Web  hindi.cri.cn
वर्ष 2010 विश्व खेल मंच शानदार होगा
2010-01-14 15:42:28

वर्ष 2010 में विश्व कप फुटबाल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होगा ।एशियाई खेल चीन के क्वांग चो शहर में होंगे । इस के अलावा सिलसिलेवार चोटी के स्तर वाली प्रतियोगिताएं होंगी । कहा जा सकता है कि वर्ष 2010 विश्व खेल मंच शानदार व आकर्षक होगा ।

2010 में 12 से 28 फरवरी तक शीतकालीन ऑलंपिक कनाडा के वैंकूवर शहर में आयोजित होगा । इस में आईस हॉकी ,स्केटिंग ,स्किइंग व स्लेज जैसे खेल शामिल होंगे । वैंकूवर शीतकालीन ऑलंपिक का नारा है जोशीले दिल के साथ। विश्व के विभिन्न देशों के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी इकट्ठे होकर गति ,शक्ति व कौशल की स्पर्द्धा करेंगे और शीतकालीन खेलों की सुंदरता व आकर्षण बढ़ाएंगे ।शीतकालीन खेल प्रेमी इस का पूरा आनंद उठा सकते हैं ।

2010 के मध्य में पूरे विश्व की नजर दक्षिण अफ्रीका पर रहेगी । 11 जून से 11 जुलाई तक विश्व कप फुटबाल की स्पर्द्धाएं दक्षिण अफ्रीका के कई शहरों में होंगी ।विश्व के चार महाद्वीपों के 32 देशों व क्षेत्रों की 32 टीमें अखाडे में उतरेंगी।हजारों फुटबाल प्रेमी विश्व कप प्रतिस्पर्धा का बड़ी बैचेनी से इंतज़ार करते हैं ।विश्व कप फुटबाल हर चार साल में एक बार आयोजित होता है ,जो विश्व के सब से ऊंचे स्तर वाले फुटबाल मैच का प्रतिनिधित्व करता है । विश्व कप फुटबाल ,ऑलंपिक और फार्मूला वन विश्व में तीन सब से उच्च स्तर वाली प्रतियोगिताएं मानी जाती हैं ।नियमानुसार इस में भाग लेने वाली 32 टीमों को 8 ग्रुपों में बांटा जाएगा ।हर ग्रुप के पहले दो स्थानों में जगह बनाने वाली टीमें अगले दौर में प्रवेश करेंगी ।ग्रुप मैच के बाद नॉक आउट दौर शुरू होगा ,जो सब से निर्दयी है और सब से आकर्षक भी ।11 जुलाई को वर्तमान विश्व की दो सब से शक्तिशाली टीमों में भिडंत होगी ,जिस पर विश्व के कई अरब लोगों की नज़रें लगी होंगी ।

17 अगस्त 2010 को ऑलंपिक परिवार का एक नया खेल समारोह नज़र आएगा।प्रथम युवा ग्रीष्मकालीन ऑलंपिक सिंगापुर में आयोजित होगा ।अनुमान है कि विश्व के विभिन्न देशों व क्षेत्रों के 3200 खिलाडी और 800 रेफ़री व प्रशिक्षक इस खेल समारोह में भाग लेंगे ।प्रथम युवा ऑलंपिक खेल समारोह 12 दिन चलेगा और कुल 26 खेलों की स्पर्द्धाएं होंगी ।इस के साथ विभिन्न देशों व क्षेत्रों की ऑलंपिक समितियां युवा ऑलंपिक के दौरान आयोजित शैक्षिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिनिधि भेजेंगे ।युवा ऑलंपिक में भाग लेने वाले खिलाडियों की आयु 14 से 18 वर्ष के बीच है ।अधिक तेज ,अधिक ऊंचा व अधिक मजबूत ऑलंपिक का नारा है । युवा ऑलंपिक युवाओं के आदान-प्रदान पर अधिक ध्यान देता है।वह खासकर विश्व युवाओं के लिए स्थापित एक बडा खेल-समारोह है ,जिस में खेल ,शिक्षा व संस्कृति के विषय शामिल हैं ।विश्व युवाओं के स्वस्थ विकास और ऑलंपिक आंदोलन के दीर्घकालीन विकास के लिए इस का बड़ा योगदान है ।

नवंबर 2010 में एशिया में सब से महत्वपूर्ण खेल समारोह दक्षिण चीन के क्वांग चो शहर में आयोजित होगा । अब तैयारी जोरों पर चल रही है। 16वां एशियाड 12 से 27 नवंबर तक क्वांग चो में होगा ।क्वांग चो एशियाड का पैमाना एशियाड के इतिहास में एक नया रिकार्ड होगा ।एशिया अब विश्व खेल मंच में एक महत्वपूर्ण शक्ति है । चीन भी विश्व में एक बडी शक्ति बन गया है ।एशियाड में टेबल टेनिस ,बैडमिंटन व जिम्नास्टिक्स के मैच का स्तर ऑलंपिक जैसे ही होगा ।इस के अलावा क्रिकेट पहली बार एशियाड में दिखाई देगा । भारत एशियाड में प्रथम क्रिकेट स्वर्ण पदक जीतने वाला मजबूत दावेदार होगा । सभी मशहूर भारतीय क्रिकेट सुपर स्टार क्वांग चो में इकट्ठे होंगे ।

विश्व बास्किटबाल चैंपियनशिप भी वर्ष 2010 में आयोजित होगी ।विश्व बास्किटबाल चैंपियनशिप हर चार साल में एक बार होती है । 16वीं विश्व बास्किटबाल चैंपियनशिप 28 अगस्त से 12 नवंबर तक तुर्की के पांच शहरों में आयोजित होगी । बास्किटबाल प्रेमियों को इस में बड़ा मजा आएगा ।

उपरोक्त प्रतियोगिताओं के अलावा हर साल आयोजित होने वाला फार्मूला वन ,यूरोपीय चैंपियंस फुटबाल प्रतियोगिता ,अमरीकी पेशेवर बास्किटबाल लीग जैसे ऊंचे स्तर की सिलसिलेवार स्पर्द्धाएं होंगी ।खेल प्रेमी इन की प्रतीक्षा में हैं।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040