Web  hindi.cri.cn
16वां क्वांग चो एशियाड धूमधाम से उद्घाटित हुआ
2010-11-12 22:10:01
16वां क्वांग चो एशियाड 12 नवंबर को दक्षिण चीन के क्वांग तुंग प्रांत की राजधानी क्वांग चो में उद्घाटित हुआ ।वर्ष 1990 के बाद यह चीन में आयोजित दूसरा एशियाई खेल समारोह है ।चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने क्वांग चो एशियाड के उद्घाटन की घोषणा की । आने वाले 15 दिनों में एशियाई ऑलंपिक परिषद के सभी 45 सदस्यों के कोई दस हजार खिलाडी 42 खेलों में 463 स्वर्ण पदकों के लिए स्पर्द्धा करेंगे ।

उद्घाटन समारोह पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात में क्वांग चो के सुंदर दृश्यों से विभिन्न एशियाई देशों व क्षेत्रों के खिलाडियों पर गहरा प्रभाव और पूरा क्वांग चो खुशियों के सागर मे डूब गया ।

क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ह्वांग ह्वा ह्वा ने उद्घाटन समारोह पर भाषण देते समय विभिन्न देशों व क्षेत्रों के प्रतिनिधि मंडलों का स्वागत किया ।उन्होंने आश्वासन जताया कि क्वांग चो एशियाड चीनी विशेषता ,क्वांग तुंग की विशिष्टता और क्वांग चो की शोभा वाला भव्य खेल समारोह होगा ।उन्होंने आशा प्रकट की कि विभिन्न एशियाई देशों व क्षेत्रों की जनता साथ-साथ क्वांग चो एशियाड की उमंग व खुशी का आनंद उठाएगी ,चीनी संस्कृति महसूस करेगी ,ऑलंपिक भावना का प्रचार करेगी ,आवाजाही व सहयोग बढाएगी और एशिया की समान समृद्धि व विकास को मजबूत करेगी ।

एशियाई ऑलंपिक परिषद के अध्यक्ष शेख अहमद अल्साबाह ने चीन व क्वांग चो द्वारा एशियाड के आयोजन के लिए की गयी कोशिशों के प्रति धन्यवाद दिया ।उन्होंने कहा कि आज रात एशिया के 45 देशों व क्षेत्रों के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी सुंदर क्वांग चो में एकत्र हुए हैं ।हम इस भव्य खेल समारोह को साझा करेंगे और एशियाड की शांति ,एकता व प्रगति की धारणा का अनुसरण करेंगे ।

उद्घाटन समरोह के बाद विभिन्न खेलों की तीव्र स्पर्द्धा होगी । विभिन्न देशों व क्षेत्रों के खिलाडी क्वांग चो में अपना सपना पूरा करना चाहते हैं ।

कोरियाई गणराज्य के मशहूर तैराक पार्क टे हुएं ने वर्ष 2006 दोहा एशियाड में तीन स्वर्ण पदक जीते थे ।इस बार वे सात इवेंटों में भाग लेंगे ।उन्होंने कहा कि इस एशियाड में मैचों में तीव्र प्रतियोगिता होगी ।और वे अच्छी उपलब्धि प्राप्त करने की पूरी कोशिश करेंगे ।

चीन ने इस बार इतिहास में सब से बडा खेल प्रतिनिधि मंडल भेजा है ।977 चीनी खिलाडी इस एशियाड के सभी 41 खेलों में भाग लेंगे ।

क्वांग चो एशियाड 27 नवंबर तक चलेगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040