Web  hindi.cri.cn
साउ पौलो भवन में स्वच्छ शहरी जीवन का अनुभव
2010-08-16 10:12:40

प्रिय दोस्तो , क्या आप को मालूम है कि साउ पौलो शहर दक्षिण अफ्रीका का प्रथम बड़ा शहर है , इस शहर की आबादी एक करोड़ दस लाख से अधिक है और शहर का कुल क्षेत्रफल एक हजार पांच सौ तीस वर्गकिलोमीटर बड़ा है तथा वह ब्राजिल का आर्थिक व वित्तीय केंद्र भी है । यदि आप 2007 से पहले इस शहर के दौरे पर जाये , तो आप को यह शहर ज्यादा पसंद नहीं आयेगा । क्योंकि पूरे शहर में ढेर सारे विज्ञापन पोस्टर लगे हुए नजर आते थे । 2007 में स्वच्छ शहर कानून के कार्यांवयन से विज्ञापन कूड़े इतिहास के रुप में रह गये है और शहर की मूल सूरत बहाल हो गयी है । आज के इस कार्यक्रम में हम आप के साथ शांगहाई विश्व मेले के सर्वश्रेष्ठ शहरी व्यवहारिक क्षेत्र के साउ पौलो भवन में स्वच्छ शहरी जीवन का अनुभव करने जा रहे हैं ।

साउ पौलो भवन का बाह्य आकार प्रकार इसी शहर के प्रतीकात्मक निर्माण कोपान भवन का है , यह एक रिहायशी इमारत है । संवाददाता ने देखा है कि इस भवन की बाह्य दीवार पर हजारों चौकोने वाले पट्टे लगे हुए हैं , मानो इस रिहायशी इमारत में रहने वाले परिवारों की खिड़कियां जान पड़ते हो । डिजाइनर ने विशेष तौर पर बाह्य दीवार का रंग काले से धीरे धीरे सफेद कर दिया , वह इस बात का द्योतक है कि यह शहर गंदगी से स्वच्छता में बदल गया है ।

इस भवन के प्रथम प्रदर्शनी क्षेत्र में कदम रखते ही बड़े बड़े निर्माण समूहों की तस्वीरे दिखाई देती हैं , जिस से दर्शक दक्षिण अफ्रीका के प्रथम बड़े शहर के विशाल पैमाने से चमत्कृत हो जाते हैं।

दूसरे प्रदर्शनी क्षेत का नाम विज्ञापन मकान रखा गया है , इस क्षेत्र में सजीव रुप से साउ पौलो शहर की सड़कों का दृश्य दिखाई देता है । बेशुमार फिड़भाड़ विशाल विज्ञापन पोस्टर , लाइट विज्ञापन जैसे नाना प्रकार वाले विज्ञापन निर्माणों की बाह्य दीवारों पर लगे हुए हैं , साथ ही लाउटस्पीकर से शोरगुल आवाजें सुनायी देती है , अतीत के साउ पौलो शहर ने दर्शकों पर जो छाप छोड़ दी है , वह गंदा , फिड़भाड़ और अस्तव्यस्त कहने लायक है । साउ पौलो भवन में कार्यरत कर्मचारी श्याओ ऊ ने हमारे संवाददाता से कहा

उस समय साउ पौलो वासियों ने शिकायत की थी कि सारा शहर विज्ञापों से ढका हुआ है , हम अपने शहर का अनुभव करने के बजाये शहर को पढते हैं । यह सच है , विज्ञापन सचमुच बहुत ज्यादा हैं , कुछ परिवारों को खिड़की खोलने के बाद विज्ञापनों को छोड़कर कुछ नहीं दीखता ।

जब साउ पौलो के वासियों को ढेर सारे विज्ञापन कबाड़ों से घोर नफरत व दुख है , तो पहली जनवरी 2007 को साउ पौलो नगर पालिका ने स्वच्छ शहर कानून निर्धारित किया , इस कानून में निर्धारण है कि शहर की सूरत के दूषण की रोक लगाने के लिये बाहर लटके सभी विशाल विज्ञापन पोस्टरों को हटाया जायेगा , साथ ही उपक्रमों व दुकानों के विज्ञापन पोस्टरों के साइज़ों को सीमित किया जायेगा । साउ पौलो भवन के जनरल प्रतिनिधि व म्युनिसिपल अंतर्राष्ट्रीय संबंध ब्यूरो के प्रधान अलफ्रेड ने उक्त कानूने के कार्यांवयन का परिचय देते हुए कहा

नगर पालिका ने एक जबरदस्त विधायक स्वच्छ शहर कानून जारी कर सभी खुले विज्ञापन पोस्टरों पर रोक लगायी है । इस विधायक के खिलाफ व्यक्तियों या विज्ञापनदाताओं को भारी जुर्माना देना पड़ेगा । इस विधायक से सकारात्मक परिणाम मिला है , सभी विज्ञापनों को हटाया गया है । विज्ञापनों को हटाने के बाद शहर वासियों को पता चला कि अपना शहर इतना सुंदर है , अतः उन्हों ने अपने इस स्वच्छ शहर को और अधिक मूल्यवान समझ लिया है ।

स्वच्छ शहर कानून के कार्यांवयन के दौरान कुछ आशंकित आवाज भी है । कुछ लोगों का मानना है कि विज्ञापन पोस्टर शहर को सजीव बना सकते हैं , उन की चिन्ता है कि कहीं विज्ञापन पोस्टरों की सफाई के बाद शहर धुमिल न पड़े हो । साउ पौलो शहर के वातावरण संरक्षण ब्यूरो के प्रधान एडवार्ड ने उक्त विधायक के प्रति लोगों की गलत विचारों को ठीक कर दिया है । उन का कहना है

स्वच्छ शहर कानून का अर्थ नहीं है कि विज्ञापनों से शहर का रिश्ता खत्म हो गया है , इस कानून ने सिर्फ खुले विशाल विज्ञापन पोस्टरों की रोक लगायी है , जबकि कुछ उपक्रमों व दुकानों के विज्ञापन पोस्टरों के साइजों को सीमित कर दिया है । हमारा उद्देश्य है कि विज्ञापन और शहर के हरापन व शहरी निर्माण वास्तु शैलियों के बीच सामंजस्यपूर्ण एकीकरण हो कर सुंदर शहरी वातावरण बनाया जाये ।

साउ पौलो भवन का सब से बड़ा प्रदर्शनी क्षेत्र तीसरा प्रदर्शनी क्षेत्र ही है , दर्शक स्पष्ट रुप से स्वच्छ शहर कानून के कार्यांवयन के पहले व बाद में साउ पौलो शहर में आये बदलाव देख पाते हैं । यहां की दीवारों पर नीचे से ऊपर तक बेशुमार चौकोने आकार वाले छोटे पट्टे लगे हुए हैं और ये पट्टे घुमाये जा सकते हैं , प्रशंसनीय बात यह है कि हरेक छोटे पट्टे पर साउ पौलो का एक दृश्य प्रदर्शित है । डिजाइनरों ने विशेष छापा तकनीक से एक ही स्थल के वे दो फोटो , जो विशाल विज्ञापन पोस्टरों के हटाने से पहले व बाद उतारे गये हैं , छोटे पट्टे पर अंकित किये हैं , इस छोटे पट्टे को घुमाने से भिन्न दृष्टि से ये एकदम भिन्न फोटो देखे जा सकते हैं ।

अलफ्रेड ने हमें बताया कि खुले विशाल विज्ञापन पोस्टरों का हटाना स्वच्छ शहर कानून के कार्यांवयन के प्रथम चरण का मुख्य विषय है । इस के बाद नगर पालिका शहर के हरापन व वातावरण के सौदर्य पर जोर लगायेगी ।

सर्वप्रथम हमने दृश्य प्रदूषण को मिटाने के लिये इन विशाल खुले विज्ञापन पोस्टरों को हटा दिया है । दूसरी तरफ हम सड़कों की पुनः मरम्मत करेंगे और भवन निर्माणों की बाह्य दीवारों की सफेदी भी कर देंगे , ताकि वे और अधिक चकमदार व शानदार दीख सके । इस के अलावा साउ पौलो शहर में हर वर्ष एक लाख 80 हजार पेड उगाये जाय़ेगे ।

दृश्य प्रदूषण की सफाई के बाद साउ पौलो की बहुपक्षीय संस्कृति पूर्ण रूप से प्रदर्शित की जायेगी । साऊ पौलो आने का स्वागत नामक अंतिम प्रदर्शनी क्षेत्र में विविधतापूर्ण जीव जंतु वनस्पति सन्साधन , भिन्न वास्तु शैलियों वाले शहरी निर्माम , रमणीय प्राकृतिक दृश्य , भिन्न रंगों वाली भीड़ चित्रों व पर्दे पर दिखाई देते हैं और सारी दुनिय़ा के दोस्तों को दक्षिण अफ्रीका के प्रथम बड़े शहर साउ पौलो का रंगारंग सौदर्य को दर्शाया जाता है । श्याओ ऊ ने एक बड़े फोटो की ओर इशारा करते हुए हमें बताया कि यह फोटो खुले विज्ञापन पोस्टरों हटाने के बाद चित्रित है ।

साउ पौलो शहर के मेयर ने विशाल खले विज्ञापन पोस्टरों के हटाने के बाद शरह की नीरसता के बचने के लिये विशेष तौर पर प्रसिद्ध स्थानीय चित्रकारों को यह रचना रचने पर बुला लिया है ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040