2010 शांगहाई विश्व मेले का शिखर मंच 31 अक्तूबर के तीसरे पहर पूर्वी चीन के शांगहाई में समाप्त हुआ, जिस का मुख्य विषय है शहरी सृजन और अनवरत विकास। मंच में सारी दुनिया के सामने मौजूद शहरी विकास के सवाल पर विचार विमर्श हुआ और शांगहाई विश्व मेला घोषणा पत्र भी जारी किया गया।
चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने मंच के उद्घाटन समारोह में अहम भाषण दिया। उन्हों ने अपने भाषण में कहा कि बेहतर शहर, बेहतर जीवन के विषय पर आधारित शांगहाई विश्व मेले में शहरी विकास के क्षेत्र में मानव जाति की संयुक्त बुद्धिमता संजोए हुई है, विश्व मेला इतिहास में एक शानदार अध्याय जुड़ा है, वह एक कामयाब, शानदार और अविस्मरणीय समारोह है।
श्री वन चापाओ ने कहा कि शांगहाई विश्व मेले की सफलता ने सुधार व खुलेपन कार्य बढ़ाने में चीन के विश्वास व संकल्प सुदृद कर दिया है।
संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बान की मून ने समापन समारोह में कहा कि शांगहाई विश्व मेले ने सारी दुनिया के लिए आशा लायी है। जिस से शहरीकरण के दौरान उभरने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए लोगों का विश्वास बढ़ जाएगा।
मंच में जारी शांगहाई घोषणा पत्र में कहा गया है कि अनवरत विकास की विचारधारा को केंद्र बनाकर वातावरण, विज्ञान व तकनीक, सूचनाकरण, संस्कृति, कम्युनिटि निर्माण एवं शहरी विकास पांच क्षेत्रों से प्रस्थान होकर शहरी समस्याओं को हल करने के उपायों तथा शहरों के अनवरत विकास पर जोर दिया जाना चाहिए।
शांगहाई घोषणा पत्र में हर वर्ष की 31 अक्तूबर को विश्व शहर दिवस निर्धारित करने का सुझाव भी दिया गया, ताकि शहरों के विकास पर अन्तरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित होगा।