वर्ष 2010 शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन समारोह ने दुनिया के विभिन्न स्थलों के प्रवासी चीनियों का बड़ा ध्यान खींचा है। अनेक क्षेत्रों के प्रवासी चीनियों ने एक साथ शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन समारोह को देखा और संबंधित गतिविधियों का आयोजन भी किया। उन्होंने कहा कि उन्हे मातृभूमि के विश्व मेले के उद्घाटन समारोह की अत्य़न्त सफलतापूर्ण आयोजन पर गौरव महसूस होता हैं और इस से उन्हे प्रेरणा मिली है।
अमेरिका में रहने वाली प्रवासी चीनी ह श्याओह्वेई ने शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन समारोह को देखने के बाद कहा कि उद्घाटन समारोह बहुत ही खूबसूरत रंगो से सजाया गया है, इस ने चीनी विशेषता एवं दुनिया की विविधता को बड़ी अच्छी तरह जोड़ा है और चीनी जनता द्वारा शांति से प्रेम करने और दुनिया के मेल मिलाप की सुन्दर अभिलाषा को प्रतिबिंबित भी किया है।
जर्मनी प्रवासी चीनियों ने भी शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन समारोह पर हर्षोल्लास से चर्चा की । अखिल जर्मनी चीनी प्रवासी सोसाइटी संघ के अध्यक्ष फू छ्वन फींग ने कहा कि उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी ब्यूरो के अध्यक्ष पियर ने चीनी में भाषण दिया, जिस ने उन पर गहरी छाप छोड़ी है। यह इस बात का द्योतक है कि चीन की पुरानी संस्कृति को दुनिया ने मान्यता दी है।
औस्ट्रेलिया के प्रवासी चीनियों ने 30 अप्रैल की रात को एक साथ शांगहाई विश्व मेले के उद्घाटन समारोह को देखा और कहा कि समारोह की अदभुत्ता विशेष है। श्री यांग हाओ ने कहा कि विश्व मेले के उद्घाटन समारोह के अनोखे प्रदर्शन ने चीन के उत्साह को दर्शाया है और चीन की नयी छवि को निखारा है। अध्ययनकर्ता छन च्यैनपींग ने कहा कि उद्घाटन समारोह में हम ने विभिन्न देशों के कार्यक्रमों को देखा है, जिस में दुनिया की विभिन्न संस्कृतियों के मेल मिलाप को खूबसूरती के साथ दिखाया है।
उक्रैन के चीनी वाणिज्य चैम्बर के उपाध्यक्ष ली श्यांग ने कहा कि पेइचिंग ओलिंपिक के बाद चीन ने फिर एक बार विश्व मेले का आयोजन किया, जिस से यह जाहिर हुआ है कि चीन की आर्थिक शक्ति दिन ब दिन शक्तिशाली होती जा है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर चीन का स्थान व उसकी भूमिका भी दिन प्रति दिन मजबूत हो रही है।(श्याओयांग)