Web  hindi.cri.cn
क्वांगचो एशियाड में तीसरे दिन का रंगारंग कार्यक्रम
2010-11-15 17:18:18

15 नम्वबर को क्वांगचो एशियाड उद्घाटन के बाद तीसरे दिन में प्रवेश कर गया। विभिन्न खेलों में स्पर्धाएं काफी जबरदस्त हुईं । एशियाड ने एशिया के विभिन्न देशों व क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए खेलों में अपना सपना साकार करने का एक विशाल मंच प्रदान किया है। सुनिए विस्तार से।

दक्षिण चीन के क्वांग चो शहर में चल रहे 16 वें एशियाड में तीसरे दिन की प्रतियोगिताएं हुईं। उसी दिन की सुबह चीनी बैंडमेंटन टीम ने टीम मैच में तीन दौरों में आसानी से थाई टीम को जीतकर चैम्पियनशिप हासिल की.यह क्वांग चो एशियाड में चीनी बैंडमेंटन टीम का प्रथम स्वर्ण पदक है और चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल का 41 वां स्वर्ण पदक भी है। चैम्पियनशिप पाने के बाद चीनी महिला बैंडमेंटन खिलाड़ी चांग शिंग ने संवाददाता को बतायाः

मुझे लगा है कि हम चीनी महिला टीम सब से शक्तिशाली है, मुझे हमेशा यकीन है कि हम सब से श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। हालांकि आज के मैच में हमें कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ा, पर हमें विश्वास है कि आगे के खेलों में हम और अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।

16वें एशियन खेलों का उद्घाटन समाराह 12 तारीख की रात में चीन के क्वांग चो शहर में उद्घाटित हुआ, चीन द्वारा 1990 में पेइचिंग में एशियाड की मेजबानी से 20 साल बाद दुबारा एशियाज का आयोजन किया गया है। इसलिए चीन ने पहले के किसी भी एशियाड से ज्यादा खिलाड़ी भेजे हैं, चीनी प्रतिनिधि मंडल में कुल 977 खिलाड़ी हैं जो 41 मुख्य खेलों में शक्ति की आजमाइश करेंगे। 13 तारीख को चीनी खिलाड़ी य्वान श्योछाओ ने पुरूष मुक्केबाजी में चीन के लिए प्रथम स्वर्ण पदक जीता, तब से 15 तारीख के शाम तक चीनी टीम ने निशानेबाजी, तैराकी और भारोत्तोलन आदि मैचों में कुल 43 स्वर्ण पदक जीते हैं। चीन स्वर्ण पदक की तालिका में प्रथम स्थान पर है। चीन के बाद दक्षिण कोरिया ने 16 स्वर्ण पदक जीतकर दूसरा स्थान पाया और जापान 8 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। चीन के हांगकांग और थाईपेई ने दो दो स्वर्ण पदक प्राप्त कर चौथे व पांचवे पर हैं।

क्वांगचो एशियाड के दौरान एशिया के विभिन्न देशों व क्षेत्रों से आए करीब दस हजार खिलाड़ी और उन के साथ आए खेल अधिकारी क्वांग चो शहर के फानयो डिस्ट्रिक्ट में निर्मित खेल गांव में रहते हैं, जहां प्रथम दर्जे का आवास पर्यावरण और संपूर्ण सुविधाएं मिलती हैं और रंगबिरंगे सांस्कृतिक व मनोरंजन गतिविधियां भी आयोजित होती हैं। भारतीय फुटबा़ल खिलाड़ी मनिश मैथानी ने ट्रेनिंग और मैच से अवकाश समय में खेल गांव के अन्तरराष्ट्रीय क्षेत्र का कई बार दौरा किया, क्योंकि वहां की विविध सांस्कृतिक कार्य़वाहियों, खासकर चीनी लोक शिल्प कला पेपर कटिंग से वह बहुत आकर्षित हुआ है। हर बार वह चीनी पेपर कटिंग प्रदर्शनी के पास कुछ ही मिनट रूक जाते हैं और गौर से इस प्रकार की शिल्प कला देखते रहे हैं। उन्हों ने कहाः

मुझे मालूम नहीं है कि इस प्रकार के कलात्मक कागज किस तरह बनाये गए हैं, पर यहां शिल्पियों को पेपर कटिंग देखने से बड़ा मजा आएगा। रंगीन कागज पर कोई भी रेखा नहीं है, लेकिन वे अपने कुशल हाथ से काटते हैं और हर कटिंग सटीक है, बड़ा आश्चर्यजनक है।

अनुमान है कि एशियाड के दौरान क्वांग चो की यात्रा पर आने वाले चीनी व विदेशी लोगों की संख्या 6 लाख 50 हजार होगी और विदेशी मेहमानों के लिए बेहतरीन सुविधा तैयार करने के लिए क्वागंचो ने सुरक्षा, यातायात, दूर संचार और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में अच्छा इंतजाम किया है । क्वांग चो वासियों के लिए एशियाड के आयोजन से उन के जीवन में भी अच्छा परिवर्तन आया है। क्वांगचो के नागरिक श्री शि ने कहा कि एशियाड क्वांगचो वासियों के लिए एक भव्य समारोह है। उन्हों ने कहाः

एक शब्द में क्वांगचो वासी एशियाड का भूरपूर समर्थन करते हैं और सरकार ने भी विभिन्न कदम उठाकर नागरीकों को सुविधा प्रदान की है। अब तक कवांगचो के पर्यावरण में बड़ा बदलाव आया है और हम बहुत संतुष्ट हैं। मुझे यकीन है कि एशियाड निश्चय ही एक शानदार समारोह बनेगा और एशियाड और पैरा एशियाड के बाद क्वांगचो के लिए एक संपत्ति छोड़कर रखी जाएगी ।

मौजूदा एशिय़ाड कुल 16 दिन चलेगा और एशिया के 45 देशों व क्षेत्रों से करीब दस हजार खिलाड़ी 42 खेलों में 463 स्वर्ण पदकों के लिए स्पर्धा करेंगे और तमाम मैच 27 तारीख को खत्म होंगे।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040