Web  hindi.cri.cn
2011 नव वर्ष पर सीआरआई के डायरेक्टर का संदेश
2011-01-01 16:04:24

प्रिय श्रोताओ और नेटीजनोः वर्ष 2011 आ चुका है, इस सुअवसर पर मैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल की ओर से और खुद अपने नाम पर आप लोगों को हार्दिक बधाई और यह शुभकामनाएं देता हूं कि नए साल में आप सब मंगलमय रहें और सुखमय रहें।

बीता हुआ 2010 एक असाधारण साल था। बीते साल में पूरे विश्व में वित्तीय संकट से जूझ रही अन्तरराष्ट्रीय आर्थिक स्थिति देखी गयी थी, बर्फबारी, भूकंप और ज्वालामुखी जैसे गंभीर प्राकृतिक प्रकोप हुए थे तथा कुछ क्षेत्रों में मानव के कारण उथल पुथल भी मचे थे। लेकिन इन आफत्तों और मुसीबतों से तपकर मानव जाति और अधिक अदम्य और दृढ हो गयी है और मुठभेड़ व टक्कार से विश्व की शांति व विकास की मुख्य धारा बाधित नहीं हो सकती। तद्यपि बीते साल में चीन में छिंगहाई प्रांत के युसू तिब्बत जातीय स्वायत्त प्रिफैक्चर में भयकंर भूकंप तथा कानसू प्रांत के च्वोछ्यु में खोफनाक भूस्खलन पनपे थे, जिस से चीनी राष्ट्र को कड़ी कसौटी का सामना करना पड़ा था। तथापि बीते साल में चीन ने सफलतापूर्वक शांगहाई विश्व मेले तथा क्वांगचो एशियाड का आयोजन किया था जिस में चीनी जनता ने अपनी सदिच्छा और परिश्रम से विश्व पर अमिट छाप छोड़ी है। जैसाकि थाईलैंड की श्रोता सुश्री फैनफांग ने हमें लिखे एक चिट्ठी में कहा है कि 2008 के पेइचिंग ओलंपिक से लेकर 2009 के 60वें चीनी राष्ट्र दिवस, फिर 2010 के शांगहाई विश्व मेले तक चीन ने सारी दुनिया के सामने महान और शानदार तीन आश्चर्य रचकर दिखाये हैं।

हमें पारस्परिक समझ और दोस्ती के विस्तृत आदान प्रदान पर हमेशा पक्का विश्वास रहता है और चाइना रेडियो इंटरनेशनल इसे चीनी जनता व विश्व जनता के बीच समझ व मित्रता बढाने का अपना लक्ष्य बनाता रहता है। इसी उद्देश्य को लेकर हम ने 2010 में देश विदेश के अहम मामलों के बारे में समय रहते रिपोर्टें दी थीं, इन अहम कामों में हेलो, चाइना शीर्षक मल्टीमीडिया सांस्कृतिक कार्यक्रम, शांगहाई में मिलें और शानदार विश्व मेले का दौरा नामक विश्वव्यापी ज्ञान प्रतियोगिता, श्रेष्ठ चीनी शहर चुनाव जैसी अनेक गतिविधियां शामिल हैं, इनके अलावा सीआरआई ने विदेशों में 17 नई रेडियो चैनलें खोली हैं, सीआरआई टीवी वेबसाइट की स्थापना की तैयारी की है और नए प्रसारण तकनीक इमारत के निर्माण की योजना बनायी है। कुछ समय बाद स्थापित होने वाली सीआरआई टीवी वेबसाइट नयी नय़ी मीडिया तकनीकों के माध्यम से हमारे श्रोताओं और नेटीजनों को सुविधापूर्ण व श्रेष्ठ सूचना सेवा मुहैया करेगी। बीते साल में हमारे इन सभी कामों का रंग आया है। हमें विश्व के विभिन्न स्थानों से 30 लाख से अधिक पत्र और ई-मेल हासिल हुए हैं, जो एक नयी रिकार्ड है।

प्रिय मित्रो, आप लोगों की ही वजह से हमारे कार्य में बड़ी महत्ता आती है और अपने मीडिया कार्य को आगे बढ़ाने तथा और उसे बेहतर बनाने के लिए हमारा पक्का विश्वास और अथक प्रयास होगा। नव वर्ष के मौके पर मैं सीआरआई स्टाफ की ओर से एक बार फिर आप लोगों को हार्दिक धन्यवाद देता हूं।

वर्ष 2011 में चाइना रेडियो इंटरनेशनल की स्थापना की 70वीं सालगिरह होगी, आप लोगों के दृढ़ समर्थन से हम ने अपना शानदार 70 सालों का रास्ता तय कर दिया है और आज के असाधारण विकास की उपलब्धियां प्राप्त की हैं। 70वीं वर्षगांठ एक नयी शुरूआत भी है और हमारे सामने मीडिया विकास का नया युग खुलेगा तथा हमारे सामने शानदार व सुनहरा भविष्य आयेगा।

प्रिय श्रोताओ और नेटीजनो, मैं आशा करता हूं कि आप लोग पहले की ही तरह चाइना रेडियो इंटरनेशनल का समर्थन व सहायता करते रहेंगे । अपने भाषण के अंत में मैं फिर एक बार आप लोगों को नव वर्ष का मुबारकबाद देता हूं, नमस्कार ।

 

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040