नव वर्ष के आगमन के स्वागत में घंटी बजने वाली है , 2010 का वर्ष जल्द ही आएगा। नए साल के आगमन की इस सुन्दर घड़ी में मैं बड़ी खुशी के साथ चाइना रेडियो इंटरनेशनल, केन्द्रीय जन ब्रोडकास्टिंग स्टेशन और सीसी टीवी के माध्यम से समूची चीनी जनता , हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों के बंधुओं ,थाइवानी देशबंधुओं व स़मुद्रपारी प्रवासी चीनियों तथा विश्व के विभिन्न देशों के मित्रों को नव वर्ष की शुभकामना देता हूं।
वर्ष 2009 चीन लोक गणराज्य के इतिहास में एक अत्यन्त महत्व वाला वर्ष रहा है। चीन की विभिन्न जातियों की जनतन ने धुमधाम के साथ नए चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनायी और महान मातृभूमि के विकास और प्रगति पर बेहद गर्व महसूस हुआ और नयी शुरूआत पर चीनी विशेषता वाले समाजवादी कार्य को लगातार आगे बढ़ाने के प्रतिबद्ध है। अन्तरराष्ट्रीय वित्तीस संकट के भारी झटके का मुकाबला करने के लिए चीन की विभिन्न जातियों की जनता ने दृढ़ संकल्प के साथ एकजुट होकर विभिन्न कठिनाइयों को दूर करने की समान कोशिश की और सुस्थिर तेज आर्थिक विकास को प्राथमिकता देते हुये संतुलित रूप से आर्थिक वृद्धि, जनजीवन व विभिन्न कार्यों के स्थिर विकास को सुनिश्चित करके समग्र अर्थव्यवस्था का पुनरूत्थान प्राप्त कर बेहतर दिशा में बढ़ाया । चीन के सुधार व खुलेपन कार्य और समाजवादी आधुनिकीकरण विकास में नयी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुईं। जन जीवन निरंतर सुधर गया, समाज में स्थायित्व और सामंजस्य कायम रहा । चीन ने सक्रिय रूप से अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का सामना करने, मौसम परिवर्तन आदि सवालों पर अन्तरराष्ट्रीय सहयोग में भाग लिया, विश्व के विभिन्न देशों के साथ सहयोग और आदान प्रदान बढ़ाया तथा विश्व शांति व विकास के लिए नया योगदान किया।
वर्ष 2010 चीन में 11वीं पंचवर्षीय योजना के कार्यान्वयन के लिए अंतिम साल होगा। इस नए साल में हम दृढता के साथ चीनी विशेषता वाले समाजवाद का महान झंडा ऊंचा उठाते हुए तङ शाओफिंग सिद्धांत तथा त्रिप्रतिनिधित्व वाली अहम विचारधारा के निर्देशन में गहन रूप से वैज्ञानिक दृष्टि से विकास के विचार पर अमल करते हुए सकल आर्थिक नियंत्रण नीति की निरंतरता और स्थिरता बनाए रखेंगे। चीन में लगातार सकारात्मक वित्तीय नीति और उचित तौर पर उदार मौद्रिक नीति लागू की जाएगी, नयी परिस्थिति के मुताबिक नीति को और अधिक असरदार व लचीला बनाया जाएगा, आर्थिक वृद्धि की क्वालिटी व लाभांश बढ़ाने पर जोर लगाया जाएगा, आर्थिक विकास के तौर तरीके को बदलने तथा आर्थिक ढांचे को समन्वित करने पर बल दिया जाएगा, सुधार व खुलेपन, स्वतंत्र सृजन, आर्थिक वृद्धि के लिए जीवन शक्ति व प्रेरक शक्ति को बढ़ावा दिया जाएगा और अधिक जन जीवन को सुधारा जाएगा , सामाजिक स्थिरता व सामंजस्य को बनाए रखा जाएगा, और अधिक देशी व अन्तरराष्ट्रीय सकल परिस्थिति पर संतुलित रूप से काम किया जाएगा तथा लगातार संपूर्ण खुशहाली वाले समाज के निर्माण को गति दी जाएगी । हम एक देश दो व्यवस्थाएं , हांगकांग वासियों द्वारा हांगकांग पर प्रशासन व मकाओ वासियों द्वारा मकाओ पर प्रकाशन तथा उच्च स्वशासन के उसूल पर कायम रहते हुए हांगकांग व मकाओ में स्थाई समृद्धि व स्थिरता बनाए रखेंगे , दृढता के साथ शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण व एक देश दो व्यवस्थाएं वाले उसूल पर कायम रहते हुए थाइवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के संबंधों के शांति व विकास पर डटे रहेंगे और दोनों तटों के बीच आदान प्रदान व सहयोग मजबूत करेंगे तथा दोनों तटों के बंधुओं को कल्याण बढ़ाएंगे।
वर्तमान दुनिया में बड़े विकास, बड़े परिवर्तन और बड़े समन्वय का काल हो रहा है। विश्व में बहुध्रुवीयकरण और आर्थिक भूमंडलीकरण गहन विकसित हो रहा है, अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट अभी प्रभावी हो रहा है, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा संसाधन तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य व सुरक्षा की समस्याएं अभी प्रभावी हो रहा है, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा संसाधन तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य व सुरक्षा की समस्याएं गंभीर है तथा अन्तरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय होट समस्याएं हुआ करती हैं। मानव जाति के महान शांति व विकास कार्य को निरंतर बढ़ाने के लिए विश्व के विभिन्न देशों की जनता में सहयोग बढ़ाने , सुख में सुखी और दुख में दुखी रहने की जरूरत है। इस मौके पर मैं संजीदगी से दोहराना चाहूंगा कि चीन शांति, विकास और सहयोग का झंडा फहराते हुए कड़ाई के साथ विश्व शांति की रक्षा करेगा, साझे विकास की विदेश नीति के साथ हमेशा शांति व विकास का रास्ता अपनाता रहेगा , हमेशा आपस़ी लाभ और साझी विजय की खुली रणनीति अपनाता रहेगा, अचल रूप से शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांतों के आधार पर तमाम देशों के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग का विकास करेगा और निरंतर सक्रिय रूप से अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से निपटने, जलवायु परिवर्तन का सामना करने में अन्तरराष्ट्रीय सहयोग में भाग लेगा तथा विश्व के विभिन्न देशों की जनता के साथ मिलकर सथाई शांति व समान समृद्धि वाली सामंजस्यापूर्ण दुनिया के निर्माण को बढ़ावा देता रहेगा।
हमारी वर्तमान पृथ्वी पर बहुत से लोग युद्ध, गरीबी, बीमारी और प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित रहे हैं। चीनी जनता को उन के दूभर जीवन पर गहरी दुख हुई़ और सहानुभूति रखती है, चीनी जनता हमेशा की तरह उन्हें यथासंभव मदद देती रहेगी । मुझे विश्वास है कि विभिन्न देशों की जनता के अथक प्रयास से विश्व सभ्यता अवश्य ही विकसित होती जाएगी और मानवीय कल्याण निश्चय ही बढ़ता जाएगा।
वर्ष 2010 में शहर, जीवन को और सुन्दर बनाओ नामक विषय पर विश्व मेला चीन के शांगहाई में होगा। हम बड़े उत्साह के साथ पांच महाद्वीपों के दोस्तों का इस शानदार समारोह में भाग लेने आने के लिए हार्दिक स्वागत करते हैं और मिलकर आपसी समझ व मित्रता का नया अध्याय जोड़ने की समान कोशिश करेंगे।
अंत में मैं पेइचिंग में शुभकामना करता हूं कि नए साल में आप सभी लोग मंगलमय और स्वस्थ रहें।