Web  hindi.cri.cn
दक्षिण अफ्रीका विश्व कप फुटबाल में भाग लेने वाली सभी 32 टीमें तय
2009-11-26 14:49:23

पेइचिंग के समयानुसार तड़के 19 नवंबर को वर्ष 2010 दक्षिण अफ्रीका विश्व कप फुटबाल का क्वालीफाइंग दौर समाप्त हो गया।फाइनल दौर में भाग लेने वाली सभी 32 टीमें तय हो गई हैं। अंतिम समय में यूरोप की परंपरागत फुटबाल शक्तियां पुर्तगाल व फ्रांस ने दक्षिण अफ्रीका जाने का टिकट हासिल कर ही लिया,जबकि यूक्रेन की दक्षिण अफ्रीका से विदाई हो गई। 27 महीने तक चले क्वालीफाइंग दौर में विश्व की कुल 204 टीमों ने हिस्सा लिया ।इस दौरान कई टीमों के लिए रोमांचक व भावुक करने वाले क्षण आए।

यूरोपीय क्षेत्र के क्वालिफाइंग मैच सबसे ज्यादा रोमांचक रहे ।यूरोपीय चैंपियन स्पेन ने शानदार प्रदर्शन ने स्पैनिश प्रशंसकों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया। उसने सभी 10 मैच जीते,जो विश्व कप क्वालिफाइंग दौर में एक नया रिकार्ड है । निसंदेह स्पैनिश टीम क्वालिफाइंग दौर में सब से अच्छी टीम रही। जिसे अगले साल विश्व कप में खिताब जीतने की मजबूत दावेदार भी माना जा रहा है । परंपरागत मजबूत टीमों हाँलैंड ,इंग्लैंड ,जर्मनी व इटली का प्रदर्शन भी अच्छा रहा,जिन्होंने आसानी से विश्वकप के लिए क्वालिफाइ कर लिया। यूनानी टीम ने 16 साल के बाद दूसरी बार विश्व कप के फाइनल दौर में प्रवेश किया । इस टीम के कोच मशहूर जर्मन कोच ओटो रहागल है ,जिन्होंने वर्ष 2004 में यूनानी टीम का नेतृत्व कर यूरोपीय चैंपिनशिप जीती थी ।

उधर यूक्रेन व स्वीडन क्वालिफाइ नहीं कर पाये । यूक्रेन के शवचेनको और स्वेडन के इपुलावोविच को दक्षिण अफ्रीका विश्व कप से विदाई देनी पड़ी ।ये दोनों खिलाडी तमाम फुटबाल प्रेमियों की पसंद है ।कहा जा सकता है कि एक पुराने खिलाडी के नाते शवचेनको अगले विश्व कप में नजर नहीं आएंगे ,इसलिए बहुत फुटबाल प्रेमियों को उक्रेन के नाकआउट हो जाने का दुख है । खेद की बात है कि रूसी टीम ने अंतिम मैच में कमजोर टीम स्लोविनिया से हार कर फाइनल दौर की पात्रता प्राप्त की ।क्वालिफाइंग दौर की शुरुआत में हाँलैंड के जादूगर कोच हिड्डिंक के नेतृत्व वाली रूसी टीम का प्रदर्शन असाधारण रहा था ,पर अंतिम दौर में रूसी टीम अपनी फार्म बनाए रखने में असफल रही ।

क्वालीफाइंग दौर में परंपरागत यूरोपीय शक्तियां फ्रांस व पुर्तगाल का रास्ता अत्यंत मुश्किल रहा ।दोनों टीमें प्ले आफ मैच के जरिये क्वालीफाई कर सकी। इन टीमों के मुख्य कोच दोमेनेक रेमांड और कार्लोस क्वेरोज़ का कमांड कोई खास नहीं रहा ,जो फुटबाल प्रेमियों की कड़ी ओलाचना का निशाना बने । खास बात यह है कि फ्रांसीसी टीम ने प्ले आफ मैच को हेंरी की एक संदिग्ध हैंडबाल से जीता ।कई फुटबाल प्रेमियों का मानना है कि फ्रांसीसी टीम की यह जीत कलंकित है ।

दक्षिण अमेरिका क्षेत्र की स्थिति भी काफी उतार चढ़ाव भरी रही। ब्राजीली टीम मुख्य कोच दुगा के नेतृत्व में अधिक मजबूत बन गयी । उसने तीन दौर से पहले ही क्वालीफाइ करने में कामयाबी हासिल कर ली। लेकिन उसकी शैली पहले की तरह नहीं रही ।कुछ आलोचकों का कहना है कि ब्राजीली टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा ।अर्जेंटीना की टीम पहले तीन दौर में हारती रही । मुख्य कोच व पूर्व सुपर स्टार माराडोना संकट में फंसे । मीडिया का विचार है कि समग्र टीम के निर्माण को लेकर माराडोना के पास योजना व विचार नहीं हैं ।माराडोना वास्तव में अर्जेंटीना टीम का सबसे कमजोर भाग हैं।ब्राजील और अर्जेंटीना दक्षिण अमेरिकी फुटबाल के प्रतिनिधि माने जाते हैं ।पहले दो टीमें बराबर रहीं ,पर अब दो टीमों की शक्ति में अंतर आया है ।

उत्तर अमेरिकी क्वालिफाइंग दौर में अमेऱिका ,मैक्सिको व होंडोरास पहले तीन स्थानों में रहे ,जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के लिए क्वालिफाइ किया ।

अफ्रीकी क्षेत्र में मुकाबला शुरू से अंत तक कड़ा रहा ।अफ्रीका फुटबाल के प्रतनिधि माने वाले वाले केमरून व नाइजीरिया अंतिम दौर में क्वालिफाइ कर पाए ,जबकि घाना और कोटे डिवार ने इस क्षेत्र में सब से पहले क्वालिफाइ किया। परंपरागत अफ्रीकी शक्ति मिश्र 19 नवंबर को अंतिम मैच में अल्जीरिया से हार गयी और दक्षिण अफ्रीका विश्व कप से नमस्कार करना पडा ।

एशिया व प्राशांत क्षेत्र में न्यूजीलैंड ने 28 साल बाद फिर एक बार विश्व कप के फाइनल दौर में प्रवेश किया ।उसने प्ले आफ मैच जीत कर यह पात्रता हासिल की ।आस्ट्रेलिया ,जापान और दक्षिण कोरिया इस क्षेत्र में पहले तीन स्थान पर रहे ।उन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित किया है कि वे अब एशिया व प्रशांत क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली फुटबाल टीमें हैं । सबसे ज्यादा खुशी की बात है कि उत्तर कोरियाई टीम ने वर्ष 1966 के बाद फिर विश्व कप के फाइनल दौर में प्रवेश किया ।उसने अपने ग्रुप मैचों में तीन पश्चिमी एशियाई टीमों को हरा दिया ।

कहा जा सकता है कि विश्व कप का क्वालिफाइंग दौर फाइनल दौर का पूर्वाभ्यास है ,जो रोमांचक रहे ।चार दिसंबर को विश्व कप फाइनल दौर का ग्रुप ड्रा आयोजित होगा । उसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका विश्व कप की उल्टी गिनती होगी ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040