सुरक्षा ,यातायात और टिकट बिक्री इस साल होने वाले दक्षिण अफ्रीकी फुटबाल विश्व कप आयोजन समिति के सामने तीन सबसे बडी चुनौतियां हैं ।फिलहाल आयोजन समिति के लिए एक सिरदर्द का सवाल यह है कि दक्षिण अफ्रीका के सबसे बडे शहर जोहेंनेस्बर्ग में अपराधों का बढ़ता ग्राफ। हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी पुलिस प्रवक्ता विष्णु नायडू ने हमारे संवाददाता के साथ सुरक्षा सवाल के सवाल पर विशेष बातचीत की ।उन्होंने बताया कि विश्व कप के दौरान गश्त कर रहे पुलिसकर्मी हर जगह दिखाई देंगे ।विश्वास है कि वे अपराधों पर अकुंश लगाने में कामयाब होंगे।
विश्व कप फुटबाल शुऱू होने वाला है। दक्षिण अफ्रीका पुलिस के प्रवक्ता विष्णु नायडू सुरक्षा कदमों के प्रचार में संलग्न रहे हैं । वे लगभग हर दिन दक्षिण अफ्रीका के विभिन्न टी वी स्टेशनों के स्टूडियो में फिरते रहते हैं और बार बार विश्व कप के दौरान पुलिस के सुरक्षा कदमों के बारे में बताते हैं। उन्होंने एक कैफे में हमारे संवाददाता को बताया ,वर्ष 2004 में विश्व कप आयोजित करने की खबर मिलने के बाद हमने तैयारी शुरु की ।हम विश्व कप के लिए 44 हजार पुलिसकर्मी तैनात करेंगे ।इन सभी को प्रशिक्षण दिया गया है ,जिसमें कुछ विशेष प्रशिक्षण भी शामिल हैं ,जैसे रासायनिक ,जैव व रेडियोधर्मी पदार्थ यहां तक कि नाभिकीय पदार्थ का निपटारा ।हमने अभ्यास किया था ।जर्मनी विश्व कप और पेइचिंग ऑलंपिक में हमने सीखने के लिए पर्यवेक्षक ग्रुप भेजे ।दक्षिण अफ्रीका ने सफलता से 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है ।कोई घटना नहीं हुई हैं। हमें विश्वास है कि दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने आने वाले विश्व कप के लिए कोई कसर नहीं छोडी है और हम तैयार हो चुके हैं ।
पिछले जून में कंफेडरेशन कप दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुआ । वह दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप का पूर्वाभ्यास था ।नायडू कंफेडरेशन कप में पुलिस के प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हैं ।उन्होंने बताया ,पिछले साल हमने कंफेडरेशन कप का आयोजन किया ।कोई समस्या नहीं आयी। अमेरिका, ,इराक व स्पैनिश टीम भी आयी ।सभी टीमों ने दक्षिण अफ्रीका के सुरक्षा काम पर विश्वास जताया ।उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका इतिहास में सबसे अच्छा विश्व कप का आयोजन करेगा ।
नायडू ने बताया कि कई साल की तैयारियों और अंतरराष्ट्रीय मैचों के निपटारे के व्यापक अनुभव के अलावा अंतरराष्ट्रीय अपराध पुलिस संगठन यानी इंटरपोल और विभिन्न देशों व क्षेत्रों की पुलिस की सहायता उनके पक्के विश्वास का एक महत्वपूर्ण कारण भी है ।विश्व कप के दौरान हर भागीदार देश 6 से 8 पुलिसकर्मी दक्षिण अफ्रीका भेजेंगे ।वे दक्षिण अफ्रीकी पुलिस के साथ अपने देश से संबंधी सुरक्षा समस्याओं का निपटारा करेंगे ।इंटरपोल दक्षिण अफ्रीकी पुलिस को विभिन्न अपराधों की सूचनाएं भी प्रदान करेगा ।
बातचीत में नायडू ने बताया कि यह बडी खेद की बात है कि चीनी राष्ट्रीय टीम विश्व कप के फाइनल दौर में नहीं पहुंची ।पर उनको लगता है कि चीन ने अपने तरीके से इस विश्व कप की सफलता के लिए अपना योगदान दिया है ।उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 ऑलंपिक देखने के लिए वे पेइचिंग गये थे और पेइचिंग से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा ,चीनी पुलिस की व्यक्तिगत क्षमता मजबूत है ।पेइचिंग ऑलंपिक सुरक्षा कमान केंद्र की स्थापना एक उल्लेखनीय बात है ।पांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा कमान केंद्र में सुरक्षा से जुडने वाले विभिन्न कार्यों का कमान व समंव्य करते थे ।पिछले साल कंफेडरेशन कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका में पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा कमान केंद्र की स्थापना हुई ।सभी संबंधित सरकारी विभाग इसमें शामिल हैं ।इस तरह हमें विभिन्न आपात घटनाओं से निबटाने की क्षमता है और संबंधित विभाग समय पर इस में हिस्सा लेंगे ।हम ने पेइचिंग से बहुत सीखे ।यह अनुभव सबसे मूल्यवान है और प्रभावित करने वाला भी है।
विश्व कप का मुख्य स्थल जोहेंनेस्बर्ग में स्थित है ।जो कि विश्व के खतरनाक शहरों में से एक माना जाता है । वहां की अपराध दर अरसे से ऊंचे स्तर पर है। इस पर नायडू ने बताया कि दक्षिण अफ्रीकी पुलिस को हर विदेशी पर्यटक की सुरक्षा सुनिश्चित करने का विश्वास है ।उन्होंने कहा ,हम सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोडेंगे ।चाहे आप हवाई विमान से या जल मार्ग व थल मार्ग से दक्षिण अफ्रीका में प्रवेश करें ,चाहे आप होटल जाएं या पर्यटन स्थल व मनोरंजन स्थल जाएं ,हम इन सभी लाइनों पर पुलिस तैनात करेंगे ।विश्व कप के दौरान आप को आसानी से पैदल चलने वाले पुलिस ,कार व मोटर चलाने वाली पुलिस मिलेगी ।हम ने हरेक ब्योरे की जांच की है ।वास्तव में जब लोगों को पुलिस दिखाई देती है ,तो अपराधियों पर असर पड़ेगा।
बातचीत के अंत में नायडू ने चीनी फुटबाल प्रेमियों को दक्षिण अफ्रीका आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा ,मैं चीनी दोस्तों से कहना चाहते हैं कि दक्षिण अफ्रीका आओ और महसूस करो ।अगर आप अकले आएंगे ,आप को कुछ सुझाव लेने चाहिए ।स से अच्छा है कि आप पुलिस से पूछें, हम अवश्य सभी जगहों पर पुलिसकर्मी तैनात करेंगे ।