Web  hindi.cri.cn
छवां उत्तर-पूर्वी एशियाई पूंजी व व्यापार मेला उद्धाटित हुआ
2010-09-16 14:54:28

साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में सुधार और विकास अब आरंभ होता है। मैं हूं आप की दोस्त रूपा। कार्यक्रम में आप का हार्दिक स्वागत। दोस्तो, पांच दिवसीय छवां उत्तर-पूर्वी एशियाई पूंजी व व्यापार मेला 2 सितम्बर को चीन के चीलिन प्रांत के छांगछुन शहर में उद्धाटित हुआ। मौके पर 50 हजार से अधिक व्यापारियों व 70 से ज्यादा सरकारी प्रधानों ने मेले में भाग लिया और विश्व के 500 शक्तिशाली कंपनियों में से 70 कंपनी विकास के लिये मेले में उपस्थित हैं। सुनिये विस्तार से।

मौजूदा मेला उत्तर-पूर्वी एशिया के क्षेत्रीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग के विस्तार व चीन के पूर्वोत्तर पुराने औद्योगिक अड्डों के पुनर्गठन नामक मुद्दों को केंद्र बनाकर माल व्यापार, पूंजीनिवेशक सहयोग, विशेष अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन व सांस्कृतिक आदान-प्रदान आदि प्रमुख विषयों के आधार पर वैश्विक उद्योग व वाणिज्य जगतों के सामने खोला गया है।

इस से पहले उत्तर-पूर्वी एशियाई पूंजी व व्यापार मेला का सफलता से पांच बार आयोजन होता है। जिस से आकर्षित व्यापारियों की संख्या व संपन्न आर्थिक व व्यापारिक उपलब्धियां साल ब साल बढ़ती रही। पहले मेला का वैदेशिक व्यापार रक्म लगभग 30 करोड़ अमरिकी डालर तक पहुंची और दूसरे का रक्म 38 करोड़ 40 लाख तक रही तथा तीसरे का रक्म 41 करोड़ अमरिकी डालर बढ़कर चौथे का 47 करोड़ 50 लाख अमरिकी डालर तक पहुंची। पांचवें मेले का रक्म 52 करोड़ अमरिकी डालर तक हो गयी। मौजूदा मेले की अच्छी रूझाव से देखा जाए इस साल चीलिन प्रांत को अधिक पूंजी आर्डर लाये जाएंगे और मेले में उपस्थित चीन, कोरिया गणराज्य, जापान, रूस व मंगोलिया को अधिक आदान-प्रदान व सहयोग अवसर प्रदान किया जाएगा। मौजूदा मेले की कार्यकारी कमेटी की उपप्रधान, चीलिन प्रांत की सरकार की उपमहासचिव छोंग होंग शा ने कहा

पहले की तुलना में मौजूदा मेले में भाग लेने वाले व्यापारियों का अधिक उच्च स्तरीय हैं। देशी-विदेशी मीडिया व विभिन्न देशों के सरकारी प्रधानों तथा औद्योगिक जगतों ने हमारे मेले को ज्यादा ब ज्यादा ध्यान दिया है।

मौजूदा मेला उच्च स्तरीय आर्थिक मंच के आयोजन से अपने स्तर बढ़ता है। मौजूदा मेले के उद्धाटन समारोह के बाद चौथे उत्तर-पूर्वी एशियाई आर्थिक व व्यापारिक सहयोग मंच उद्धाटित हुआ। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष वांग कांग ने मंच में भाग लिया और अध्यक्षता भाषण भी दिया। उन का कहना है

चीन सरकार उत्तर-पूर्वी एशिया के साथ आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्रों में आदान-प्रदान, सहयोग व समान विकास को बड़ा महत्व देती है और विभिन्न देशों के साथ आर्थिक व व्यापारिक सहयोग व विकास पर स्थायी विचार विमर्श करने को तैयार है। उत्तर-पूर्वी एशिया के विभिन्न देश आर्थिक क्षेत्र में एक दूसरे के पूरक है और उन में सहयोग बढ़ने की भारी संभावना है। आदान-प्रदान व सहयोग गहराना तथा आर्थिक विकास बढ़ाना हमारे समान अभिलाषा व समान विचार बना है। क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण के तेज विकास की पृष्ठभूमि पर उत्तर-पूर्वी एशिया के विभिन्न देशों की सरकारों को आपसी समझ बढ़ाने की जिम्मेदार लेनी चाहिये और अधिक कारगर तरीके से सहयोग मजबूत करना चाहिये ताकि उत्तर-पूर्वी एशिया की अर्थव्यवस्था का विकास किया जा सके।

मौजूदा मेले ने वैश्विक व्यापारियों को एक मंच प्रदान किया है। उत्तर-पूर्वी एशिया की अर्थव्यवस्था मेले के बढ़ावे में अपनी भूमिका अदा करेगी। मेले में उपस्थित व्यापारियों ने कहा

इधर पांच सालों से उत्तर-पूर्वी एशिया के विभइन्न देशों की निर्यातित रक्म 50 लाख से ज्यादा अमरिकी डालर तक पहुंची, जिन में से 25 प्रतिशत मेले में संपन्न हुए। इसलिये हमारे उद्यमों को मेले पर बड़ा शोक है और सरकार को हमारे लिये इस मंच प्रदान करने पर आभारी हैं।

मौजूदा मेले में वैश्विक नये उद्योग सम्मेलन, शहरीकरण विकास संबंधी मंच आयोजित किया जाएगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040