वर्ष 2010 शांगहाई विश्व मेला 30 अप्रैल की रात को चीन के शांगहाई में भव्य रूप से उद्घाटित हुआ । अनेक विदेशी मीडिया संस्थाओं ने उद्घाटन समारोह की रिपोर्टें दीं और उस का उच्च मूल्याकन भी किया।
जापान के विभिन्न टी वी स्टेशनों ने 30 तारीख की रात को शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन समारोह का प्रसारण किया। जापानी टी वी असाही ने कहा कि 20 हजार दर्शको की सीट प्राप्त होने वाले इस मुख्य सम्मेलन केंद्र में विभिन्न देशों के मेहमान बैठे हुए हैं। यह चीनी राजनयिक शक्ति एवं विभिन्न देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधो का अच्छा प्रदर्शन है।
कोरिया गणराज्य की संयुक्त समाचार एजेंसी ने लेख जारी करके कहा कि शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन समारोह में आतिशबाजी एवं फव्वारों का प्रदर्शन ने पूरी दुनिया के लोगों का ध्यान खींचा है। लेख में यह भी कहा गया कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्र के लोगों को सदभावना देने के लिए उद्घाटन समारोह ने विशेषकर यू शू भूकंप ग्रस्त क्षेत्र के दो बच्चों को भी आमंत्रित किया।
रूस की प्रमुख मीडिया संस्थाओं ने 30 तारीख को समय पर विश्व मेले के उद्घाटन समारोह की खबरें जारी कीं। रूसी टास ने कहा कि वर्तमान विश्व मेले का पैमाना, प्रदर्शकों एवं पर्यटकों की संख्या विश्व मेले के इतिहास में एक रिकोर्ड है। वर्तमान का विश्व मेला एक अभूतपूर्व विश्व मेला होगा। इस के अलावा, रूसी टास ने विश्व मेले के तैयारी कार्य तथा यातायात एवं सुरक्षा गारंटी जैसे क्षेत्रों में शांगहाई द्वारा उठाये गये कदमों का परिचय भी दिया।
पाकिस्तानी एक्सप्रेस अंग्रेजी टी वी स्टेशन ने कहा कि उद्घाटन समारोह ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। पाकिस्तानी जी ई ओ टी वी का मानना है कि उद्घाटन समारोह रंग-बिरंगा सौन्दर्य प्रदर्शन है, जो चीनी विशेषता से ओत प्रोत है।
इन के अलावा, जर्मनी, कैनिया, फ्रांस, थाईलैंड, इटली, मैक्सिको, अर्जिन्टीना आदि देशों की मीडिया संस्थाओं ने भी अलग अलग तौर पर शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन समारोह की रिपोर्टें दी हैं।(श्याओयांग)