शांगहाई विश्व मेले के स्वयंसेवक विभाग के प्रवक्ता दन श्याओ दून्ग ने 29 तारीख को शांगहाई में कहा कि शांगहाई विश्व मेले के लिए स्वयंसेवक तैयार हैं और वे प्रदर्शकों,मीडिया और पर्यटकों को पेशेवर व अच्छी सेवा देंगे।
उसी दिन दन श्याओ दून्ग ने स्वयंसेवा कार्य का परिचय देते हुए कहा कि शांगहाई विश्व मेले में 70 हजार से अधिक ज़ोन स्वयंसेवक शामिल होंगे और एक लाख से अधिक शहर सेवा स्टेशन स्वयंसेवक भी शामिल होंगे जिन में 290 विदेशी स्वयंसेवक भी शामिल हैं। स्वयंसेवक प्रमुख रुप से विश्वविद्यालयों के छात्र, कंपनियों के कर्मचारी, और सेवानिवृत्त लोगों से गठित हैं।
दन श्याओ दून ने आगे कहा कि इस विश्व मेले का प्रचलन चक्र लम्बा होगा, यह स्वयंसेवकों के लिए बड़ी चुनौती है, स्वयंसेवक विभाग वास्तविक स्थिति के अनुसार संबंधित गठन करेगा। उन्होंने आशा की कि पर्यटक स्वयंसेवकों के साथ अधिक धीरज से बातचीत कर सकेंगे और उन का समादर कर सकेंगे।(होवेइ)