दोस्तो , यदि शांगहाई विश्व मेले के फू तुंग उद्यान के नम्बर सात गेट में प्रवेश कर बायं तरफ कुछ कदम बढ़े , तो क्यूबाई भवन देखने को मिलता है । एक तरफ देखने में लाल रंग दीखता है , जबकि दूसरी तरफ देखने में वह कैरिबियन समुद्र की लहरों जैसा शुद्ध नीला रंग दिखाई देता है । ठीक लाल व नीला रंग क्यूबाई राष्ट्रीय ध्वज का प्रमुख रंग ही है और वह इस कैरिबियन द्वीपीय देश की विशेष पहचान ही है । हालांकि क्यूबाई भवन का बाह्य आकार प्रकार गोदाम जितना सरल लगता है और उस में कोई आकर्षित हाई टेक विषय प्रदर्शित नहीं है , लेकिन अलग ढंग की कैरिबियन शैली और सिगार , काफी और रोन मदिरा जैसी चीनी जनता के प्रति मधुर सद्भभावना फिर भी दर्शकों को मोहित कर लेती है ।
सुना जाता है कि क्यूहाई पायोनियर के स्काफ नीले रंग और लाल रंग के हैं , इस से जाहिर है कि क्यूबाई लोगों को इन दोनों रंगों से बड़ा लगाव है । पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत से आयी सुश्री नी उस के ताजा रंगों पर एकदम मोहित हो गयी है ।
मुझे यह नीला निर्माण बड़ा सुंदर लगता है । क्वूबा के बारे में मैं बहुत कम जानती हूं , इसलिये और ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिये क्यूबाई भवन के दौरे पर आयी हूं ।
चाहे उत्साहित क्यूबाई संगीत या प्रदर्शनी हाल में प्रदर्शित क्यूबाई शैलियों से युक्त सजावटे हो या क्यूबाई भवन में कार्यरत क्यूबाई कर्मचारियों की मुस्कराहट व प्रदर्शनी हाल की दीवार पर लगे राजधानी हवाना के फांगपोडी रोड का विशाल फोटो क्यों न हो , दर्शकों को यह महसूस होता है , मानो वे हवाना की पुरानी सड़क पर हो । क्यूबाई भवन की प्रधान मिरियाम मार्टिंगनेज़ एक पड़ोसी आंटी जितनी विनम्र व स्नेहपूर्ण लगती हैं । उन्हों ने कहा कि क्यूबाई भवन एक शहर का नमूना मालूम पड़ता है , वह हवाना का प्रतिनिधित्व ही नहीं , बल्कि समूचे क्यूबा के तमाम शहरों का भी है , उसे क्यूबाई शहर कहलाया जा सकता है ।
हम चाहते हैं कि क्यूबाई वासियों के सौंद्रय मानक के अनुसार 19 शताब्दी तक की भवन विर्माण परम्परा पर आधारित क्यूबा शहर , जो क्यूबा के शहरों के विकास का प्रतिनिधित्व करता है , स्थापित किया जाये । सच्चे शहर की तरह हमारे क्यूबाई भवन में क्यूबा के विशेष उत्पादन रोन मदिरा बिकने वाला बार , एक शुद्ध क्यूबाई सिगार दुकान और क्यूबाई संगीत भी उपलब्ध हैं । हमारे भवन का मुद्दा शहर हरेक व्यक्ति का है । यहां पर रिंग , उम्र , नागरिकता और रंग का भेद नहीं है , सब लोग समान रुप से विशेष पहचान वाले क्यूबाई शहरी वातावरण का लुत्फ ले सकते हैं ।
क्यूबाई भवन में सांतियागो लकड़ी बरामदा , ट्रिनिडाड पत्थरीला मार्ग और सेंटा कलारा खिड़की दर्शायी जाती है , हालांकि उन की शैलियां अलग अलग ढंग की हैं , पर वे सामंजस्यपूर्ण रुप से दिखाई देते हैं , देखने में बड़ा सुंदर लगता है ।
पर कभी भी क्यूबा न जाने वाले चीनी पर्यटकों के लिये क्यूबा को जानने का सब से अच्छा तरीका यह है कि क्यूबा का स्वाद चखा जाये । क्यूबा में तेज धूप और कैरिबियन समुद्र ने इस द्वीपीय देशको विशेष पदार्थ उपलब्ध करा दिया है , जिन में सिगार , गन्ना और काफी सब से विख्यात हैं । क्यूबा भवन में प्रवेश होकर हवाना घर नामक दुकान बायं तरफ खड़ी हुई है , यह क्यूबा की विशेष सिगार दुकाने का नमूना है , इस दुकान में भिन्न मार्कों व भिन्न किस्मों वाले सिगार बेचे जाते हैं , इतना ही नहीं , यहां पर तत्कालीन ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री चर्चिल का पसंदीदा रोमेओ व जुलिय मार्क वाला सिगार भी देखने को मिलता है , क्यूबा के नेता कास्ट्रो का पसंदीदा कोइबा मार्क वाला सिगार भी है ।
बेशक , क्यूबाई सिगार का दाम कम नहीं है , और तो और अधिकतर दर्शक सिगरेट नहीं पीते हैं , तो वे भवन में स्थापित बार में रोन मदिर का स्वाद चख सकते हैं । रोन मदिरा क्यूबा का विशेष उत्पादन है , यह मदिरा विशेष तौर तरीके के जरिये गन्ने से बनाया जाता है , उस का स्वाद भी अलग ढंग का है । क्यूबा एक गर्म देश है , साल भर में उच्च तापमान रहता है , इसलिये क्यूबाई लोगों ने गर्मी कम करने के लिये कई किस्मों वाला मदिरा भी तैयार किया है , दर्शक तेज धूप में विश्व मेले के दौरे पर शीतल मदिरा चख सकते हैं । थाईवान से आये दर्शक छन क्यूबा का रोन मदिर बहुत पसंद करते हैं ।
उन्हों ने रोन बार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बार बहुत अच्छा है , अपनी विशेष पहचान बनाता है । क्योंकि यहां के सेवक ने मुझ से कहा कि यहां का रोन मदिरा अलग ढंग का है , पीने में बड़ा मजा आता है , यदि उस में कुछ नींबू और वानिला डाला जायेगा , तो उस का स्वाद और अधिक बेहतर होगा , यह मदिरा मैं ने पहले कभी नहीं चखा ।
यदि कोई दर्शक को शराब पीना भी नहीं आता है , तो उस के लिये मौके पर तैयार ताजा काफी चखना भी एक अच्छा विकल्प ही है । क्यूबाई मित्र आप की पसंद के अनुसार ठंडा या गर्म , गाढ़ा या हल्का काफी तैयार कर सकते हैं ।
क्यूबाई वासियों की सूक्षमता क्यूबाई भवन के विभिन्न प्रकार वाली सांस्कृतिक गतिविधियों के बंदोबस्त पर भी अभिव्यक्त होती है । क्यूबाई भवन की प्रधान मिरियाम मार्टिनेज ने कहा कि उत्साहित क्यूबाई वासी जोशीली लाटिन ताल मेल से हरेक दर्शक को प्रभावित करते हैं और उन्हें खुशामद भी कर लेते हैं ।
26 जुलाई को क्यूबाई भवन दिवस है और हमारा राष्ट्रीय दिवस भी है । मौके पर हम दर्शकों को उच्च स्तरीय संगीत प्रस्तुति कर देंगे । जबकि जून के अंत से भवन दिवस तक के समय में हमारी लोकप्रिय मोन्काडा धुन मंडल यहां पर अपना बढ़िया प्रदर्शन दिखा देगी । बे सभी क्यूबा के विख्यात संगीतकार हैं , वे विश्व मेले के सांस्कृतिक केंद्र में प्रस्तुति करेंगे और हमारे भवन दिवस की खुशियां मनाने में भाग लेंगे । आगामी 28 सितम्बर को चीन व क्यूबा के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना की 50 वर्षगांठ होगी , मौके पर हम भी इस की खुशियों में रंगारंग कार्यक्रम पेश कर देंगे । यह सब क्यूबा को जानने का अच्छा मौका ही है ।