क्या आप को मालूम है कि पेइचिंग आलम्पिक खेल समारोह की समाप्ति के बाद बर्ड्स नेस्ट और वाटर क्यूब जैसे विशेषताओं युक्त आलम्पिक खेलकूद स्थल आज पेइचिंग पर्यटन के बहुचर्चित भू दृश्य बन गये हैं और बहुत से पर्यटक पेइचिंग घूमने आने पर अवश्य ही वहां देखने जाते हैं । आज पेइचिंग आलम्पिक पार्क में आप न सिर्फ आलम्पिक खेलकूद स्थलों की भव्यता को महसूस कर सकते हैं , बल्कि शांतिमय आलम्पिक जंगल पार्क में उल्लासपूर्ण कार्निवाल का मजा भी ले सकते हैं ।
आलम्पिक पार्क पेइचिंग शहर की सेंटर लाइन के उतरी छोर पर अवस्थित है , इस सेंटर लाइन का यह छोर प्राचीन पेइचिंग शहरीय परम्परागत सेंटर लाइन का जारी रूप है और वह चीन के हजारों वर्ष पुराने ऐतिहासिक व सांस्कृतिक जारी रूप भी है । इस क्षेत्र में विश्वविख्यात बर्डस नेस्ट , वाटर क्यूब और राष्ट्रीय स्टेडियम जैसे आलम्पिक प्रतियोगिता स्थलों को छोड़कर एक दुर्लभ शहरी दलदल पार्क यानी आलम्पिक जंगल पार्क भी पाया जाता है । एशिया में सब से विशाल शहरी हरी भरी भू दृश्य के नाम से नामी आलम्पिक जंगल पार्क का क्षेत्रफल कोई 680 हैक्टर बड़ा है और वह य्वान मिंग य्वान और समर पेलेस के कुल क्षेत्रफस से भी अधिक विशाल है । आलम्पिक जंगल पार्क के विशाल गतिविधि विभाग की प्रधान सुश्री सू य्येन ने इस की चर्चा में कहा जंगल पार्क एक बहुत खूब सूरत स्थल है , आज के लोग पर्यटन से मौजमस्त का अलग नया अंदाज मसहूस करने पर ज्यादा जोर लगाते हैं , हमारा आलम्पिक जंगल पार्क पर्यटकों को प्राकृतिक माहौल में वापस लौटने देने का विशेष वातारण उपलब्ध करा सकता है ।
आलम्पिक जंगल पार्क उत्तर व दक्षिण दौनों भागों में बटा हुआ है , इन दोनों भागों को नाना प्रकार वाली वनस्पति से बना पारिस्थितिकि पुल जोड़ता है । पार्क के दक्षिण भाग में मुख्यतः बड़े आकार वाले प्राकृतिक पहाड़ों व जलीय भू दृश्य स्थापित हुए हैं , जबकि उत्तर भाग छोटे आकार वाली सरिताओं , गुफाओं और प्राकृतिक जंगलों से सुसज्जित है और वह पेइचिंग शहरी क्षेत्र का हरित फेफड़ा कहने लायक है । इस जंगल पार्क में यांग शान और औहाई नामक दोनों भू दृश्य सब से उल्लेखनीय हैं । यांग शान इस इस पार्क की प्रमुख चोटी माना जाता है और वह पेइचिंग शहर की सेंटर लाइन पर खड़े चिंग शान पार्क के साथ एक ही लाइन पर नजर आता है ।
औहाई नामक झील इस जंगल की मुख्य झील मानी जाती है , क्योंकि पेइचिंग शहर में झीलों को हाई यानी समुद्र कहा जाता है , इसलिये इस आलम्पिक जंगल पार्क की झील को औहाई कहलाया जाता है , अर्थ है ऊंचा पर्वत और अपार पानी , साथ ही इस का दूसरा अर्थ यह भी है कि आलम्पिक भावना अमर रहेगी और चीनी सांस्कृतिक परम्पराएं प्रदर्शित होंगी ।
सुश्री सू य्येन ने इस का परिचय देते हुए कहा कि पर्यटकों को बिलकुल नया अनुभव लेने देने के लिये आलम्पिक जंगल पार्क ने खाने पीने , रहने और मनोरंजन करने का बंदोबस्त कर दिया है । उन्हों ने कहा पेइचिंग के दौरे पर आने के बाद पर्यटक आलम्पिक स्टेडियमों और रोचक प्रतियोगिताओं को देखने के अलावा आरामतलबी का नया अनुभव भी कर सकते हैं । हम ने स्टेडियमों , होटलों और जंगल पार्क में पर्यटकों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये समुचित बंदोबस्त कर दिये हैं । कोई भी पर्यटक यदि आलम्पिक पार्क के भीतर किसी भी होटल में रहे , तो वह रात में यहां के सभी भू दृश्य देख सकते हैं , क्यों कि यहां के सभी भू दृश्य खुले हुए हैं , साथ ही दिन में दूसरे क्षेत्र के दौरे के बाद जंगल पार्क का आराम से दौरा कर सकते है , विविधतापूर्ण वनस्पति देख सकते हैं या दलदल पार्क घूमने जाते हैं ।
पेइचिंग आलम्पिक पार्क में और एक स्थल भी बहुत आकर्षित है । 50 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल विशाल आलम्पिक पार्क का कार्निवाल आयोजन आगामी अक्तूबर के अंत तक जारी रहेगा । पार्क में कदम रखते ही भीमकाय चक्का , चक्कर काटने वाले काष्ठ घोड़े , पवन चक्र और समुदी डाकू जहाज जैसे नाना प्रकार वाले मनोरंजक संस्थापन नजर आते हैं , बहुत सी लोकप्रिय कार्टुन खिलौने भी बाच बच्चों को आकर्षित कर लेते हैं । पर पार्क के मुख्य गेट के पास खड़ा 45 मीटर ऊंचा गगनचुम्बी भीमकाय चक्का आज के एशिया में सब से बड़ा माना जाता है , इसी चक्का पर खड़ा होकर बर्ड्स नेस्ट और आलम्पिक पार्क का सारा दृश्य साफ साफ देखा जा सकता है । पेइचिंग कार्निवाल आयोजन के जिम्मेदार व्यक्ति य्वान हाई लेइ ने इस का परिचय देते हुए कहा
हमारे आयोजन की विशेषता यह है कि यूरो स्टार कार्निवाल , वार्लड कार्निवाल और रुसी सर्कस एक ही समय में प्रस्तुत किये जाते हैं । वास्तव में कार्निवाल काफी अधिक रोचक हैं , दिन ढलने के बाद जब लालटेन खुलते हैं , तो चारों तरफ चमक दमक दिखाई देता है , ऐसी अलग पहचान वाली हालत में विविधातापूर्ण मधुर संगीतों का लुत्फ लेने के साथ साथ लोग सब परेशानियों को भूल जाते हैं और मौजमस्ती में डूब जाते हैं ।
आलम्पिक पार्क का दौरा करने और उल्लासपूर्ण कार्निवाल में खूब मौज करने के बाद पेइचिंग वासी वांग बडा संतुष्ट हुआ । उस ने अपना अनुभव बताते हुए कहा आज मैं दोस्तों के साथ आलम्पिक पार्क का दौरा करने यहां आया हूं , आलम्पिक पार्क का समूचा बंदोबस्त बहुत बढ़िया है , बाल बच्चों और बुजुर्गों समेत सभी लोगों के लिये अनुकूल है । बुजुर्ग लोग जंगल पार्क में घूमते हुए ताजा हवा खाते हैं , जबकि युवा लोग बर्ड्स नेस्ट के पास कार्निवाल खूब खेलते हैं , यह एक बहुत उत्तेजक खेल है ।
चालू वर्ष की गर्मियों की छुट्टियों के दौरान आलम्पिक पार्क ने पर्यटकों के पसंदीदा पर्यटन मुद्दों का इंतजाम कर दिया है , जिन में बर्ड्स नेस्ट , वाटर क्यूब , राष्ट्रीय स्टेडियम और उल्लासित कार्निवाल जैसे लोकप्रिय भू दृश्य शामिल हैं , ताकि पर्यटक अपने अवकाश के समय मन बहलाने के लिये यहां आ सके । खासकर स्कूली छात्रों के लिये टिकटों के दामों को आधा माफ करने का फैसला भी लिया गया , ताकि छात्र छुट्टियों को बिताने के चलते आलम्पिक वातावरण महसूस भी कर सके ।
आलम्पिक पार्क जाने के लिये यातायात बेहद सुविधाजनक है , पेइचिंग शरह के नम्बर दो रिंग रोड की सेंटर लाइन से प्रस्थान कर कार चलाने 15 मिनट में ही आलम्पिक पार्क तक पहुच सकता है , इस के अतिरिक्त पेइचिंग की अनेक मैट्रो लाइनों के जरिय आलम्पिक पार्क भी पहुच सकता है ।