Web  hindi.cri.cn
विश्व कप के आयोजन से दक्षिण अफ्रीका को बडा लाभ मिलेगा
2010-06-18 14:19:55
विश्व कप फुटबाल दक्षिण अफ्रीका में धूमधाम से चल रहा है ।विश्व कप आयोजन समिति के प्रथम कार्यकारी अधिकारी दैनी जोर्दान ने हाल ही में हमारे संवाददाता के साथ हुई बातचीत में कहा कि विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के अखिल उत्पादन मूल्य के लिए 3 अरब यूरो का योगदान देगा ।

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से दक्षिण अफ्रीका विश्व कप पर कुछ हद तक कुप्रभाव पडा है ।दक्षिण अफ्रीका अफ्रीकी महाद्वीप के सब से दक्षिण भाग में स्थित है ।व्यापक यूरोपीय व एशियाई फुटबाल प्रेमियों के लिए वहां जाने का यातायात खर्च कम नहीं है ,इसलिए कुछ फुटबाल प्रेमियों ने दक्षिण अफ्रीका जाने के बजाये घर में टी वी का प्रसारण देखने का चुनाव किया ।इसी कारण एक अरसे से विश्व कप की टिकटों की बिक्री कठिनाई में पडी ।लेकिन जोर्डन का पक्का विश्वास है कि विश्व कप के दौरान हर मैच के लिए स्टेडियम दर्शकों से भरा होगा ,क्योंकि विश्व कप आयोजन समिति ने टिकट बिक्री के लिए नया माध्यम खोला है ।उन्होंने बताया ,टिकट बिक्री के शुरू में हमारा एक बुनियादी धारणा है कि हर फुटबाल प्रेमी को टिकट खरीदने का समान मौका दिया जाए ।यह धारणा पूरा करने का एकमात्र माध्यम वाइपसाइट पर टिकट बेचना है ।लेकिन दक्षिण अफ्रीका समेत अफ्रीका में बहुत लोगों को इंटरनेट उपलब्ध नहीं है ।व्यापक अफ्रीकी फुटबाल प्रेमी कम आय वर्ग के हैं ।इसलिए हम ने 15 अप्रैल को टिकट केंद्र स्थापित किया ।इंटरनेटर पर बुकिंग करने वाले लोग टिकट केंद्र से टिकट ले सकते हैं और लोग स्थल पर टिकट भी खरीद सकते हैं ।

जोर्डन ने बताया कि वर्ष 2008 में उन्होंने पेइचिंग ऑलंपिक देखा था ।दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप आयोजन समिति ने पेइचिंग ऑलंपिक के श्रेष्ठ आयोजन से बहुत सीखा है ।उन्होंने बताया ,मुझे लगता है कि पेइचिंग ऑलंपिक का आयोजन बहुत अच्छा है ।मैं ने विशेष कर पेइचिंग ऑलंपिक का अंतरराष्ट्रीय ब्रोडकास्टिंग केंद्र देखा ।वहां की सेवा व उपकरण बढिया है ।यातायात नियंत्रण से यातायात आसान रहा ।सुरक्षा व स्वयंसेवा कार्य ने मुझ पर गहरा प्रभाव डाला था ।पेइचिंग ऑलंपिक के व्यापक स्वयंसेवक भी बढिया है ।पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन व समापन समारोह शानदार रहे ,जो लंबे समय तक लोगों की स्मृति में रहेंगे ।

कुछ लोगों की चिंता है कि विश्व कप फुटबाल के आयोजन से दक्षिण अफ्रीका को आर्थिक घाटा झेलना पडेगा ।इस के प्रति जोर्डन ने बताया कि विश्व कप न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका को आर्थिक लाभ लाएगा ,बल्कि देश के बुनियादी संस्थापनों की उन्नति को बढावा देगा ।इस के अलावा विश्व कप दक्षिण अफ्रीका को अधिक विदेशी पूंजी लाएगा और अधिक वाणिज्य मौका लाएगा ।सिर्फ विश्व कप की प्रतियोगिताएं दक्षिण अफ्रीका को 3 अरब यूरो लाएंगी ।उन्होंने कहा ,हम ने विश्व कप के बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में 3अरब यूरो की पूंजी लगायी और दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने बडी पूंजी भी लगायी ।इस से देश के बुनियादी संस्थापनों का स्तर उन्नत हो गया है ।अवश्य ये संस्थापन न सिर्फ विश्व के लिए हैं ,उन्होंने पूंजी निवेश व वाणिज्य के लिए एक बहत्तर वातावरण प्रदान किया है ।इस विश्व कप के बढिया हार्डवेयर तैयार करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने बडी पूंजी लगायी है ।एक ताजा सर्वेक्षण के अनुसार हमारी आशा है कि विश्व कप दक्षिण अफ्रीका के पर्यटन उद्योग के लिए 1 अरब 10 करोड यूरो का योगदान देगा और 1 अरब 40 करोड यूरो की कर लाएगा ।इस के अलावा प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ और हम ने संयुक्त रूप से 1 अरब अमरीकी डालर की पूंजी लगायी ।विश्व कप के वाणिज्य साझेदार ,भागीदार टीमें व विभिन्न देशों के फुटबाल प्रेमी कुछ खर्च भी करेंगे ।कुलमिलाकर हमें उम्मीद है कि विश्व कप फुटबाल दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय अखिल उत्पादन के लिए 3 अरब यूरो का योगदान देगा ।

साक्षात्कार के अंत में जोर्डन ने बताया ,यह अफ्रीका में आयोजित प्रथम विश्व कप है ।हमारी आशा है कि हरेक व्यक्ति अभूतपूर्व अनुभव पाएगा ।मेरे विचार में एशिया में आयोजित हुए विश्व कप से विश्व जनता को एशियाई जनता के बारे में अधिक जानकारी पायी ।पेइचिंग ऑलंपिक के आयोजन से हम ने पेइचिंग यहां तक कि पूरे चीन की प्रगति व विकास देखा ।हमें उम्मीद है कि मौजूदा विश्व कप से समान प्रभाव पैदा होगा यानी लोग अफ्रीकी महाद्वीप में पूंजी निवेश ,व्यापार व वाणिज्य का उज्जवल भविष्य महसूस करेंगे ।विश्व कप के आयोजन से दूर संचार ,ब्रोडकास्टिंग ,यातायात ,निवास व बैंकों की परीक्षा की जाती है ।कहा जा सकता है कि विश्व कप के लिए निर्मित बुनियादी संस्थापन भावी पूंजी निवेश और आर्थिक व व्यापारिक विकास के लिए एक बढिया आधार तैयार करेगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040