नये चीन की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ एवं चीन-रुस संबंध की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर चीन स्थित रुसी राजदूत श्री सेर्गेई राजोव ने लेख लिखकर कहा कि हाल में रुस व चीन के संबंधों का विकास सब से अच्छे ऐतिहासित काल में है। बड़े पड़ोसी देश होने के नाते रुस व चीन को रणनीतिक साझेदार संबंधों को निरंतर गहरा करना चाहिए, दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्रस्तुत पीढ़ी दर पीढ़ी मैत्री बनाये रखने और हमेशा ही शत्रुता न रखने के वचन का पालन करना चाहिये , ताकि दुनिया के लिए शांति, आपसी लाभ एवं मैत्रीपूर्ण सहयोग का आदर्श मिसाइल स्थापित किया जा सके ।
ध्यान रहे, 2 अक्तूबर1949 को नये चीन की स्थापना के दूसरे दिन, पूर्व सोवियत संघ यानी रुस ने चीन के साथ राजनयिक संबंधों की स्थापना की घोषणा की। रुस विश्व में चीन लोक गणराज्य को मान्यता देने वाला प्रथम देश है।(श्याओयांग)