Web  hindi.cri.cn
क्वांग चो एशियन खेलों का आधा भाग पूरा हुआ
2010-11-19 16:22:40

19 नवम्बर तक 16वें एशियन खेलों के आधा मैच पूरे हो चुके हैं, पिछले दिनों में एशियाड के विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शम सो जाहिर है कि अब एशिया का खेल स्तर काफी उन्नत हो गया है।

बीते आठ दिनों के खेल मैचों में एशिया के विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने अच्छी अच्छी उपलब्धियां प्राप्त की हैं।

मेजबान देश चीन फिर एक बार एशिया का सब से शक्तिशाली देश साबित हुआ है। चीनी खिलाड़ियों ने अब तक स्वर्ण पदकों और कुल पदकों दोनों की पहलु में प्रथम स्थान जीता, 18 नवम्बर तक चीन ने कुल 109 स्वर्ण पदक अपने झोली में डाले थे. इस तरह प्रथन स्थान पर चीन की पकड़ बहुत मजबूत है। अभी तक समाप्त विभिन्न खेलों में चीनी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा था। तैराकी के इवेंट में चीनी खिलाड़ियों ने अपने इतिहास में श्रेष्ठतम सफलता पायी है, चीनी तैराकी टीम 24 स्वर्ण पदकों के साथ जापानी टीम से आगे निकली है, जापानी टीम इस से पहले एशिया की प्रथम स्तरीय तैराकी टीम थी। चीनी तैराकी खिलाड़ियों ने अपने पहले के कमजोर इवेंट पर भी बड़ी प्रगति प्राप्त की है। युवा खिलाड़ी सुन यांग ने दक्षिण कोरिया के प्रख्यात तैराक को जीत कर पुरूष के 1500 मीटर फ्री स्टाइल में चैम्पियनशिप हासिल की और उस का अंक भी विश्व रिकोर्ड के नजदीक पहुंचा है। चीनी टीम के जनरल कोच यो जङ च्ये ने माना कि जापानी टीम का स्तर अब भी बहुत ऊंचा है। चीनी टीम की तरक्की भी प्रशंसनीय है। उन्हों ने कहाः

चीनी तैराकी टीम को मौजूदा एशियाड में संतोषजनक सफलता मिली है, हमारे हाथ में 24 स्वर्ण पदक आये और महिला बुकस्ट्रॉक और पुरूष वर्ग के 1500 मीटर फ्री स्टाइल में इस वर्ष का विश्व का सब से अच्छा कीर्तिमान कायम किया है

चीनी महिला टेनिस टीम ने 24 साल बाद इस एशियाड में फिर एक बार टीम चैम्पियनशिप जीती है, एशिया में चीनी टीम की श्रेष्ठता साबित हुई है और पिछले पांच छह सालों में टीम के सुधार में प्राप्त कामयाबी जाहिर हुई है। चीनी टेनिस संघ की अध्यक्षा सुश्री सुन चिनफांग ने कहाः

मुझे लगा है कि हमारी यह जीत अहम है, खेल कौशल और टेनिस खेल की लोकप्रियता दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

चीनी खिलाड़ियों के अलावा एशिया के अन्य देशों व क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भी बेहतर खेल प्रदर्शन किए है और अलग अलग प्रगति प्राप्त की है। फुटबाल, टेनिस, निशानेबाजी, तलवारबाजी और भारोतोलन आदि खेलों में काफी अच्छी उपलब्धियां मिली हैं। चीनी बैंडमेंटन टीम के कोच ली योंग पो ने रजत पदक के विजेता थाईलैंड की महिला टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हालांकि इन सालों में विश्व बैंडमेंटन खेल में तड़गी टीमों की रैंकिंग नहीं बदली, फिर भी थाईलैंड की टीम इसे भंग करने की शक्ति रखती है। उस की महिला टीम ने मलेशिया और पुरूष टीम ने जापान और इंडोनेशिया को पछाड़ा है।

भारोत्तोलन खेल में 18 तारीख को चीनी महिला खिलाड़ी ली फिंग ने 53 किलो वजन के वर्ग में स्नेच और कुलांक पर दो नये विश्व रिकार्ड कायम किए हैं और चीनी निशानेबाज च्ये यु चा ने पुरूष के 10 मीटर मूविंग टर्गेट के विश्व रिकोर्ड को तोड़ा है। विभिन्न टीमों ने कुल 10 एशियाई रिकोर्डों को तोड़ा है। एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष शेख अहमेद ने एशिया में चीन के योगदान की पुष्टि कर कहाः

चीन का खेल एशिया में ही नहीं, बल्कि विश्व में भी अग्रसर है। पेइचिंग ओलंपिक में उस ने स्वर्ण पदक पर प्रथम स्थान जीता था। एशियाड में इस प्रकार के शक्तिशाली टीम का मुकाबला करने से समूचे एशिया का स्तर उन्नत किया जाएगा।

खेलों के अतिरिक्त, एशियाड के अन्य कामों में भी अच्छी कामयाबियां हासिल हुई हैं। दर्शकों की सरगर्मी के मुद्देनजर टिकटों की बिक्री में 4 लाख की वृद्धि की गयी है। स्वयंसेवकों की सेवा प्रशंसनीय है। आयोजन कमेटी ने प्रोत्साहन देने के लिए नया प्रावधान भी किया है ताकि स्वयंसेवक अपनी सेवा में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

पिछले 8 दिनों के आयोजन काम पर कोरियाई राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के सदस्य ने कहाः

क्वांगचो एशियाड से मुझे लगा कि चीन ने विभिन्न कामों में अच्छी तरह तैयारी की है, जिन में उस के प्राप्त स्वर्ण पदक भी शामिल है। मेरी बात मानो, चीनी टीम ने सचमुच अच्छा काम किया है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040