Web  hindi.cri.cn
नेपाली भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष ने एशियाड की प्रशंसा की
2010-11-16 17:29:29
नेपाली खिलाड़ी ने 15 नवंबर को तुंग क्वान स्टेडियम में एशियाड के पुरुष भारोत्तोलन के 69 किलोग्राम वर्ग में भाग लिया। यह एकमात्र भारोत्तोलन प्रतियोगिता है, जिसमें नेपाली खिलाड़ी ने भाग लिया है। लेकिन वह अंत में पदक नहीं जीत पाया। प्रतियोगिता के बाद नेपाली भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष शारदा भक्त रंजीत ने सीआरआई के संवाददाता से साक्षात्कार में कहा कि हालांकि नेपाली टीम पदक जीतने में असक्षम रही है, लेकिन प्रतियोगिता में उस की भागीदारी फिर भी एक प्रशिक्षण और सुधार है।

वर्तमान एशियाड के आयोजन की चर्चा में शारदा भक्त रंजीत ने कहा कि क्वांचो एशियाड से वे काफी प्रभावित हैं। चाहे एशियाड का आयोजन कार्य हो या स्वयंसेवकों का सेवा कार्य हो या परिवहन, आवास, खानपान आदि सुविधाओं का निर्माण, सभी कार्य बारीकी से किया गया है और एशियाड में भाग लेने आए खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए अनुकूल स्थिति तैयार की गयी है। चीन के पड़ोसी देश के रूप में नेपाली प्रतिनिधिमंडल को यहां आकर बहुत आराम महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि चीन ने एशियाड के इतिहास में एक नया मील पत्थर खड़ा कर दिया है। आशा है कि वर्तमान क्वांगचो एशियाड सफलता से चलेगा। (मीनू)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040