Web  hindi.cri.cn
चीनी समुद्रतटीय शहर यानथाई ने आर्थिक पुनर्गठन बढ़ाने के लिये कम कार्बन उद्योग का विकास किया है
2010-07-22 10:13:47

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, साप्ताहिक कार्यक्रम चीन में सुधार और विकास अब आरंभ होता है। मैं हूं आप की दोस्त रूपा। कार्यक्रम में आप का हार्दिक स्वागत। दोस्तो, यानथाई चीन के सानतोंग प्रांत के पूर्वी क्षेत्र स्थित समुद्रतटीय शहर है। उस के धनी संसाधन है और वह सानतोंग प्रांत के महत्वपूर्ण उद्योग अड्डों में से एक बना है। 2008 से अभी तक यान थाइ ने औद्योगिक संरचना के पुनर्गठन पर जोर दिया है और उद्यमों को प्रौद्योगिकी सृजन का प्रोत्साहन करते हुए ऊर्जा किफायत व कम निकासी बढ़ाया है। आज के कार्यक्रम में हम यान थाई के बढ़ावे में आर्थिक पुनर्गठन बढ़ाने के लिये कम कार्बन उद्योग का परिचय देंगे।

दोस्तो, आप दो महीनों पहले शागंहाई विश्व मेले के उद्धाटन समारोह की आवाज सुन रहे हैं। उसी समय तोंगफांग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के सी ई ओ तिंग चेन ह्वा ने यान थाई में टीवी पर शांगहाई विश्व मेले के उद्धाटन समारोह को देखा। उन के लिये खुशी व उत्सान के अतिरिक्त विश्व मेला विशेष महत्व रखता है। उन की कंपनी ने शांगहाई विश्व मेले के लिये आपातकालीन बिजली सप्लाई प्रणाली प्रदान की, जिस की विचारधारा हरा विश्व मेले के आधार पर रही है। इस के साथ ऊर्जा किफायत व कम निकासी राष्ट्रीय रणनीति बनने के चलते उन के उत्पाद चीन में अधिक लोकप्रिय बने हैं। उन्होंने कहा

ऊर्जा किफायत व कम निकासी से विभिन्न स्तरीय सरकारों पर बहुत भारी दबाव डाला गया है। हमें लगता है कि वित्तीय संकट के बाद ऊर्जा खपत वाले उद्यमों की ऊर्जा किफायत की इच्छुक ज्यादा जरूरी है।

वास्तव में 2008 के उत्तरार्द्ध से तोंगफांग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी जैसे ऊर्जा किफायत के बढ़ावे वाले उद्यमों ने हरे विकास का लाभ उठाना शुरू किया। उसी समय वित्तीय संकट दुनिया में फैला हुआ था। आर्थिक वृद्धि में पैदा धीमी, औद्योगिक समायोजन, बिजली दाम में आये बदलाव के कुप्रभाव से उच्च ऊर्जा खपत वाले उद्योगों में मंदी आया। चीन में बड़े पैमाने वाले उद्यमों को बंद करने पर मजबूर किया गया। जब कि ऊर्जा किफायत के बढ़ावे वाले उद्यमों ने हरे विकास का लाभ उठाया है।

यान थाई शहर की कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी के अध्यक्ष श्वु योंग छुन के विचार में वैश्विक वित्तीय संकट से उच्च ऊर्जा खपत, उच्च प्रदूषण व उच्च निकासी उद्योगों पर प्रतिबिंब उत्पन्न हुआ। उन का कहना है

संसाधन पर भरोसे व उच्च खपत वाली विकास शैली से आर्थिक बढ़ाया नहीं जा सकता, जब तक पिछड़ा उत्पादन क्षमता की समाप्ति में गति दी जाएगी, तब तक मूल रूप से हमारे विकास के दौरान पैदा अंतरविरोध व सवाल का समाधान किया जा सकेगा।

ऊर्जा किफायत व कम निकासी के विचारधारा के मार्गदर्शन के अंतर्गत यानथाई शहर ने बहुविषयक शहर की श्रेष्ठता खेलकर उच्च व नव तकनकीकी उद्योग, पर्यावरण संरक्षण उद्योग व पर्यटन उद्योग के विकास में गति दी है। अभी यानथाई में बहुत मशीनरी विनिर्माण, इलेक्ट्रॉनिक सूचना, नयी सामग्री व समुद्री विज्ञान और प्रौद्योगिकी वाले उद्यम तकनीकी सृजन व ब्रांड निर्माण के भरोसे ऊर्जा किफायत व कम निकासी की ओर विकसित कर रहे हैं। वर्तमान में यानथाई में नये ऊर्जा उद्यमों की संख्या 50 से अधिक है और उन की कुल सालाना रक्म 1 अरब 50 करोड़ य्वान तक पहुंची। 2009 में यानताई के उच्च व नव तकनीकी उद्योगों की उत्पादन रक्म 37 खरब 7 अरब य्वान तक रही, जो 50 लाख य्वान आय प्राप्त चीनी उपक्रम की कुल उत्पादन रक्म का 42 प्रतिशत रहा। इस साल यानताई के उच्च व नव तकनीकी उद्योगों की उत्पादन रक्म 42 खरब य्वान से अधिक है, जो गत साल की इसी अवधि से 11 प्रतिशत अधिक है।

इस के अलावा यानथाइ शहर कारगर तरीकों से ऊर्जा किफायत व कम निकासी पर जोर दिया। 2008 से अभी तक यानथाई शहर ने क्रमशः 3 अरब य्वान जुटाकर 360 कम निकासी वाले कार्यक्रम लागू किये है और कानून के अनुसार छोटे ताप बिजली, छोटे सीमेंट कारखानों व छोटे टाक्सटाइल कारखानों को बंद किया। यानथाई शहर के अर्थव्यवस्था व सूचना कमेटी के उपप्रभारी चांग मिंग ने कहा कि आर्थिक पुनर्गठन मुर्त रूप दिया जाने के लिये उच्च प्रदूषण वाले उद्यमों को बंद करना व कम निकासी पर मजबूर करना सिर्फ एक आरंभ है। उन का कहना है

अगर आर्थिक इकाइयों में ढ़ांचागत व रणनीतिक रद्दोबदल नहीं किया गया तो ऊर्जा किफायत व कम निकासी का लक्ष्य साकार नहीं हो सकेगा।

हरी अर्थव्यवस्था का जोरदार विकास इधर वर्षों से यानथाई आर्थिक पुनर्गठन व अनवरत विकास का एक विशेष रास्ता है। समुद्री वातावरण पर भरोसे से सागर और श्रेष्ठ उद्योग का विकास किया जाएगा।

इस जून के आरंभ में यानथाई शहर ने आगामी विकास साकार करने के लिये ऊर्जा किफायत व कम निकासी व पिछड़ा को समाप्त होने में संलग्न कार्य दल की स्थापना की।

अच्छा दोस्तो, आज का कार्यक्रम यही तक समाप्त। अब रूपा को आज्ञा दें, नमस्ते।(रूपा)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040