Web  hindi.cri.cn
वसंत में खिले हुए पेओनी फूलों का लुत्फ लेने के लिये लोयांग शहर का दौरा
2010-06-17 15:33:00

पेओनी फूल चीन के इतिहास के थांग , सुंग और छिंग राजवंश कालों में राष्ट्रीय फूल निश्चित किया गया था , क्योंकि पेओनी फूलों का रंग विविधापूर्ण ही नहीं , आकार प्रकार भी बहुत बड़ा भव्यदार दिखाई देता है , इसलिये वह फूलों का राजा माना जाता है और चीनी लोगों को उसे बहुत लगाव है । हर वर्ष जब पेओनी फूल खिल उठते हैं , तो यह फूल देने वाले पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है । थांग राजवंश के किसी प्रसिद्ध कवि ने पेओनी फूलों की प्रशंसा करते हुए यह कविता लिखी कि पेओनी फूल राज्य की सुंदर छवि है , उस के खिलने से समूचे राजधानी शहर में धूम मचती है । प्राचीन काल से ही चीन का लोयांग शहर पेओनी फूल देखने का सब से अच्छा स्थल है , और तो और लोयांग शहर पेओनी फूल का उद्गम स्थल भी है ।

लोयांग शहर में पेओनी फूल उगाये जाने का इतिहास बहुत पुराना है , वह अपनी अनौखा छवि व मनोहर रंग से लोगों को मोह लेता है । लोयांग शहर लोगों के दिल में पेओनी फूल का तीर्थ स्थल भी बन गया है । लोयांग शहर के पर्यटन ब्यूरो के बाजार विकास विभाग की प्रधान वांग मइ थिंग ने इस का परिचय देते हुए कहा

लोयांग शहर में पेओनी फूल उगाये जाने का इतिहास कोई एक हजार पांच सौ वर्ष पुराना है । इतिहास में सब से पहले स्वी राजवंश में पेओनी फूल की उगाई शुरु हुई है , जब कि थांग राजवंश तक पेओनी फूलों की उगाई अपनी बुलंदी पर पहुंच गयी और सुंग राजवंश में इस फूल को फूलों का राजा कहकर माना जाने लगा । इसलिये ऐसा कहा जा सकता है कि लोयांग का पेओनी फूल की उगाई स्वी राज्य से शुरु हुई है , थांग राजवंश तक वह अपनी ऊंचाई पर रहा , जबकि सुंग राजवंश तक वह सारे चीन में बड़ा नामी हो गया है । 1982 में लोयांग शहर ने पेओनी फूल को अपने शहरी फूल के रुप में निश्चित किया । फिर 1983 से लोयांग शहर की सरकार हर वर्ष में लोयांग पेओनी फूल उत्सव आयोजित करती है , तब से लेकर आज तक 28 साल हो गये हैं ।

थांग राजवंश से ही लोग पेओनी फूल को बेहद कीमती समझते आये हैं और उस की प्रशंसा में बड़ी तादाद में कविताएं और चित्र रच चुके हैं ।

अब पेओनी फूल जितना मूल्यवान नहीं समझा जाता है , पर लोगों के बीच हर वर्ष के वसंत में पेओनी फूल का आनन्द उठाने की परम्परा फिर भी वनी रही है । लोयांग शहर के पेओनी फूल अपने पुराने उगाई इतिहास , विविधतापूर्ण किस्मों और गर्भित गहरी फूल संस्कृति से बहुत ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करते आये हैं । वांग मइ थिंग ने कहा कि हर वर्ष के अप्रैल व मई में लोयांग शहर में पेओनी फूल देखने का सुनहरा मौसम है ।

अब लोयांग शहर में लगभग बीस से अधिक प्रसिद्ध विशाल पेओनी बाग बगीचे उपलब्ध हैं और वे हर वर्ष लोगों के लिये खुलते हैं । लोयांग के आम लोग भी खिले हुए फूलों का लुत्फ लेने के आदी हो गये हैं । हर वर्ष जब पेओनी फूल उत्सव मनाया जाता है , तो सारे शहर में त्यौहार का उल्लासपूर्ण वातावरण व्याप्त रहा है , फूल बाग बगीचे जाने की भीड़ लगी रहती है , साथ ही फूल बेचने और खरीदने की होड़ सी लगती है । अब पेओनी फूल उत्सव लोयांग शहर का सब से बड़ा लोकप्रिय उत्सव बन गया है ।

लोयांग शहर का शनचओ पेओनी फूल बागान विख्यात ऐतिहासिक प्राचीन अवशेष पाइ मा मठ के सामने स्थित है , जो शहरी क्षेत्र से पांच किलोमीटर दूर है और शहरी क्षेत्र से पांच विशेष पर्यटन लाइने सीधे तौर पर वहां पहुंच सकती हैं । शनचओ पेओनी फूल बागान का क्षेत्रफल चालीस से अधिक हैक्टर विशाल है , बागान में सभी निर्माण थांग राजवंश काल की विस्तु शैलियों के आधार किये गये हैं , इतना ही नहीं , बागान में पानी , सेतुओं और पर्वतों का दर्शनीय भू दृश्य बहुत आलीशान दिखाई देता है । इस पेअनी फूल बागान में हजार किस्मों वाले विश्वविख्यात पेओनी फूल पाये जाते हैं , जो वर्तमान चीन में पेओनी फूलों के बड़े बागानों में से एक माना जाता है । शनच्ओ पेओनी फूल बागान में कार्यरत कर्मचारी चाओ य्वान छंग ने इस का उल्लेख करते हुए कहा

शनचओ पेओनी बागान में देश विदेश की बढ़िया 1021 किस्मों वाले पेओनी फूल उगाये गये हैं , जो लोयांग शहर में सब से ज्यादा पेओनी फूलों की किस्में उपलब्ध हुई हैं । शनचओ पेओनी फूल बागान में प्राकृतिक फूल अवधि हर वर्ष की पहली अप्रैल से मई की पहली दश्मी तक होती है , जो चालीस दिन तक बरकरार है । विदेश से आयातित सुर्य नामक पेओनी फूल , जिस का आकार प्रकार इतना बड़ा है कि उस का सब से बड़ा व्यास तीसेक सेंटीमीटर है , श चिन नामी पेओनी फूल को ही मिसाल ले लीजिये , उस के एक फूल पौधे पर कोई सात आठ ऱंगों वाले फूल खिल जाते हैं , यह किस्म बहुत कम देखने को मिलती है ।

शन चओ पेओनी फूल बागान में विविधतापूर्ण पेओनी फूल देखने के अलावा विश्राम व मनोरंजन करने का मसपसंद स्थल भी है , यहां पर पेओनी फूल संस्कृति और आधुनिक हाई टेक से नयी किस्मों वाले पेओनी फूल पोषित करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं । साथ ही पर्यटक अपने घर को सजधज करने के लिये बागान की दुकान में पेओनी पौधा भी खरीद सकते हैं ।

शनचओ पेओनी बागान के पेओनी फूल बड़ा नामी ही नहीं , वल्कि इन की कुछ किस्में 2008 आलम्पिक खेल समारोह को सजाने के लिये भी चुनी गयी हैं । आयोजित होने वाले शांगहाई विश्व मेले के दौरान पर्यटक बहुत ज्यादा प्रदर्शनी भवनों में भी लोयांग शहर के पेओनी फूलों की भव्यदार छवि देख पायेंगे ।

शाही शहर पार्क ऐसे पार्कों में एक है , जहां सब से पहले केंद्रित रुप से पेओनी फूल प्रदर्शित हुए हैं , यहां के पेओनी फूल बहुत विख्यात भी हैं । लोयांग के शाही शहर पार्क की कर्मचाही श छ्यू शा ने परिचय देते हुए कहा

शाही शहर पार्क प्रथम लोयांग पेओनी फूल उत्सव का आयोजन स्थल है , 1983 में लोयांग शहर में प्रथम पेओनी फूल उत्सव हमारे इसी पार्क के पेओनी मंडप में हुआ था । हमारे शाही शहर पार्क की स्थापना 1955 में हुई , क्योकि हमारा यह पार्क पूर्वी चओ राजवंश के शाही शहर के कुछ खंडहर पर स्थापित हुआ है , इसलिये उस का नाम शाही शहर रखा गया , यह शाही शहर पार्क लोयांग शहर में ही नहीं , बल्कि समूचे हनान प्रांत का सब से बड़ा बहुदेशीय पार्क भी है । हमारे इस शाही शहर पार्क में लोयांग पेओनी फूलों की किस्में ज्यादा ही नहीं , बल्कि पेओनी उगाने का इतिहास भी सब से पुराना है , उगाई तकनीक शक्तियां भी बहुत मजबूत हैं । हमारे यहां पर मालियों की सूक्ष्म देखरेख में पेओनी पौधे खूब परवान होते हैं ।

चालू वर्ष में शाही शहर पार्क में पर्यटक पेओनी फूलों का लुत्फ लेने के अलावा विविध रंगीन गतिविधियों में भी भाग ले सकते हैं । लोयांग वासियों में दिन में पेओनी फूलों और रात को दीपों को देखने की परम्परा बनी रही है , वर्तमान में इस पार्क में विशेष तौर पर विभिन्न किस्मों वाले दीप तैयार हुए हैं । पार्क के गेट में कदम रखते ही 16 मीटर ऊंचा व पांच मीटर चौड़ा पेओनी फूल दीप स्कीन नजर आता है , जहां रंगबिरंगे पेओनी फूल खिले हुए हैं , जो फलता फूलता नजर आता है ।

शनचओ पेओनी फूल बागान व शाही शहर पार्क को छोड़कर लोयांग शहर में और बीस से अधिक पेओनी फूल बागान देखने लायक भी हैं ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040