विश्व आर्थिक में मंदी आने के वर्ष 2009 में चीन का फिल्म बाजार लोगों के अनुमान से कहीं ज्यादा आशान्वित व प्रफुल्लित रहा। चीनी, हांगकांग व विदेशी फिल्मों ने अलग अलग तौर पर चीन के फिल्म बाजार में अपना स्थान बरकरार रखा। लगभग वर्ष 2009 के शुरू से अन्त तक के पूरे साल में फिल्म बाक्स आफिस ने 6 अरब य्वान बटोरे। अपूर्ण आंकड़ो के अनुसार, पिछले साल के अक्टूबर तक चीन के फिल्म बाक्स आफिस की आय ने 5 अरब से अधिक य्वान जुटाए हैं, जो इस से एक साल पहले पूरे साल की फिल्म आय बतायी जाती है।
वर्तमान 17 फिल्मों के बाक्स आफिस आय में 10 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में 10 चीनी फिल्में हैं। विशेषज्ञों की आम राय है कि चीनी फिल्में कुछ साल पहले फ्लाप होने की दुर्दशा की छाया से निकल रही है, और वे अपनी उच्च फिल्म तकनीक व कथा मूल्यता से स्वर्ण विकास काल में प्रवेश कर रही है।
पिछले साल की 10 दिसम्बर की रात को पेइचिंग का मौसम जीरो डिग्री को पार कर गया, इस के बावजूद भी पेइचिंग के 70 फिल्म सिनेमाघरों के प्रवेश द्वार के आगे लम्बी लाइन लगी हुई थी, मानों कि लोग रात की कड़ाके की ढंड को जैसे एकदम भूल बैठे हों। 27 वर्षीय यांग ना और उसकी सहली भी इस लम्बी लाइन में खड़ी फिल्म फेन थीं, क्योंकि आज रात को नये साल के लिए तैयार की गयी फिल्म, चीन के महान व मशहूर फिल्म निर्देशक चांग इ मो द्वारा निर्दिशत एक नयी फिल्म का प्रीमीयर था। यांग ना ने हमें बताया मुझे हंसी मजाकभरी कमेडी फिल्में पसंद है, वे लोगों को आन्नद दिलाती है और मन को आराम। फिल्म देखना एक आराम करने का तरीका है, रोजाना तनावपूर्ण काम के बाद फिल्म हाल में आना एक तरह का आराम और आन्नदमय है।
यांग ना युवा पीढ़ी फिल्म फेन के मुख्य समुदाय हैं, पेइचिंग, शांगहाए और क्वांगचओ आदि बड़े शहरों में फिल्म देखना नौजवानों के जीवन का एक नया फैशन बन गया है। इस साल चीनी फिल्म बाजार में नए साल की फिल्में समय से 20 दिन पहले दिखाई जा रही हैं, इस लिए अनेक फिल्मों के बीच इस घड़ी अपनी फिल्में दर्शाने का मौका छीनना व इस मौके को हाथ से न खो देने का समय माना जाता है। 13 सितम्बर 2009 से ही होलीवुड फिल्म – 2012 - व चीनी फिल्म - महिला वीर हवा मू लान - आदि अनेक चीनी फिल्मों ने नए साल में अपनी नयी फिल्मों का स्थान छीनने की मुठभेड़ छेड़ दीं। होलीवुड की नयी फिल्म – एवातार - भी नए साल के शुरू में चीनी फिल्म बाजार में धूम मचा रही है।
नए साल में अपनी फिल्म दर्शाना बहुत से फिल्म निर्देशकों के लिए एक स्वर्ण घड़ी होती है, यह घड़ी चीनी नए साल के दौर में अपनी फिल्म को दर्शकों के आगे लाकर फिल्म बाक्स आफिस की आय में अपना मुख्य स्थान बनाने का एक नाजुक समय कहलाता है। इस साल नए साल के आने से पहले व चीनी नए साल के आने के एक सौ दिनों के बीच, चीन के फिल्म बाजार में फिल्मों की संख्या पिछले साल की समान अवधि से दो गुना बढ़ी है, यानी औसत हर दो दिन में एक नयी फिल्म हाल में दिखाई जाती है।
पेइचिंग राजधानी फिल्म सिनेमाघर के मालिक वी छाओ ने कहा कि पिछले साल की दिसम्बर से तीन चीनी फिल्मों के निर्देशकों व निर्माताओं ने अपनी फिल्मों का तड़क भड़क कर प्रचार किया और उन्हे सचमुच बाक्स आफिस में संतोषजनक सफलता मिली है। उन्होने कहा हमने पहले से ही अपनी फिल्मों की टिकटों की एन्डवान्स बुकिंग करना शुरू कर दिया, रात्री शो के दस बजे से पहले की सीटें पूरी तरह बुक हो चुकी थीं, इस से साबित होता है कि दर्शकों को हमारी इन नयी फिल्मों के प्रति कितना बड़ा लगाव हैं। हमें विश्वास है कि एक लम्बे समय तक बाक्स आफिस फुल रहेगा, हम इस मौके पर अपनी सेवा को एक नयी मंजिल तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे, ताकि उन्हे हाल में फिल्म देखने की खुशी के साथ भरपूर आन्नद भी प्राप्त हो सके।
चीन के महान निर्देशक चांग इ मो की नयी फिल्म - तीन बन्दूक का रहस्य - में इस प्रसिद्ध निर्देशक ने आम लोगों की जिन्दगी को कमेडी के रूप में दर्शाया है, जिस से लोगों को अपनी ही जिन्दगी का एहसास होता है और हंसी मजाक से जिन्दगी का आन्नद मिलता है। निर्देशक चांग इ मो की यह पहली कमेडी फिल्म है, उनके अनुसार यह उनके लिए एक बहुत बड़ी चुनौति है, उन्हे पूरी तरह मालूम है कि फिल्म बाजार के मुख्य दर्शक नौजवान लोग है, उनके लिए उनकी मनपसंद की फिल्मे तैयार करना अब उनकी शैली में परिवर्तन लाना अनिवार्य हो गया है। उन्होने हमें बताया आजकल फिल्मों के मुख्य दर्शक नौजवान लोग हैं, मेरे विचार में फिल्म निर्मित करते समय अपने पहले के तौर तरीकों पर ध्यान देना जरूरी है, नौजवान लोगों को ध्यान में रखकर सभी नए तरीके अपनाने चाहिए, अपनी नयी पहचान बनाने के लिए यह अत्यन्त अवश्यक है। आजकल चीन का समाज विकास तेजी से प्रगति कर रहा है, इस लिए केवल एक फार्मूले को ही पकड़कर या एक स्तर या एक दृष्टि से फिल्म तैयार करने से नौजवान लोगों की बढ़ती पसंद से आप दूर होते जाएंगे।
पेइचिंग सिनइंग फिल्म ब्यूरो के उपाध्यक्ष काओ चिन का मानना है कि नए साल में नयी फिल्में उतारना फिल्म बाक्स आफिस आमदनी का एक सुनहरा मौका है, क्यों कि केवल पेइचिंग में 102 सिनेमाघर हैं और 900 से अधिक पर्दे हैं। श्री काओ चिन खुद भी फिल्म उद्योग में पिछले 20 सालों से बंधे हुए हैं, उनका मानना है कि 2009 में चीनी फिल्म बाजार में फिल्मों की विविधता कम ही नहीं ,फिल्मों की क्वालिटी भी बढ़िया रही है, तभी तो इतने सिनेमाघरों में इतने लोग फिल्म देखने के लिए आने लगें हैं। उन्होने कहा पिछले साल के शुरू से अन्त तक के बीच, केवल मार्च अप्रेल में बाक्स आफिस इतना अच्छा नहीं रहा, बाकी महिनों में इस से एक साल पहले की तुलना में बहुत ही बेहतरीन रहा। पिछले साल छात्रों की गर्मी की छुटटियों व नए चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ में दर्शायी गयी नयी फिल्मों की बाक्स आफिस आमदनी 2 अरब य्वान रही। वर्तमान चीन में अधिकाधिक आधुनिक सिनेमाघरों की स्थापना होने की बदौलत , चीनी ,विदेशी तथा हांगकांग फिल्मों ने अपनी धूम मचा डाली है, लोगों के फिल्म देखने की ख्वाईश सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है, लोगों के जीवन तौर तरीके में भारी परिवर्तन हो रहा है।
पेइचिंग फिल्म यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर छन सान के विचार में पिछले साल चीनी फिल्म बाजार में सिलसिलेवार सुधार व परिवर्तन से यह साबित होता है कि चीनी फिल्म बाजार कई सालों की नयी खोज में अब अधिक परिपक्व हो गया है। उन्होने कहा फिल्म बाजार ने अपने कई सालों के अनुभवों का निचोड़ किया है, फिल्म बाजार अब एक फलता फूलता उद्योग बन गया है, फिल्म निर्माताओं के पूंजी निवेश की सरगर्मी व फिल्म निर्देशकों की बेजोड़ मेहनत ने लोगों को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है, निर्माता, निर्देशक व दर्शक के बीच के उम्दा मिलन से ही आज की शानदार स्थिति तैयार हुई है, पूरा फिल्म बाजार का विकास आशावादी है।