Web  hindi.cri.cn
"नग्न विवाह" केवल आवश्यकताओं को पूरा करे।
2010-06-17 16:30:25
"नग्न विवाह" ऐसा विवाह है, जिसमें न तो अंगूठी है, न कोई रस्म, न घर या गाड़ी, न ही हनीमून और यदि कुछ मौजूद है, तो केवल पैसे की बचत।" यही बुनियादी विचार है-- "नग्न विवाह" का।

चीन में बहुत से वौजवानों को,विशेष रूप से बड़े शहरों में रहनेवाले युवा लोगों को एक ऐसे विवाह को स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं जिस विवाह में केवल शादी का प्रमाण पत्र होता है जो केवल 9 युआन या लगभग 1 डॉलर की कीमत में मिल जाता है और कुछ भी नहीं। आमतौर पर, एक विवाह समारोह में एक मकान और एक कार खरीदने में हुए खर्च को छोड़कर कम से कम कई हज़ार युआन का खर्च आ सकता है।

पिछले वर्ष हू चिन और उसका मंगेतर पेइचिंग में एकसाथ अपना नया जीवन तथा नया करियर(जीवनचर्या) शुरू करने आए थे और वे पेइचिंग में एक किराए के मकान में रहते हैं। इस वर्ष वे नग्न विवाह के द्वारा विवाह के बंधन में बंध जाएँगे।जिस में उन्हें शादी का प्रमाण पत्र पाने के लिए केवल एक दिन का अवकाश लेने की जरूरत है।

"मेरा यह मानना है कि शादी में सबसे महत्वपूर्ण-- प्रमाणपत्र है। व्यक्तिगत रूप से मुझे गहने पहनना पसंद नहीं। यहाँ तक कि यदि वह मुझे हीरे की अंगूठी भी देगा तो मैं उसे घर में किसी डब्बे में रख दूँगी और यदि हम शादी की रस्म के बारे में बात करें तो मैंने अपने कई मित्रों तथा उनके माता-पिता को समारोह की तैयारियाँ करने में बहुत कठिनाइयों को झेलते हुए देखा है। इसके अलावा मेरे मंगेतर क्विज़ाओ से हैं और मेरा घर सछवान में है तथा अब हम पेइचिंग में रहते तथा काम करते हैं तो हमारे लिए शादी के समारोह की तैयारी करना और भी कठिन है। इसलिए, हम ने साधारण शादी करने का निर्णय लिया।"

चीन में यह माना जाता है कि शादी हर किसी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से है। 1970 के दशक में, लोग विवाह के उपलक्ष्य में बाइक, घड़ी और सिलाई मशीन जैसे उपहारों का होना अनिवार्य मानते थे और 1980 के दशक में उपहारों का रूप बदलकर फ्रिज़, टी.वी सेट और कपड़े धोने की मशीन हो गया। समाज के आर्थिक विकास के साथ-साथ विवाह के उपलक्ष्य में दिए जाने वाले उपहारों की कीमतें भी बढ़ती गईं और वे अधिक महंगे हो गए। उदाहरण के तौर पर अब लोग शादी में मकान और कार जैसे उपहारों की मांग करते हैं। इसलिए, ऐसे भौतिक समाज में कुछ युवा लोगों के सरल विवाह के विचार ने बेशक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

गोंग हाई-यान, "शि जी जिया युआन" नामक लोकप्रिय मैचमेकिंग (मंगनी एवं विवाह के लिए जोड़ी बनाने वाले) नेटवर्क की सीईओ हैं। चीन में ऑनलाइन समुदाय द्वारा उन्हें सर्वश्रेष्ठ इंटरनेट मैचमेकर का ताज पहनाया गया है।

"हमारे नेटवर्क पर, ऐसे पुरुष, जिन की आर्थिक स्थिति अच्छी है और ऐसी महिलाओं जो युवा और खूबसूरत हैं की जोड़ी आसानी से बन जाती है तथा उनके परिणाम भी बेहतर होते हैं। यह देखकर आप आसानी से बता सकते हैं कि अधिक लोग भौतिकवादी हैं। लेकिन जैसा कि हम सब आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं और अचल संपत्ति के दाम आसमान को छू रहे हैं।यह देखते हुए लोगों ने धीरे-धीरे अपनी प्रत्याशाओं को कम कर दिया है। ऐसे समय में युवा जोड़ियों को विवाह के बुनियादी अर्थ को समझते हुए देख सुकून मिलता है।"

हालांकि, कई माता-पिता खासकर लड़कियां इस "नग्न विवाह" से सहमत नहीं हैं। शू जिए की बेटी 20 साल की है। वह इस विवाह के सख्त खिलाफ हैं। उनका मानना है कि खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए ठोस आधार का होना अति आवश्यक है।

"अगर मेरी बेटी की शादी होगी, तो मेरी उनसे केवल एक मांग होगी कि उनके पास रहने के लिए अपनी जगह होनी चाहिए। अगर वे समारोह नहीं चाहते तो कम-से-कम अपने सुनहरे पलों को यादगार बनाने के लिए उन्हें हनीमून पर तो जाना ही चाहिए। क्योंकि ऐसा मौका जीवन में केवल एक ही बार आता है और वृद्धावस्था में यदि आप इन पलों को जीना चाहेंगे भी तो बीता समय वापस लौट कर नहीं आएगा। मुझे नहीं लगता कि केवल 9 युवान के प्रमाण-पत्र से वे इस अनमोल रिश्ते को मूल्यवान समझ पाएंगे। आज समाज हमारे समय की तुलना में बदल गया है। अब लोग विलास की वस्तुओं की ओर अधिक आकर्षित हैं।"

शू कहती हैं कि जब वे छोटी थी तो सभी परिवार एक जैसे थे और उनमें ज्यादा अंतर नहीं था। सभी विवाहित जोड़ों ने मिलकर कठिनाइयों का सामना करते हुए कदम-दर-कदम अपने जीवन में सुधार लाया। एक अभिभावक होने के नाते मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी को भी मेरी तरह कठिनाइयों का सामना करना पड़े।

"एक तरफ, मुझे लगता है कि "नग्न विवाह" में सुरक्षा की भावना का अभाव है और दूसरी तरफ, मुझे लगता है कि क्यों मेरी बेटी एक कठिन जीवन व्यतीत करे। हालांकि, लोग कहते हैं कि 'उनके पास रोटी की कमी नहीं होगी', यह केवल भ्रम है। सच्चाई हमेशा क्रूर होती है। लेकिन अगर,यह ही मेरी बेटी की पसंद है तो मैं पूरी कोशिश करुँगी कि मकान खरीदने में उनकी मदद करूँ या शादी की तस्वीरों का भुगतान करूँ या फिर उनके हनीमून यात्रा का खर्च उठाऊं।"

"नग्न विवाह" की अवधारणा ने शादी और प्यार के परंपरागत विचारों को चुनौती दी है।परिवार की ज़रुरतों को पूरा करने के बढ़ते दबाव के कारण अधिकांश पुरुषों के लिए यह मिशन असंभव होता जा रहा है और वे अकेले इसका बोझ नहीं उठा पा रहे हैं और महिलाएँ अब अर्थव्यवस्था के अंदर स्वतंत्र हैं। इसलिए, अधिकांश युवा लड़कियों को "नग्न विवाह" से कोई आपत्ति नहीं है।

गुओ फन्नी, एक कार्यालय में काम करने वाली महिलाओं में से एक हैं। वे इस प्रकार के विवाह के विचार को गले लगाती हैं और वे आदमी की पैसा कमाने की क्षमता को अधिक महत्वपूर्ण मानती हैं बजाय इसके कि वास्तव में उस आदमी के पास कितना पैसा है।

"मैं इस विचार को स्वीकार करती हूँ। मैंने वास्तव में अपने लिए एक अपार्टमेंट खरीदा है बजाय उसे कहने के कि मुझे एक अपार्टमेंट खरीद कर दो। मैं ऐसा करके सुरक्षित और सहज महसूस करती हूँ क्योंकि मैं उससे शादी कर रही हूँ, उसके पैसे से नहीं। हालांकि मैं, कबूल करती हूँ कि शादी का आधार साजो-सामान भी होता है परन्तु मुझे अब भी लगता है कि पैसे कमाने की क्षमता कहीं अधिक महत्वपूर्ण है न कि उसके पास कितना पैसा है। मैं किसी आदमी की अक्षमता को सहन नहीं कर सकती।"

साक्षात्कार के दौरान, ज्यादातर लड़कियों ने "नग्न विवाह" के विचार को स्वीकार करते हुए कहा कि यदि हम एक दूसरे से प्रेम करते हैं तो इस प्रकार के विवाह से हमें कोई आपत्ति नहीं है और जब पुरुषों से पूछा गया तो उनका कहना था कि अपनी तरफ से पूरा प्रयास करेंगे कि उनकी शादी का समारोह सर्वश्रेष्ठ हो। वे अपने प्रेमी से तब "नग्न विवाह" करेंगे जब कोई और विकल्प नहीं होगा। युवाओं को अपने प्यार पर अपने माता-पिता से अधिक भरोसा है।

हेमा कृपलानी

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040