के सार्वजनिक प्रबंधन कालेज के प्रोफेसर श्ये मिंग के विचार में तेज आर्थिक विकास के बीच चीन सरकार जो समय-समय पर उद्यमों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की पेंशन बढा रही है ,वह न सिर्फ सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ नागरिकों के बुनियादी जीवन को सुनिश्चित करने के लिए लाभदकारी है ,बल्कि सामाजिक सामंजस्य व स्थिरता बनाए रखने के लिए भी हितकारी है।इस के अलावा यह जनजीवन सुधारने और आम लोगों से जुडी व्यावहारिक समस्याओं को दूर करने के लिए जरूरी है ।उन्होंने कहा ,केंद्रीय सरकार ने अनेक बार पेंशन बढायी ,जिस से जाहिर है कि सरकार जनजीवन के सवाल को अति महत्व देती है ।वरिष्ठ नागरिकों, खासकर बहुत साल पहले सेवानिवृत्त हुए लोगों की पेंशन पहले कम थी ।अब महंगाई तेजी से बढ रही है ,जिस का उन के जीवन पर कुछ हद तक प्रभाव पडा है।पेंशन बढाने से उन का जीवन सुधरेगा ।वे अधिक सम्मान के साथ जीवन बिताएंगे और सुधार व विकास की अधिक उपलब्धियां साझा करेंगे।इस के अलावा पेंशन बढाने से बहुत लोगों को लाभ मिला है ,जिस से घरेलू मांग के विस्तार को मदद मिलेगी ।

वर्ष 2005 से वर्ष 2010 तक चीन सरकार ने सात बार उद्यमों से सेवानिवृत्त हुए लोगों की पेंशन बढायी है।विभिन्न सामाजिक जगतों ने सरकार की इस नीति का स्वागत किया है।लेकिन लंबे अरसे से चीनी उद्यमों से सेवानिवृत्त हुए लोगों की पेंशन और सरकारी व सार्वजनिक संस्थाओं से सेवानिवृत्त हुए लोगों की पेंशन में बडा फर्क मौजदू है ।इस खाई को पाटने के लिए सरकार व समाज की समान कोशिशों की जरूरत है ।श्ये मिंग ने बताया ,पहले हम अक्सर कहते थे कि वरिष्ठ नागरिकों ने बडा योगदान दिया है।लेकिन वर्तमान स्थिति से देखा जाए तो सेवानिवृत्त हुए लोगों की आय सचमुच कम रहती है ।यह एक बडा सामाजिक सवाल है ।हालांकि हम ने इस सवाल को महत्व देते हुए उन की पेंशन में बडी वृद्धि की है,लेकिन अन्य तबकों की तुलना में खाई स्पष्ट है ।मुझे लगता है कि वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन अधिक ऊंचे स्तर पर उन्नत करने की बडी गुंजाइश है ।वरिष्ठ नागरिकों के मामले बहुत महत्वपूर्ण हैं ।उन की समस्याओं के समाधान से हमारा समाज अधिक सौहार्दपूर्ण और अधिक स्थिर होगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040