उत्तर पश्चिमी चीन के छिंगहाई प्रांत के यूशु तिब्बती स्वायत प्रिफेक्चर की यूशू काऊंटी में 14 अप्रैल की सुबह आए 7.1 तीव्रता के भीषण भूकंप में जान-माल को भारी नुकसान पहुंचा है। चीन सरकार व विभिन्न संबंधित एजेंसियां राहत कार्य में लगी हैं।
विदेश यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ एवं चीनी प्रधानमंत्री वन चापाओ ने राहत कार्य का निर्देशन किया और आपदा से निपटने व राहत कार्य बेहतर ढ़ंग से करने को कहा। चीनी उप प्रधानमंत्री ह्वेई ल्यांगय्वू ने भूकंप प्रभावित क्षेत्र जाकर राहत कार्य का जायजा लिया। भूकंप के बाद, चीनी सैन्य पक्ष ने तुरंत राहत कार्यवाई की। उस दिन 4600 से ज्यादा सैनिकों ने राहत कार्य में हिस्सा लिया।
राहत कार्य , भूकंप प्रभावित लोगों को सहायता देने, घायलों का उपचार करने आदि के लिए चीनी केंद्रीय वित्त ने 14 अप्रैल को ही 20 करोड़ चीनी य्वान की राहत पूंजी देने का ऐलान किया। चीनी राष्ट्रीय विकास व रूपांतरण कमेटी ने 5 करोड़ चीनी य्वान की पूंजी दी, जो विशेषकर यूशू क्षेत्र के भूकंप राहत कार्य एवं पुनःनिर्माण की बहाली में इस्तेमाल की जाएगी। चीनी राष्ट्रीय विपत्ति कटौती कमेटी एवं चीनी नागरिक मंत्रालय ने भी राष्ट्रीय राहत कार्य के तदनुरूप कदम उठाकर छिंगहाई प्रांत को राहत सामग्री भेजी चीनी रेड क्रौस सोसाइटी ने भी 11 लाख चीनी य्वान मूल्य की सामग्री भूकंप प्रभावित क्षेत्र में भेजी।
(श्याओयांग)