Web  hindi.cri.cn
एशिया के विभिन्न देश व क्षेत्र क्वांग चो एशियाड की प्रतीक्षा में हैं
2009-11-20 09:41:01

16वें एशियाड के प्रतिनिधि मंडलों के अध्यक्षों की महासभा 11 से 13 नवंबर दक्षिण चीन के क्वांग चो में आयोजित हुई ।इस में भाग लेने वाले एशिया के विभिन्न देशों व क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे वर्ष 2010 क्वांग चो एशियाड की प्रतिक्षा करते हैं और इस एशियाड पर अच्छी उपलब्धियां प्राप्त करने व पारस्परिक मैत्री बढाने की आशा करते है ।

भारतीय ऑलंपिक समिति के वरिष्ठ अधिकारी व भारतीय प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख ए एस वी प्रसाद ने कहा कि भारत क्वांग चो में पहले के किसी एशियाड से अधिक पदक जीतने की आशा करते हैं ।उन के विचार में भारतीय खिलाडी तीरंताजी ,एथलैटिक्स ,मुक्केबाजी ,कबड्डी ,शूटिंग ,वेटलिफ्टिंग ,टेनिस ,होकी ,शतरंज व क्रिकेट जैसे इवेटों में स्वर्ण पदकों के मजबूत दावेदार हैं ।अब भारतीय खिलाडियों की तैयारी जोरों पर है ।उन्होंने कहा ,तैयारी सुचारू रूप से चल रही है ।सभी टीमें राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों में अभ्यास कर रही है ।इस के साथ वे तरह तरह की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भाग लेते हैं ।मैं बता नहीं सकता हूं कि भारत कुल कितने पदक जीतेगा ,पर हम पहले से जरूरत अधिक पदक प्राप्त करेंगे ।

क्रिकेट भारत में सब से लोकप्रिय खेल है ।क्वांग चो एशियाड में क्रिकेट पहली बार औपचारिक खेल के रूप में नजर आएगा ।इस के प्रति प्रसाद ने कहा कि भारत को एशियाड के इतिहास में पहला स्वर्ण पदक जीतने का पक्का विश्वास है ।उन्होंने कहा कि एशियाड में क्रिकेट का शामिल होने से वह अधिक व्यापक क्षेत्र में लोकप्रिय होगा ।उन्होंने कहा कि भारत सब से अच्छे खिलाडियों से गठित क्रिकेट टीम क्वांग चो भेजेगा ।भारत के सभी क्रिकेट सूपर स्टार चीन आएंगे ।क्वांग चो एशियाड की क्रिकेट मैच वन डे मैच होगा ,इसलिए अधिक दिलचस्प होगा । उन का विश्वास है कि एशियाड के क्रिकेट मैच बडी संख्या वाले दर्शक खींचेंगे ।

वर्ष 2010 नई दिल्ली में राष्ट्र मंडल का खेल समारोह भी आयोजित होगा ।इस के बारे में प्रसाद ने कहा कि नई दिल्ली और क्वांग चो दो खेलों के आयोजन की तैयारियों के दौरान एक दूसरे से सीख सकते हैं ।भारत के लिए दोनों खेल समारोह महत्वपूर्ण हैं ।

कबड्डी की चर्चा करते हुए प्रसाद ने कहा कि यह भारत के ग्रामीण इलाकों में काफी लोकप्रिय है ,खासकर गांवों के युवाएं के बीच ।वर्ष 1990 पेइचिंग ऑलंपिक पर कबड्डी पहली बार एशियाड में शामिल हुआ ।भारतीय टीम ने यह स्वर्ण पदक जीता था ।इस के बाद भारतीय टीम ने हर एशियाड की कबड्डी स्पर्द्धा का पहला स्थान प्राप्त किया ।वर्ष 2010 क्वांग चो एशियाड में भारतीय टीम स्वर्ण पदक जीतने की पूरी कोशिश करेगी ।

प्रसाद ने कहा कि चीन ने वर्ष 1990 में एशियाड का आयोजन किया था और वर्ष 2008 में ऑलंपिक का सफल आयोजन भी किया ।लोग ऊंचे स्तर वाले वर्ष 2010 क्वांग चो एशियाड की प्रतीक्षा करते हैं ।

दक्षिण कोरिया एशिया की खेल शक्ति है ।इधर दो एशियाड पर वह स्वर्ण पदक तालिका के दूसरे स्थान पर रहा ।महासभा में उपस्थित दक्षिण कोरिया के प्रमुख यांग चुन पार्क ने कहा कि क्वांग चो एशियाड पर दक्षिण कोरियाई खेल प्रतिनिधि मंडल का नया चेहरा दीखेगा और बडी उपलब्धि प्राप्त करने की पूरी कोशिश करेगा ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,तीरंताजी ,टे क्वांग तो और फुटबाल जैसे खेलों में दक्षिण कोरिया की मजबूत शक्ति है ।इस के अलावा दक्षिण कोरियाई टीम ने 2008 पेइचिंग ऑलंपिक पर स्वर्ण पदक जीता था ।खेल में दक्षिण कोरिया की शक्ति चीन की तुलना नहीं कर सकता ,पर दक्षिण कोरिया पदकों की संख्या बढाकर अपना सपना साकार करने की पूरी कोशिश करेगा ।

योंग चुन पार्क ने कहा कि अच्छी उपलहब्धि प्राप्त करने के साथ साथ दक्षिण कोरिया इस एशियाड के जरिये एशिया के अन्य देशों व क्षेत्रों के साथ मैत्री बढाना चाहता है ।

जापान एशिया की परंपरागत खेल शक्ति है ।महासभा में भाग लेने वाले जापानी प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख नोया यानागिया ने बताया कि जापान एक जहार सदस्यों से गठित बडा प्रतिनिधि मंडल क्वांग चो भेजेगा ।जापान जूडो ,तैराकी ,जिमनास्टिक्स ,कुश्ती व मैराथन में सफलता पाने की आशा करता है ।उन के विचार में एशियाई खेल के विकास के लिए क्वांग चो एशियाड का बडा महत्व है ।एशिया के विभिन्न देशों व क्षेत्रों को अधिक घनिष्ठ सहयोग करना चाहिए ।उन्होंने कहा ,उस समय एशिया के 45 देशों व क्षेत्रों के प्रतिनिधि मंडल क्वांग चो एशियाड में भाग लेंगे ।यह एशियाड न सिर्फ पारस्पिरक मैत्री बढाएगा , बल्कि एशिया का खेल स्तर उन्तन करने और एशियाई लोगों की शक्ति दिखाने के लिए बडा महत्व रखता है ।मेरी आशा है कि इस में भाग लेने वाले विभिन्न देश व क्षेत्र क्वांग चो एशियाड आयोजन समिति के साथ मिलकर क्वांग एशियाड की सफलता के लिए समान कोशिश करेंगे .

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040