Web  hindi.cri.cn
स्पेनीश भवन में अलग पहचान अभिव्यक्त
2010-09-06 10:37:08

प्रिय दोस्तो , स्पेनीश भवन शांगहाई विश्व मेले फूतुंग उद्यान के सी ब्लोक के लू फू पुल और विश्व मेला रोड के संगम पर अवस्थित है । शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन के बाद स्पेनीश देखने आने वाले भीड़ लगी रहती है । स्पेनीश भवन अपनी विशेष पहचान से दर्शकों को मोह लेता है ।

स्पेनीश भवन का बाह्य आकार प्रकार अलग ढंग का है और वह लताओं से बुनी कलात्कम कृति मालूम पड़ता है , यह विशेष आकार प्रकार बड़ी तादाद में दर्शकों को अपनी ओर खिंच लेता है । बिजली पावर कम्पनी में कार्यरत सुश्री ल्यू तेज धूप की परवाह न कर लाइन में एक घंटे से अधिक समय खड़ी थी , उस ने अपना अनुभव बताते हुए कहा

सर्वप्रथम वह स्पेनीश भवन के बाह्य आकार प्रकार व डिजाइन पर बहुत मोहित है । उस का बाह्य आकार प्रकार अलग ढंग का है , दूर से देखने में उस का रंग बदल जाता है , जबकि नजदिक से देखने में पता चला कि वह लताओं से निर्मित हुआ है , बहुत वातावरण संरक्षित है , इसलिये वह देखने लायक है । उम्मीद है कि स्पेनीश भवन में विशेष रीति रिवाजों व शैलियों को देखा जाएगा , क्योंकि स्पेन एक विश्वविख्यात रोमांटिक देश है । साथ ही स्पेन के कुछ उपक्रम देखने को मिलेंगे , विश्व मेला हरेक देश को दिखाने का मंच ही है ।

वास्तव में चीन की तरह स्पेन में लताओं से घरेलू सामग्री बनाने की हजार वर्ष की पुरानी परम्परा है । स्पेनीश भवन के डिजाइनरों का विचार है कि इसी प्रकार वाली सामग्री से भवन का आकार प्रकार बनाने से चीनी दर्शकों को और मोहित किया जा सकता है । स्पेनीश भवन की महिला डिजाइनर मिरायस टागरियाबू ने इस का परिचय देते हुए कहा कि स्पेनीश भवन के निर्माण में एक नयी टेक से लताओं का आग रोधी निपटारा किया गया है ।

स्पेनीश भवन का विशेष आकार प्रकार सुप्त बाघ , हवाओं में हिलता फिरता फ्लामंगो स्कर्ट जैसे सुंदर नाम से जाना जाता है । डिजाइनर सुश्री टागरियाबू ने कहा

एक निर्माण में एक मात्र तत्व और समझ नहीं होना चाहिये , हरेक व्यक्ति पर अलग अलग खुबियां देखने को मिलती हैं , भवन और कला का सौंदर्य दर्शकों की काल्पनिक शक्ति उजागर करने का काम देता है ।

स्पेनीश भवन के तीन प्रदर्शनी हालों के प्रमुख मुद्दे उद्गम , शहर और बच्चे ही है , वे क्रमशः अतीत , वर्तमान और भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं । डिजाइनर शहर का पूर्वजों के हाथों विरासत के रुप में ग्रहण कर संतानों को सौंपने की धारणा अभिव्यक्त करना चाहते हैं ।

भवन के गेट में प्रवेश कर एक बड़ा अंधेरा सुनसान गुफा नजर आता है , इस गुफे की चौड़ाई दसेक मीटर है और लम्बाई तीस मीटर है , गुफे के ऊपर एक भीकाय जानवर हड्डी लटकी हुई है । यह स्पेनीश संभ्यता के उद्गम स्थल अलटामिरा गुफे के आधार पर तैयार हुआ है । गुफे की दोनों ओर दो विशाल पर्दे लगे हुए हैं , पर्दों पर स्पेनीश संभ्यता के जन्म के बारे में फिल्म दिखाई जाती है। फिल्म में भीमकाय आग्नि बाल के दीवार के ऊपर नजर आने से पूरा प्रदर्शनी हाल अचानक रोशनीदार हो उठा । फिर धुमिल उफनती नीली समुद्री लहरों के उमड़ आने के साथ साथ मानव जाति की संभ्यता का जन्म हुआ । इस के साथ ही स्पेन की भूमि पर उपलब्ध जानवर , प्राचीन शहर , उत्तेजक गाए उत्सव , पिकासो और टेनिस सितारा नाडाल जैसी इस के इतिहास व संस्कृति में सब से प्रतीकात्मक तस्वीरें दर्शकों के सामने प्रदर्शित हो गयी हैं । कमजोर रोशनी में दर्शकों ने अचानक गुफे में एक छोटा मंच भी देख लिया है , मंच पर एक सुप्त फ्रामंको नर्तकी दिखायी देती है । फिर संगीत के तालमेल में वह धीरे धीरे नाचने लगी , दर्शक सुंदर नृत्य देखते ही देखते परिवर्तनीय रोशनी व मधुर संगीत के प्रभाव में एकदम नशे में हो जाते हैं ।

स्पेनीश सांस्कृतिक अतीत को जानने के बाद दुसरे प्रदर्शनी हाल में लगे हुए विशाल पर्दे पर स्पेन के आधुनिक शहरी जीवन दिखायी जाता है , पुराने रेल स्टेशन से नये आप्रवासियों के परिवारों तक , दसियों सालों से पहले के पोस्टरों से अतिआधुनिक शहरी भू दृश्य तक की बेशुमार तफसिलों से स्पेनीश वासियों की मौजूदा स्थिति प्रतिम्बिबित हो गयी है ।

तीसरे प्रदर्शनी हाल का मुद्दा बच्चे यानी भविष्य ही है । प्रदर्शनी हाल के गेट में कदम रखते ही कई भिन्न रंगों वाले बाल बच्चों की तस्वीरें दर्शायी जाती हैं , साथ ही वे बड़ी प्यारी आवाज में स्पेनीश व चीनी भाषाओं में नमस्ते भी कहते हुए आप का स्वागत करते हैं । इस प्रदर्शनी हाल में 6 मीटर ऊंचा विशाल रोबर्ट मुन्ना सब से आकर्षित है , उस का नाम है मिगेलिन । स्पेनीश भवन की जनरल प्रतिनिधि मारिया टेना इस प्यारे मिगेलिन मुन्ने का उल्लेख करते हुए कहा

स्पेनीश भवन के अंतिम दौरे पर आप मिगेलिन को देख पाते हैं , वह हमारे स्पेनीश भवन की प्रतिनिधि छवि ही है , मेरे ख्याल से कुछ हद तक वह शांगहाई विश्व मेले का प्रतिनिधित्व भी है । एक चीनी दर्शक ने मुझ से कहा है कि मिगेलिन हाई पाओ का अच्छा दोस्त है । उस की बात सही है , मिगेलिन और हाई पाओ मौजूदा शांगहाई विश्व मेले के दो विख्यात राजदूत छवि हैं ।

बड़ी तादाद में चीनी दर्शक भी स्पेनीश भवन के प्रशंसक हैं , विशेषकर बहुत ज्यादा दर्शकों को नन्हा मिगेलिन बड़ा प्यारा लगता है । हांगचओ शहर से आये दर्शक उन में से एक हैं । उन का कहना है

तीसरा प्रदर्शनी हाल मुझे सब से मजेदार लगता है , नन्हा मुन्ना मिगेलिन सब से प्यारा है । मेरे दोस्त ने वेबसाइट व टी वी पर उसे देखा है , पर आज मैं ने अपनी आंखों से देख लिया है , यह सचमुच एक कमाल की बात है । उसे नन्हे बच्चे के स्वभाव को हू ब हू उतारना आता है , बड़ा मजा आता है । आज मैं बहुत खुश हूं , इस भवन को देखने के लिये इतने ज्यादा समय में लाइन में खड़ा होने पर संतुष्ट हूं ।

स्पेनीश भवन शांगहाई विश्व मेले का फायदा उठाकर अपने स्वादिष्ट व्यंजनों को लोकप्रिय बनाना नहीं भूला । इस भवन के केंटिंग में एक ही समय में दो सौ ग्रहकों को समाया जा सकता है । स्पेन के राष्ट्रीय स्वादिष्ट व्यंजन पुरस्कार प्राप्त विख्यात रसोइया पेड्रो लारुम्बे की सदारत में दर्शकों को प्रसिद्ध स्पेनीश सी फूट , हेम और श्वेली मदिरा जैसे शुद्ध स्पेनीश फूट खिलाया जाता है । पेड्रो लारुम्बे ने कहा कि स्पेनीस खाने का स्वाद और किस्में किसी दूसरे देश से कम नहीं हैं । उन्हें उम्मीद है कि और अधिक चीनी दर्शक स्वादिष्ट स्पेनीश फूट चख सके , इस मकसद के लिये उन्हों ने बड़ा अथक प्रयास किये हैं ।

चीनी दर्शकों की आहार विहार आदत से मेल खाने के लिये हम ने खाना पकाने का तौर तरीका बदल दिया है । मसलन सी फूट को पूरा पक्का किया जाता है और गर्म सूप पकाकर चीनी ग्रहकों को खिलाया जाता है । लेकिन खाना पकाने का तौर तरीका बदलने पर भी स्पेनीश खाने का शुद्ध स्वाद बरकरार रहा है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040