हम जानते हैं कि स्पेन का बार्सेलोना शहर इबिलियाई प्रायद्वीप के उत्तर पूर्व में अवस्थित है और वह एक बहुत खूबसूरत बंदरगाह शहर के नाम से नामी है । मुलायम धूप , स्वच्छ समुद्र और नीले आसमान व सुहावना मौसम की मेहरबानी से यह शहर भूमध्य सागर के चमकदार मोती के रूप में जाना जाता है । बार्सेलोना शहर प्राचीन संभ्यता और आधुनिक ज्ञान विज्ञान से युक्त समुद्रतटीय शहर भी है , इस शहर में पुराने शहर की सांस्कृतिक विरासतों को हू ब हू संरक्षित रखने के साथ साथ नये शहरी क्षेत्र के निर्माण को गति देने के चलते नयी औजपूर्ण शक्तियों का संचार भी किया जा रहा है ।
उद्घाटित होने वाले शांगहाई विश्व मेले के दौरान बार्सेलोना शहर दो ठोस नमूनों के जरिये इस विविधतापूर्ण अंतर्राष्ट्रीय बड़े शहर को सजीव रूप से दर्शकों के सामने खड़ा कर देगा । आज के इस कार्यक्रम में हम आप के साथ बार्सेलोना शहर के सर्वश्रेष्ट व्यवहारिक क्षेत्र यानी आईनों से निर्मित रंगारंग दुनिया का दौरा करने जा रहे हैं ।
हम जानते हैं कि स्पेन का बार्सेलोना शहर इबिलियाई प्रायद्वीप के उत्तर पूर्व में अवस्थित है और वह एक बहुत खूबसूरत बंदरगाह शहर के नाम से नामी है । मुलायम धूप , स्वच्छ समुद्र और नीले आसमान व सुहावना मौसम की मेहरबानी से यह शहर भूमध्य सागर के चमकदार मोती के रूप में जाना जाता है । बार्सेलोना शहर प्राचीन संभ्यता और आधुनिक ज्ञान विज्ञान से युक्त समुद्रतटीय शहर भी है , इस शहर में पुराने शहर की सांस्कृतिक विरासतों को हू ब हू संरक्षित रखने के साथ साथ नये शहरी क्षेत्र के निर्माण को गति देने के चलते नयी औजपूर्ण शक्तियों का संचार भी किया जा रहा है ।
उद्घाटित होने वाले शांगहाई विश्व मेले के दौरान बार्सेलोना शहर दो ठोस नमूनों के जरिये इस विविधतापूर्ण अंतर्राष्ट्रीय बड़े शहर को सजीव रूप से दर्शकों के सामने खड़ा कर देगा । आज के इस कार्यक्रम में हम आप के साथ बार्सेलोना शहर के सर्वश्रेष्ट व्यवहारिक क्षेत्र यानी आईनों से निर्मित रंगारंग दुनिया का दौरा करने जा रहे हैं ।
बार्सेलोना भवन शांगहाई विश्व मेला परिसर के सर्वश्रेष्ठ शहरी व्यवहारिक क्षेत्र में अवस्थित है और वह एक मात्र दो ठोस नमूनों को लेकर इस विश्व मेले भाग लेने वाला विदेशी शहर ही है । इन दोनों ठोस नमूनों में केंद्रीय पुराने शहरी क्षेत्र का सुधार और नया आविष्कृत शहरी क्षेत्र का निर्माण शामिल हैं । बार्सेलोना प्रदर्शनी भवन के इंजीनियर इग्रासिओ अनोविरोस ने इस का परिचय देते हुए कहा हमारे प्रदर्शनी भवन के प्रमुख प्रदर्शित क्षेत्रों को द्वीप कहलाया जाता है , पूरे प्रदर्शनी भवन में कुल पांच इसी प्रकार वाले द्वीप हैं । जिन के प्रमुख विषयों में क्रमशः सार्वजनिक गुजाइश , मार्ग व आधारभूत संस्थापन , आवास , सामाजिक एकीकृत शक्तियां और आर्थिक पुनरुत्थान शामिल हैं । हरेक द्वीप के दोनों सिरों पर अलग अलग तौर पर एक एक सात मीटर लम्बा आईना जड़ा हुआ है , ताकि दर्शक वहां पर काल्पनिक भू दृश्य में मानो एकदम बार्सेलोना शहर के किसी क्षेत्र में प्रविष्ट हो गये हो ।
इन पांच अलग अलग विषयों वाले द्वीपों में डिजाइनर दो विशाल पर्दों के जरिये एक प्राचीन व आधुनिक संभ्यताओं का सब से सुंदर जोड़ प्रदर्शित करने में सफल हुए हैं । एक तरफ केंद्रीय पुराने शहरी क्षेत्र का निर्माण दर्शाया जाता है, जबकि दूसरी तरफ नये शहरी क्षेत्र का निर्माण दिखायी देते हैं , जिस से नये व पुराने भिन्न दृष्टिकोणों से एक परम्परागत व आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय बड़ा शहर जीता जागता रुप से दर्शकों के सामने ला खड़ा कर दिया गया है । इस भवन के इंजीनियर इग्रासिओ ने कहा बार्सेलोना शहर के सर्वश्रेष्ठ व्यवहारिक क्षेत्र का प्रमुख डिजाइन मुद्दा आईना ही है । आईना एक प्रकार का प्रतीक है , जिस से लोग ऐतिहासिक विचार से भविष्य की ओर और अच्छी तरह से देख पायेंगे । इसीलिये पूरे शहर की विविधतापूर्ण शैलियां आईनों के जरिये भवन की डिजाइन में अभिव्यक्त की गयी हैं । सर्वविदित है कि बार्सेलोना शहर एक ऐसा शहर है , जहां भिन्न जातियां और भिन्न संस्कृतियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं । हमें उम्मीद है कि प्रदर्शनी भवन के आइनों से बार्सेलोना शहर की बहुपक्षीकरण शहर की विशेषताएं अभिव्यक्त की जाएंगी ।
बार्सेलोना शहर में सब से ध्यानाकर्षक शहरी प्रतीक प्रसिद्ध निर्माता आंडोनिक गौडी और उन की विश्वविख्यात निर्माण विरासत ही है । जिन में ग्वेल पार्क में बड़ी मात्रा में चीनी मिट्टी ईंटों से तैयार गौड़ी ड्रेगन के नाम से नामी निर्माण सारी दुनिया का आकर्षण का केंद्र ही है । शांगहाई विश्व मेले की अगवानी के लिये बार्सेलोना शहर की नगर पालिका ने शहरी विशेषता वाले गौडी ड्रेगन का नमूना चीन को भेंट किया है , वह मौजूदा विश्व मेले के उपहार के रूप में हमेशा के लिये चीन में सुरक्षित रखा जायेगा । बार्सेलोना प्रदर्शनी भवन के प्रधान फेरान फेरेर ने इस का उल्लेख करते हुए कहा हम ने इसीलिये गौडी ड्रेगन का विकल्प किया है , क्योंकि वह बार्सेलोना शहर निर्माणों और आधिनिकीकरण का प्रतीक है । और तो और ड्रेगन चीनी परम्परागत संस्कृति का महत्वपूर्ण संगठित भाग भी है तथा चीन के 12 वर्ष जानवरों में से एक भी है । हमें आशा है कि बार्सेलोना का यह ड्रेगन चीनी जनता को शकुन ला देगा । इसलिये हम ने यह गौडी ड्रेगन गिफ्ट के रुप में शांगहाई शहर के मेयर को भेंट कर दिया है , उम्मीद है वह शांगहाई शहर को शकुन भी ला देगा ।
एक अहम अंतर्राष्ट्रीय बड़ा शहर होने के नाते बार्सेलोना की शहरी योजना और विकासक्रम भी बेहद प्रशंसनीय है , सीखने लायक है । बार्सेलोना ने ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासतों के संपूर्ण संरक्षण के आधार पर निरंतर विकास का आधुनिक निर्माण भी कर लिया है । फेरान फेरेर ने इस बंदरगाह शहर के विकास अनुभवों का उल्लेख करते हुए कहा 1992 में 25 वें आलम्पिक खेल समारोह ने बार्सेलोना को अत्यंत कीमती विकास मौका दिया है । इस आलम्पिक खेल समारोह के आयोजन से 6 साल पहले बार्सेलोना ने आयोजन हसियत प्राप्त करते समय हम ने इस का फायदा उठाकर मूल रुप से शहर का विकास करने की पूरी योजना बनायी । निर्माण के दौरान हम ने न सिर्फ शहर की परम्परागत विशेषताओं को पूर्ण रुप से संरक्षित करने की पूरी कोशिश की है , बल्कि आधुनिक शहर की पूरी क्षमता को पूरी तरह भी जोड दिया है , जिस से बार्सेलोना के भावी विकास और दूसरे देशों के शहरीकरण प्रक्रिया के लिये मूल्यवान अनुभव भी प्रदान किया गया है ।
बार्सेलोना के सर्वश्रेष्ठ शहरी व्यवहारिक क्षेत्र के नमूनों में हन ने औजपूर्ण विकास शक्तियों को महसूस किया ही नहीं , बल्कि शहर जीवन को और सुंदर बनाओ वाला यह प्रमुख मुद्दा और अच्छी तरह जाहिर हो गया है । आइनों के जरिये बहुपक्षीय सांस्कृतिक जीवन और पुराने व नये शहरीय क्षेत्रों की विकास स्थिति प्रदर्शित हो गयी है , जिस से दर्शक इस छोटे आइने की दुनिया में खड़े होकर लम्बे इतिहास का सिंहावलोकन कर भविष्य की ओर देख पायेंगे ।
बार्सेलोना शहर के प्रदर्शनी भवन के प्रधान फेरान फेरेर ने मौजूदा शांगहाई विश्व मेले के प्रमुख मुद्दे की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस मुद्दे का मानव जाति की दुनिया के विकास के लिये भारी महत्व है ।
शहर जीवन को और सुंदर बनाओ वाले इस प्रमुख मुद्दे ने विश्व मेला आयोजित करने का चीन का इरादा सही रुप से अभिव्यक्त किया है । वर्तमान दुनिया में 50 प्रतिशत से अधिक जन संख्या शहरों में बसी हुई है , इसलिये शहरों में गुणवान जीवन की प्राप्ति हमारा ध्यानाकर्षक बिंदु बनानी ही होगी । जबकि मौजूदा शांगहाई विश्व मेले के प्रमुख मुद्दे ने हमारे जीवन में शहर के महत्वपूर्ण स्थान पर और अधिक बल दिया है । इस के साथ ही बार्सेलोना की हिस्सेदार परियोजना का अपना प्रमुख विषय भी है यानी बार्सेलोना शहर का आधार है। हम 6 माहों लम्बे विश्व मेले के दौरान दोनों सर्वश्रेष्ठ शहरी व्यवहारिक नमूनों के छोड़कर चीन में बार्सेलोना का प्रचार प्रसार करेंगे और चीनी जन समुदाय और कारोबारों को हमारे विकसिक शहरी आर्थिक व बेहतरीन व्यापारिक पर्यावरण से अवगत करायेंगे , ताकि और अधिक पर्यटकों को बार्सेलोना के दौरे पर जा सके और चीनी उपक्रमों को बार्सेलोना में पूंजी निवेश करने के लिये प्रोत्साहन दिया जाये , जिस से द्विपक्षीय व्यापार व आर्थिक सहयोग के लिये टीकाऊ नीव डाली जायेगी ।