गुजरा हुआ साल 2009 सिनचियांग वैवुअर स्वायत्त प्रदेश के उरूमुछी शहर के हेई चिया शान सामुदायिक क्षेत्र के प्रधान वैवुअर जाति के युंग नू स के लिए बहुत व्यस्तता भरा और अविस्मरणिय साल रहा। बतौर प्रधान काम करते हुए इनको आठ साल हो गये हैं लेकिन इस साल की घटी घटना से उनके उपर "जातिय एकता" शब्द का गहरा प्रभाव पङा है।
33वर्षिय युंग के सामुदायिक क्षेत्र में वैवुअर जाति, हान जाति, ह्वी जाति, कजाक जाति आदी कुल मिलाकर दस जातियों के 8900 लोग रहते हैं। आमतौर पर, युंग सुबह के नौ बजने से पहले हि काम में व्यस्त हो जाते हैं। इनका काम समुदाय के लोगों से मिलना और उनकी तरह-तरह की समस्याओं को सुलझाने से शुरू होता है।
आज इनसे मिलने इन्हीं के सामुदायिक क्षेत्र के 71 वर्षिय फु हुंग यवान जी आये हैं जिनकी पत्नी वैवुअर जाति की है। इन दोनों लोगों के बीच, जीवन से जुङी कुछ समस्याओं को लेकर मतभेद पैदा गया है। फु हुंग जी कुछ सलाह-मशविरा के लिए आये हैं। युंग ने बङे धैर्य से उनकी बात सुनी और परिवार के महत्व के बारे में समझाये और कहे कि छोटी-छोटी बातों को लेकर मन को छोटा ना करें साथ ही समस्या को सुलझाने का उपाय भी बताया। युंग की बातों को सुनकर उनका गुस्सा काफूर हो गया।युंग बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। हमेशा मेरे घर के बारे में पूछते रहते हैं। अक्सर हमारे घर आते रहते हैं, इन्होनें हमारी बहुत सारी समस्याओं को सुलझाने में मदद की है।
युंग का जन्म सिनचियांग के काशगर इलाके में हुआ है। वर्ष 1999 में विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद, उरूमुछी शहर के सरकारी विभाग के परीक्षा में सम्मिलित हुए और सरकारी नौकरी के लिए चुनने के बाद, हेइ चिया शान सामुदायिक क्षेत्र में काम करने के लिए भेजा गया।
उस समय मुझे सामुदायिक क्षेत्र में काम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। मेरे आला अधिकारी ने मुझे बताया कि, सामुदायिक केंद्र लोगों की सेवा के लिए बना है, सरकारी प्रतिनिधि बनकर लोगों की समस्याओं को सुलझाना होता है। मैने उनसे कहा, मैं गांव से विश्वविद्यालय तक सरकार की मदद से पहुंचा, अब मैं लोगों की सेवा करूँगा, सरकार की सेवा करूँगा, समाज की सेवा करूँगा।
68 वर्षिय छंग यिंग, इसी सामुदायिक क्षेत्र के हान जाति के निवासी हैं। इस बस्ती में रहते हुए इनको 30 साल हो चुके हैं। छंग यिंग जी पहले छोटा सा व्यवसाय करते थे, लेकिन आगे चलकर उम्र ज्यादा होने के कारण काम करने में असर्मथ हो गये। घर में बीमार पत्नी के अलावा एक अपाहिज बेटा है, पारिवारिक स्थिति काफी मुश्किल भरा था। जब युंगजा को इसके बारे में पता चला तो, इन्होनें इनके लिए न्यूनतम जीवन भत्ता की व्यवस्था कर दी, जिससे इन्हें हरेक महिने सरकार से जीवन भत्ता मिलता है। अब सभी सुविधाओं से परिपूर्ण छंग यिंग जी युंग के प्रति काफी आभारी हैं।
जब इन्हें हमारे परिवार के बारे में पता चला तो, अक्सर कुछ मदद सामग्री लेकर मिलने आते थे, हमारे घर के साफ-सफाई में भी हमारी मदद करते थे। मैं इनका बहुत आभारी हूँ।
इस साल जुलाई महिने की पांच तारिख को, उरुमुछी शहर में कुछ अलगाववादी लोगों के द्वारी तोङ-फोङ और मार-पिट की घटना की गई। युंग को फौरन छंग यिंग के परिवार की सुरक्षा का ख्याल आया और उनलोगों का अपनी दफ्तर में रूकने का प्रबंध कर दिया। छंग यिंग जी ने मुस्कुराते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि हमारी दूसरी जाति के लोगों के साथ संबंध काफी अच्छा है, वे सभी हमारी सुरक्षा करेंगे। ये कुछ गुंडे लोग हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं।
परंतु पांच जुलाई की घटना ने इस सामुदायिक क्षेत्र के लोगों के जीवन और जान-माल को काफी क्षति पहुंचायी। लोगों के जीवन को शांतमय बनाने के लिए, युंग ने विशेष सुरक्षा दल का गठन किया, समुदाय की सुरक्षा को बढाया। वे दिन के वक्त लोगों के बीच सरकार की नीतियों का प्रचार करते थे, उन्हें सांत्वना देते थे और रात के वक्त सुरक्षा दल के साथ गश्त लगाते थे, लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाते थे।
युंग कहते हैं कि पूरा सिनचियांग विभिन्न जातियों का परिवार है। पांच जुलाई की घटना के बाद लोगों काफी डरे-सहमें रहते थे, लोगों की सुरक्षा को निश्चिंत करने के लिए सामुदायिक केंद्र के लोग रातभर गश्त लगाते रहते थे, अपने लोगों के लिए काम करते थे। अब जीवन सामान्य हो गया है। दुकानें खुलने लगी है, लोग भयमुक्त होकर अपने-अपने काम पर जाने लगे हैं। युंग के काम से पूरे समुदाय के लोगों के साथ-साथ छंग यिंग जी भी काफी संतुष्ट हैं।
विशेषकर पांच जुलाई की घटना के बाद, इन्होने ने हमारे परिवार की सुरक्षा का ख्याल रखा, इसके लिए मैं इनका बहुत आभारी हूँ।
इस साल उरूमुछी में पहले से काफी ज्यादा ठंड है। युंग घर-घर जाकर निरीक्षण किए कि कहीं पानी का रिसाव तो नहीं हो रहा है, हीटर ठीक तरह से काम कर रहा है कि नही, लोगों को किसी तरह की परेशानी तो नही है।
समुदाय का काम काफी दवाबपूर्ण है, सभी जातियों के बच्चे का जन्म, बूढों की बिमारी, मृत्यु आदी सबकी जिम्मेदारी उन्हीं के उपर है, लेकिन यह मेरा कर्तव्य है और मुझे इसे अवश्य करना है।
युंग ने अपने आपको इस काम में समर्पित कर दिया है, लेकिन कोई नहीं जानता है कि इनके ऊपर कितना बङा पारिवारिक बोझ है। इनकी पत्नी काम नहीं करती हैं, बच्चा अभी एक साल का ही है। पूरे परिवार की जिम्मेदारी इन्हीं की आय पर निर्भर है। वास्तव में इनकी स्थिति भी काफी अच्छी नहीं है, साथ ही माता-पिता के इलाज का खर्च भी इन्हें ही देना पङता है। युंग काफी मितव्ययी हैं लेकिन जब किसी व्यक्ति को कोई जरूरत होती है तो वे थोङी भी कंजूसी नहीं करते हैं। हेई चिया शान में इन आठ सालों में, किसी को पता नहीं है कि युंग ने लोगों की मदद में कितना पैसा दिया है।
पांच जुलाई की घटना के बाद, कभी-कभी लोग कहते हैं कि इस घटना से उत्पन्न सिनचियांग के विभिन्न जातियों के बीच दूरी को खत्म नहीं किया जा सकता है। लेकिन युंग का कहना है कि,सिनचियांग के लोग हमेशा से साथ-साथ रहते और काम करते आये हैं। कोई किसी के बिना नहीं रह सकता है।
आज के बाद, मुझे और ज्यादा मेहनत करना है। समुदाय के विभिन्न कामों को अच्छी तरह से करना है, इस सामुदायिक क्षेत्र को जातीय एकता का परिवार बनाना है। लोगों के जीवन को और ज्यादा सुखमय और शांतिपूर्ण बनाना है। मेरा विश्वास है कि आने वाला कल और भी सुंदर होगा।