Web  hindi.cri.cn
नये साल पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ का बधाई संदेश
2010-12-31 18:48:02

 

बहनो, भाइयो और दोस्तोः

नये साल की घड़ी बजने वाली है। हम वर्ष 2011 में प्रवेश करने जा रहे हैं । इस सुनहरे वक्त पर मैं बहुत खुश हूं कि मैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,चाइना सेंट्रल जन रेडियो व चाइना सेंट्रल टी वी के माध्यम से देश की विभिन्न जातियों की जनता,हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों के बंधुओं ,थाइवानी देशबंधुओं और विश्व के विभिन्न देशों के दोस्तों को नये साल का मुबारकबाद देता हूं ।

वर्ष 2010 चीनी जनता के लिए एक असाधारण साल है । देश विदेश की परिस्थिति में आये जटिल बदलाव के सामने चीनी जनता ने एकजुट होकर भरपूर प्रयास करके शांगहाइ विश्व मेले व क्वांगचो एशियाड का सफल आयोजन किया, छिंगहाइ के यु शु भयकंर भूकंप व कानसु के चो छु भीषण भूस्खलन जैसे प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में भारी विजय पायी, अर्थव्यवस्था का स्थिर व तेज विकास बनाए रखा, जन जीवन के स्तर व गुणवत्ता के सुधार पर जोर लगाया, 11वीं पंचवर्षीय योजना में निर्धारित विभिन्न लक्ष्य व कार्य पूरा कर दिया और आर्थिक शक्ति व सकल राष्ट्रीय शक्ति को मजबूत किया। चीन ने विभिनन देशों के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग बढाया और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट, जलवायु बदलाव, नाभिकीय सुरक्षा जैसे मुद्दों के निपटारे के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग में सक्रिय रूप से भाग लिया और रचनात्मक भूमिका निभायी। चीन ने विश्व शांति व विकास के लिए नया योगदान दिया है ।

इस मौके पर मैं चीन सरकार व चीनी जनता की ओर से इस साल विभिन्न क्षेत्रों में हमें समर्थन देने वाले विभिन्न देशों की सरकारों व जनता को धन्यवाद देता हूं ।

वर्ष 2011 चीन की 12वीं पंचवर्षीय योजना का पहला साल है। नये साल में चीनी जनता चीनी विशेषता वाले समाजवाद का झंडा ऊंचा फहराते हुए तंग श्योपिंग सिद्धांत व तीन प्रतिनिधित्व वाले महत्वपूर्ण विचारों के मार्गदर्शन में वैज्ञानिक रूप से विकास करने की अवधारणा पर कायम रहेगी। हम वैज्ञानिक रूप से विकास करने को मुख्य थीम बनाकर आर्थिक विकास के तरीके बदलने में तेजी लाएंगे, सक्रिय वित्तीय नीति व स्थिर मुद्रा नीति लागू करेंगे, आर्थिक ढांचे के सुधार को गति देकर जनजीवन की गारंटी व सुधार पर जोर लगाएंगे, सुधार व खुले द्वार की नीति को निरंतर गहराते हुए स्थिर व अपेक्षाकृत तेज विकास को बनाए रखेंगे और सामाजिक स्थिरता व सामंजश्य बढाएंगे। हम एक देश दो व्यवस्थाएं, हांगकांग पर हांगकांग वासियों के द्वारा प्रशासन, मकाओ पर मकाओ वासियों के द्वारा प्रशासन. उच्च स्तरीय स्वशासन नीतियों पर कायम रहेंगे और हांगकांग व मकाओ के देशबंधुओं पर निर्भर होकर हांगकांग व मकाओ की दीर्घकालीन समृद्धि व स्थिरता बनाए रखने की कोशिश करेंगे। हम शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण व एक देश दो व्यवस्थाओं की नीति पर कायम रहकर थाइवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के संबंधों में शांति व विकास को केंद्रीय लक्ष्य बनाकर दोनों तटों के बीच आवाजाही व सहयोग बढाते रहेंगे,ताकि दोनों तटों के बंधुओं को और अधिक कल्याण प्राप्त हो।

वर्तमान में विश्व का बहुध्रुवीकरण व आर्थिक भूमंडलीकरण गहराई से विकसित हो रहा है और वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन में नयी प्रगति हो रही है। लेकिन विश्व आर्थिक बहाली का रास्ता कठिन व टेढामेढा रहता रहेगा । जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा सुरक्षा ,खाद्यान्न सुरक्षा व सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे विश्व व्यापी सवाल अधिक गंभीर होंगे । अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय हॉट सवाल निरंतर उत्पन्न होते रहेंगे और विश्व शांति व विकास के मौके व चुनौतियां दोनों अभूतपूर्व रूप में उभरेंगी। अंतरराष्ट्रीय सहयोग मजबूत करके मानव के सामने खड़ी गंभीर चुनौतियों का मिलकर निपटारा करना विभिन्न देशों की जनता के समान हितों में है । इस मौके पर मैं दोहराना चाहता हूं कि चीन शांति, विकास व सहयोग का झंडा बुलंद उठाते हुए स्वतंत्र व शांतिपूर्ण विदेश नीनि पर कायम रहेगा और शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर डटे रहेगा और पारस्परिक लाभ व समान विजय की खुली रणनीति का दृढता से पालन करता रहेगा। हम शांतिपूर्ण सहअस्थित्व के पांच सिद्धांतों के आधार पर सक्रियता से विभिन्न देशों के साथ मैत्रीपूर्ण आवाजाही व पारस्परिक लाभ वाले सहयोग बढाएंगे और वैश्विक मुद्दों के निपटारे के अंतरराष्ट्रीय सहयोग में क्रियाशील रहेंगे और विभिन्न देशों की जनता के साथ एक चिरस्थाई शांति व समान समृद्धि वाले सामंजस्यपूर्ण विश्व के निर्माण को बढावा देंगे ।

इस वक्त, विश्व में बहुतसे लोग युद्ध, गरीबी, बीमारी व प्राकृतिक आपदाओं की मुसीबतें झेल रहे हैं। चीन जनता को उन के दुर्भाग्य पर गहरी सहानुभूति हुई है और हार्दिक आशा है कि वे जल्दी से कठिनायों से छुटकारा पाएगी । चीनी जनता पहले की ही तरह उन को यथाशक्ति मदद देगी। मुझे विश्वास है कि अगर विभिन्न देशों की जनता एक मिलकर कोशिश करेगी, तो विश्व के विकास का भविष्य अवश्य ही और अधिक सुंदर होगा और विभिन्न देशों की जनता के कल्याण का विस्तार होगा।

अंत में मैं पेइचिंग में आप लोगों को नये साल में सुखमय व सकुशल होने की शुभकामना करता हूं ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040