पूर्वी चीन स्थित शानतुंग प्रांत के थाईआन शहर का नाम आप ने हमारे इसी कार्यक्रम में सुना ही होगा । थाईआन शहर विश्व प्राकृतिक व सांस्कृतिक विरासतों में से एक थाईशान पर्वत की तलहटी में खड़ा हुआ है और वह चीन के प्रसिद्ध पर्यटन शहरों में एक माना जाता है । वर्तमान थाईआन पर्यटन क्षेत्र में विख्यात थाईशान की चढाई को छोड़कर नये विशेषताओं से युक्त सांस्कृतिक पर्यटन मुद्दों का आभास भी उपलब्ध है । आज के इस कार्यक्रम में हम आप को इसी थाईआन पर्यटन क्षेत्र में आये नये निखार देखने ले चलते हैं ।
थाईआन पर्यटन स्थल का सौंदर्य शानदार थाईशान पर्वत तक सीमित नहीं है । इधर सालों में थाईआन शहर ने समूचे सन्साधनों को जुटाकर सौदर्य शास्त्र अर्थतंत्र को सांस्कृतिक परियोजना के निर्माण में शामिल कर लिया है , जिस से सूक्ष्म सांस्कृतिक उद्योग थाईआन शहर के आर्थिक विकास की प्रमुख दिशा बन गया है ।
थाईशान पर्वत पूर्वी चीन के शानतुंग प्रांत में स्थित है और वह मशहूर चीनी पवर्त पार्कों की गिनती में आता है । साल भर में बड़ी तादाद में देशी विदेशी पर्यटक इस सुंदर पर्वत पर चढने के लिये आते जाते रहे हैं । यदि कोई चोटी तक पैदल चल कर जाना चाहे, तो ऐसा भी कर सकता है। कहते हैं कि थाईशान पर पैदल चढ़ाई करने का मजा उसकी असहनीय कठोरता में है। थाईशान पर्वत की तलहटी से सबसे ऊंची चोटी तक पहुंचने के लिए सात हजार से अधिक सीढ़ियों का रास्ता भी है। इस पथरीले रास्ते से पर्वत की चोटी पर पहुंचने में संवेदना तो नहीं के बराबर रहती है, और चोटी पर पहुंचने का काम खासा थकाने वाला होता है। नान थ्येन मन गेट के पास पहुंचने के साथ यह और कठिन हो जाता है। तब हरेक सीढी पर चढ़ने के लिए साहस की जरूरत पड़ती है।
हालांकि थाईशान पर्वत पर चढ़ना बहुत कठिन काम है, फिर भी बहुत से पर्यटक चोटी पर पैदल चढ़ने का विकल्प चुनते हैं। उन में बहुत से बुजुर्ग भी होते हैं। दरअसल बहुत से चीनी थाईशान पर्वत पर चढ़ने को जिन्दगी का एक करिश्मा मानते हैं और थाईशान पर्वत पर पैदल चढ़ कर एक विशेष आत्मसंतोष प्राप्त करते हैं।
थाईशान पर्वत पर्यटन क्षेत्र में विविधता नामक आर्किड फूल पर्यटन उद्यान है । इस उद्यान का बाह्य आकार पेइचिंग के राष्ट्रीय स्वीमिंग पुल वाटर क्यूब जितना जान पड़ता है , यहां पर थाईशान आर्किड समेत 9600 से अधिक दुर्लभ आर्किड किस्में पायी जाती हैं । पर्यटक बड़े आराम से विश्व की हजारों किस्मों वाले आर्किड फूल खूब देख पाते हैं और विश्वविख्यात थाईशान पर्वत की तलहटी में तेज फूलों का सौदर्य व सुगंध महसूस कर लेते हैं । पर्यटक वांग ने अपना अनुभव बताते हुए कहा
यदि एक वाक्य में इसी वक्त के मेरे मनोभाव का वर्णन किया जाये , तो वह है कि प्राचीन काल में य्वान मिंग ने सपने में आड़ू बागान की खोज की कठोर कोशिश की थी . तो आज मैं सपने में हजारों हैक्टर वाले आर्किड फूलों की खोज में हूं ।
थाईशान के विविधता नामी आर्किड फूल उद्यान के अलावा थाईआन शहर में स्थापित नये सांस्कृतिक भू दृश्यों में चीनी सुप्रसिद्ध प्राचीन पौराणिक उपन्यास श्वी हू के आधार पर तैयार फिल्म का शूटिंग स्थल , ता वन खो सांस्कृतिक उद्योग उद्यान , तुंगफिंग सुंग च्ये इत्यादि अनेक सांस्कृतिक विशेषताओं वाली परियोजनाएं शामिल हैं । इन नवनिर्मित भू दृश्यों में थाईशान संस्कृति , श्वी हू संस्कृति , ता वन खो संस्कृति को केंद्र बनाकर विविधातापूर्ण वास्तु शैलियों , आवाज , रोशनी और विद्युत जैसे आधुनिक टेकनालोजिकल माध्यमों के जरिये सांस्कृतिक , कलात्मक और वास्तु शास्त्रीय तत्वों को एक साथ जोडा गया है , इतिहास का मूल रुप देने के साथ साथ नये युग का वातावरण प्रदर्शित भी है ।
थाईशान विविधता पर्यटन स्थल के जिम्मेदार व्यक्ति ने इस का परिचय देते हुए कहा
शुरु में ही हम ने सौंदर्य शास्त्रीय धारणा का प्रयोग निर्माण के हर पहलू में करने का निश्चय कर लिया है , ताकि यहां के दौरे पर आने वाले हरेक पर्यटक सौदर्य का आभास हो सके ।
शांगहाई विश्व मेले के आगमन के साथ साथ थाईआन इस मौके का फायदा उठाकर थाईआन पर्यटन प्रचार अभियान चलाया गया , जिस से शांगहाई विश्व मेले में हिस्सेदारों को थाईआन पर्यटन स्थल के दौरे पर आकर्षित किया जाय़ेगा और थाईआन के नये पर्यटन मार्क का खूब प्रचार प्रसार हो सकेगा । इसी बीच थाईआन शहर ने शानतुंग प्रांत के भीतर ची पो , य्येनथाई , वी हाई और छिंगताओ इन पांच शहरों में विशाल पर्यटन प्रचार प्रसार अभियान भी चलाया । य्येनथाई शहर के पर्यटन ब्यूरो के उप अनुसंधानकर्ता यू फिंग ने कहा
मेरे ख्याल से इस उत्साहवर्द्धक गतिविधि ने हमारे पर्यटन उत्पादनों में बहुत बेहतर नया विषय जोड़ दिया है ।
शांगहाई विश्व मेले को ध्यान में रखकर थाईआन शहर ने लगातार नयी प्रेरणादायक पर्यटन गतिविधियां चलायीं और विश्व मेले से संबंधित नयी पर्यटन लाइनें भी खोल दी हैं , मिसाल के लिये थाई शान पर्वत फांग त्ह उल्लासपूर्ण दुनिया का प्रतिनिधित्व करने वाले कुछ उच्च स्तरीय पर्यटन मुद्दों को पर्यटकों की ओर से खूब दाद मिली है । साथ ही नये सांस्कृतिक आभास . पढाई पर्यटन , कृषि भू दृश्य , औद्योगिक सर्वेक्षण , आराम विराम और हानिमोन जैसे पर्यटन मुद्दों ने नये थाईआन की नयी छवि दर्शायी ही नहीं , बल्कि पर्यटकों पर गहरी छाप छोड़ रखी है । एक तरफ पर्यटकों ने बड़े जोखिम भरा मनोरंजक कार्यक्रम महसूस किया है और विविधतापूर्ण दुर्लभ फूलों व घास पौधों का लुत्फ उठाया है , दूसरी तरफ थाईशान राष्ट्रीय भूतत्व पार्क , प्रसिद्ध ऐतिहासिक उपन्यास श्वी हू के आधार पर तैयार भू दृश्य और क्रांतिकारी आधार केंद्र आदि पर्यटन स्थलों का दौरा करने से पर्यटकों ने ऐतिहासिक ज्ञान बढा दिया है और अपनी नजरें भी विस्तृत कर दी है ।
य्येथाई शहर की चियाओ युन पर्यटन एजेंसी के मेनेजर फुंग यू हाई ने कहा
यहां का पर्यटन स्थल इतना बढ़िया और मनमोहक है । हमारी एजेंसी आइंदा अवश्य ही इस रमणीय पर्यटन स्थल का प्रचार प्रसार करने की पूरी कोशिश करेगी और थाईशान पर्वत और नये थाईआन की खूबसूरत छवि को देखने के लिये और अधिक पर्यटकों को आकर्षित कर देगी ।
थाईआन पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार चालू वर्ष के जनवरी से जून तक थाईआन शहर ने कुल एक करोड़ 25 लाख से अधिक देशी विदेशी पर्यटकों का सत्कार किया है और दस अरब 80 करोड़ य्वान की पर्यटन आय प्राप्त कर ली है , जो गत वर्ष की समान अवधि से करीब 40 प्रतिशत बढ़ गयी है ।